कफोटा के लिए ऑक्सीजन रवाना- ddnewsportal.com
कफोटा के लिए ऑक्सीजन रवाना
पांच ऑक्सीजन बेड होंगे शुरू, पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने रवाना की सिलेंडर की गाड़ी।
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के CHC कफोटा में ऑक्सीजन के पांच बेड शुरू करने के लिए प्रशासन ने पांच ऑक्सीजन सिलेंडर की खेप खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर के माध्यम से रवाना कर दी है। गत दिनों खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष एंव शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने एसडीएम कार्यालय पांवटा साहिब में प्रशासन के अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के टीम के साथ बैठक कर कफोटा सीएचसी में पांच ऑक्सीजन बेड़ तैयार करने के आदेश दिये थे। सोमवार को पांवटा साहिब के एसडीएम कार्यालय से लोक निर्माण विभाग की गाड़ी से खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष ने पांच ऑक्सीजन सिलेंडर की खैप रवाना की। इस दौरान एसडीएम विवेक महाजन भी मौजूद रहे। ऑक्सीजन सिलेंडर लेने के लिए
कमरऊ के कानून-गो बंसी राम शर्मा व दुगाना के पटवारी वीरेंद्र कपूर आये थे। इस मौके पर बलदेव तोमर ने कहा कि शिलाई क्षेत्र में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होती जा रही है। शनिवार को कफोटा सीएचसी में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के 69 टैस्ट लिए थे जिसमें से 53 मामलें पॉजिटिव आये है। जिसको देखते हुए कफोटा सीएचसी में पांच बेड़ ऑक्सीजन के तैयार किए गये है। जिसके लिए पांवटा साहिब से पांच ऑक्सीजन सिलेंडर कफोटा के लिए भेजे गए है। आपातकाल स्थिति में लोगों को कफोटा में ही ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध की जायेगी। इस मौके पर एसडीएम विवेक महाजन, अधीक्षक जगदीश अत्री, कानून-गौ दीपक चौधरी, अनिल शर्मा, गौरव पाठक आदि मौजूद रहे।