लोगों को वैक्सीनेशन के लिए करें जागरूक- ddnewsportal.com
लोगों को वैक्सीनेशन के लिए करें जागरूक
प्रधानाचार्य ने एनएसएस स्वयं सेवियों से किया आह्वान
पांवटा साहिब के राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एनएसएस इकाई द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर करना जागरूकता सप्ताह मनाया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीर्घायु प्रसाद किमोठी ने छात्राओं को कोरोना वैक्सीन के बारे में जानकारी दी और उन्होंने बताया कि
वैक्सीन लगाने के क्या फायदे हैं। उन्होंने वॉलिंटियर्स को कहा कि अपने घरों में अपने मां-बाप, अपने पड़ोसी, नाते रिश्तेदारों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करें और जिनकी आयु 45 वर्ष से ऊपर हैं वह कोरोना के लिए वैक्सीन जरूर लगाएं और इसके बारे में लोगों में जो भ्रांतियां हैं उन्हें दूर करें।प्रधानाचार्य ने बताया कि उन्होंने भी स्वयं का टीकाकरण करवा लिया है और सभी को यह टीका लगवाना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्य प्रोग्राम ऑफिसर प्रतिभा पांडे, अधीक्षक काम राज चौहान, सुमति शर्मा, सारिका गुप्ता, मनवीर तथा एनएसएस स्वयंसेवी उपस्थित रहे।