यहां 95 फीसदी रिकवरी रेट........ 16 जून 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

यहां 95 फीसदी रिकवरी रेट........  16 जून 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

यहां 95 फीसदी रिकवरी रेट........

16 जून 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा 

60 गंभीर मरीजों मे से 58 स्वस्थ, दूसरे टीके का समय, विदेश जाना हैं तो, सुरेश भारद्वाज को जिम्मेवारी, आएगा नैनो यूरिया, चली निजी बसें, एक साल मे 100 करोड़ रूपये, शिकारी सलाखों के पीछे और.......कोविड बुलेटिन।

(हिमाचल)

1- जे सी जुनैजा चैरिटेबल अस्पताल मे गंभीर मरीजों की रिकवरी रेट 95 फीसदी।

जे सी जुनैजा फाउंडेशन के तहत पांवटा-नाहन एनएच पर सूरजपुर मे संचालित मेनकाईंड ग्रुप के चैरिटेबल अस्पताल मे कोरोना के गंभीर मरीजों के स्वस्थ होने का एक रिकार्ड कायम हुआ है। यहां पर लगभग 95 फीसदी मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। ये वो मरीज थे जिन्हे कोरोना के साथ साथ अन्य गंभीर बीमारी भी थी और ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। अपने आप मे ये बड़ा रिकार्ड है और यदि प्रदेश के सभी सरकारी कोविड केयर अस्पताल और निजी सेंटर्स का आंकलन किया जाएं तो यह अस्पताल निश्चय ही राज्य मे अव्वल रहेगा। वैसे देश के किसी अस्पताल मे भी इतना बेहतरीन आंकड़ा न रहा होगा।
दरअसल, कोविड की दूसरी लहर के चलते अचानक मामले तेजी से बढ़ने और डेथ रेट बढ़ने पर जिला सिरमौर प्रशासन ने भी निजी अस्पतालों को कोविड केयर अस्पताल के रूप मे चिंहित किया। इसमे पांवटा साहिब का उक्त चैरिटेबल अस्पताल भी शुमार रहा। इस अस्पताल की एक बड़ी खासियत यह रही कि इन्होंने मात्र एक सप्ताह मे 40 आक्सीजन युक्त बेड

का अस्पताल तैयार किया और बिना किसी शुल्क के लोगों का उपचार शुरु किया। इन्होंने प्रति मरीज दी जाने वाली सरकारी मदद भी नही ली और सारा खर्च खुद वहन किया। करीब 32 से 33 दिन चले इस कोविड केयर अस्पताल मे कुल 60 कोरोना पेशेंट भर्ती हुए जिनमें अधिकतर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे जाने वाले थे। इस दौरान इनका मुफ्त इलाज तो किया गया ही साथ ही दवाई, खाना, ऑक्सीजन सभी कुछ अस्पताल प्रबंधन द्वारा उपलब्ध करवाया गया। इस दौरान केवल दो मरीजों की मौत हुई। बाकी सभी स्वस्थ होकर घर लौटे। इतने बेहतरीन परिणाम कैसे रहे ये पूछे जाने पर अस्पताल प्रबंधन से सतीश गोयल ने बताया कि उनके चिकित्सक और स्टाफ़ ने बेहतरीनकाम किया। उन्होंने कहा कि अस्पताल आईसीएमआर के प्रोटोकॉल को तो फोलो करते ही रहे साथ ही उन्होंने होम्योपैथी चिकित्सक डाॅ रोहताश नांगिया की सेवाएं भी ली। उनकी होम्योपैथी दवा भी मरीजों की स्वीकृति पर दी गई। जिसके शानदार परिणाम आए। गंभीर मरीज दो से तीन दिन मे ही ऑक्सीजन सपोर्ट के बिना रहने लगे। बुधवार को मैनकाइंड ग्रुप के निदेशक बीडी त्यागी और चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष द्वारा कोरोना केयर अस्पताल में सेवाएं देने वाली नर्सिंग स्टाफ, डॉक्टर, स्वीपर और हेल्पिंग स्टाफ को लाखों रुपए का इंसेंटिव देकर अपने स्टाफ का मनोबल बढ़ाया। प्रबंधन समीति सदस्य और चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश गोयल ने बताया कि 35 के करीब नर्सिंग स्टाफ 5 डॉक्टर जिनमें एमडी होम्योपैथिक रोहताश नांगिया विशेष तौर पर आमंत्रित रहे। उनके द्वारा 60 के करीब कोरोना वायरस पीड़ितों का इलाज किया गया। खुशी की बात यह है कि 95% लोग जो गंभीर स्थिति में यहां पहुंचे थे वह ठीक होकर अपने परिवारों में लौटे हैं।
वहीं, एमडी होम्योपैथिक डॉ रोहताश नांगिया ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में शायद जैसी जुनेजा ऐसा एकमात्र अस्पताल होगा जहां पर कैजुअल्टी रेट लगभग न के बराबर रहा। जिला सिरमौर में लगभग सभी अस्पतालों में कोरोना दर्जनों मौत हुई है लेकिन जैसी जुनेजा अस्पताल में 40 दिनों में सिर्फ दो लोगों की क्रिटिकल कार्डिएक के कारण मौत हुई। बड़ी बात ये भी है कि इस दौरान सभी चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ जो कोविड अस्पताल मे सेवा देते रहे, उनमे से कोई भी पाॅजिटिव नही हुआ। सभी को होम्योपैथी दवा की खुराकें दी गई थी। 

2- 12 से 16 सप्ताह की समयावधि के अंतराल में लगवाएं दूसरा टीका।

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि राज्य में अब तक 438461 लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 983580 लोगों और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 736647 लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है, जिनमें से 45 वर्ष

से अधिक आयु वर्ग के कुल 70693 लोगों और 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 255966 लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक लगाई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह की सिफारिश के अनुसार राष्ट्रीय कोविड-19 टीकाकरण रणनीति के तहत कोविशिल्ड वैक्सीन की पहली खुराक लगाए जाने के बाद दूसरी खुराक 12-16 सप्ताह के अंतराल पर या 84 दिन के बाद लगाई जानी निर्धारित है। उन्होंने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर के दृष्टिगत आग्रह किया है कि जिन लोगों की दूसरी खुराक का समय हो गया है वह जल्द से जल्द दूसरी खुराक लगवाएं।

3- प्रदेश सरकार द्वारा अटल पेंशन योजना के तहत सह-योगदान।

हिमाचल प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार अटल पेंशन योजना के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, मध्यहान भोजन कार्यकर्ताओं, मनरेगा कार्यकर्ताओं, कृषकों, बागवानी व कृषि श्रमिकों, दुकानदारों आदि सदस्यों को दो हजार रुपये या योगदान का 50 प्रतिशत,

(दोनों में से जो कम हो) सह-योगदान प्रदान कर रही है। इसका उद्देश्य अटल पेंशन योजना के तहत नए सदस्यों को आकर्षित करना और असंगठित क्षेत्र के अधिकांश कामगारों को लाभ सुनिश्चित करना है। राज्य सरकार ने इस योजना को 31 मार्च, 2022 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। सरकार ने मौजूदा पात्र लाभार्थियों और अटल पेंशन योजना के तहत नए पंजीकृत सदस्यों के खातों में सरकार द्वारा दिया जाने वाला सह-योगदान 31 मार्च, 2022 तक जारी रखने का निर्णय भी लिया गया है।

4- विदेश जाना हैं तो लगवा लें वैक्सीन, मिल रही सुविधा।

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि कोविड-19 टीकाकरण के लिए राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह की सिफारिश के अनुसार जो व्यक्ति वास्तविक कारणों जैसे शैक्षणिक प्रयोजन, रोजगार के लिए और टोक्यो ओलम्पिक में भारतीय दल के सदस्य के रूप में अन्तरराष्ट्रीय यात्रा करना चाहते है, वे कोविड टीकाकरण की पहली खुराक लगवाने के 28 दिनों के बाद कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी खुराक लगवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रदेश के सम्बन्धित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोविशिल्ड की दूसरी खुराक लगवाने के लिए अनुमति प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित मुख्य चिकित्सा अधिकारी यह तय करेंगे कि टीकाकरण की पहली खुराक लगवाने के बाद 28 दिन की समयावधि पूरी हो गई है। यदि व्यक्ति पहले से ही विदेश में पढ़ाई कर रहा है और अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए वापस विदेश जाना चाहता है या नौकरी व रोजगार के लिए या फिर टोक्यो ओलम्पिक खेलों में भाग लेने के लिए नामित हुआ है तो वे यह सुविधा प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में जिलों को पहले से ही दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं और जिन लोगों ने कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराक लगवा ली है और उपरोक्त उद्देश्य के लिए 28 दिन बाद दूसरी खुराक लगवानी है, उसके लिए कोविन पार्टल पर टीकाकरण की दूसरी खुराक के लिए पंजीकरण की सुविधा प्रदान की जा रही है। 

5- सुरेश भारद्वाज जुब्बल कोटखाई विधानसभा उप चुनाव प्रभारी।

प्रदेश सरकार के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज को जुब्बल कोटखाई विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है। भाजपा के मुख्य

प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी सह प्रभारी बनाए गए हैं। डॉ. राजीव बिंदल को समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रणधीर शर्मा ने बताया कि भाजपा विधायकों और पिछले विधानसभा के प्रत्याशियों के रिपोर्ट कार्ड पर शाम के सत्र में चर्चा हुई।

6- मुख्यमंत्री को 25 चिकित्सा ग्रेड आॅक्सीजन कन्सन्ट्रेटर किये प्रदान।

एर्नेस्ट एण्ड यंग एलएलपी चण्डीगढ़ के पार्टनर-मार्केट्स एण्ड बिजनेस डवलप्मेंट के पारस अरोड़ा ने कम्पनी की ओर से आज मुख्यमंत्री जय राम

ठाकुर को 25 चिकित्सा ग्रेड आॅक्सीजन कन्सन्ट्रेटर प्रदान किए गये। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस परोपकारी कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि जरूरतमंद लोगों की मदद में यह सहायक सिद्ध होगा। उद्योग आयुक्त हंस राज शर्मा, निदेशक शहरी विकास आबिद हुसैन सादिक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर मौजूद रहे।

7- हिमाचल मे जल्द पंहुचेगी नैनो यूरिया की खेप।

इफ्को के अध्यक्ष बीएस नकई ने कहा कि हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के किसानों के लिए नैनो यूरिया की खेप रवाना कर दी है। पहले चरण में हिमाचल के लिए 15 हजार बोतल भेजी जा रही हैं। यह किसानों को शीघ्र उपलब्ध करा दी जाएंगी। इससे रसायनिक उर्वरकों के उपयोग में कमी आएगी। सरकार को भी सब्सिडी बोझ से 35 हजार करोड़ रुपये की बचत होगी। इफ्को के प्रबंध निदेशक डॉ. उदय शंकर अवस्थी ने कहा कि नैनो यूरिया पर्यावरण हितैषी होने के साथ फसलों के लिए काफी असरदार है। पैदावार की दृष्टि से नैनो यूरिया की आधे लीटर की एक बोतल पारंपरिक यूरिया के एक बैग के बराबर है। कई फसलों पर इसका परीक्षण किया गया है। परिणामों में देखा गया कि फसलों की उपज के साथ उनके पोषण की गुणवत्ता बढ़ाने में भी नैनो यूरिया लाभकारी है। इफ्को नैनो यूरिया की 500 मिली लीटर की एक बोतल अपने खेतों तक आसानी से ले जा सकते हैं। कहा कि नैनो यूरिया (तरल) पहाड़ी और मैदानी दोनों क्षेत्रों में पर्यावरण को बेहतर बनाने में काफी मददगार साबित होगा। पहले चरण में वर्ष 2021-22 के दौरान इफ्को की गुजरात स्थित कलोल इकाई और उत्तर प्रदेश की आंवला और फूलपुर इकाई में भी नैनो यूरिया

8- 100 करोड़ वार्षिक कारोबार करेगा औद्योगिक विकास निगम- बिक्रम सिंह

हिमाचल प्रदेश सरकार के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह का कहना कि हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम का वार्षिक कारोबार 100 करोड़ रूपये करने का लक्ष्य रखा गया है। औद्योगिक विकास निगम के निदेशक मंडल की

बैठक में मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2020-2021 में अनुमानित लाभ 7.48 करोड़ होने की संभावना है। इस वित्त वर्ष में निगम का अनुमानित लाभ 10 से 12 करोड़ और वार्षिक कारोबार लगभग 100 करोड़ किया जाएगा। बैठक मे उन्होंने निगम की गतिविधियाें में विविधता लाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि निगम की टेंडर प्रक्रिया सीपीडब्ल्यूडी के मैनुअल के अनुरूप अपनाई जाएगी। कहा कि निगम के अभियांत्रिकी विंग को और सुदृढ़ किया जाए। परिसंपत्तियों का सदुपयोग करने के लिए बृहद रणनीति तैयार की जाए। प्रो. राम कुमार ने ऊना में लैंड बैंक विकसित करने और निगम की गतिविधियों में नवाचार लाने के लिए सुझाव दिए। अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग राम सुभग सिंह ने निगम ने निर्माणाधीन परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण करने की आवश्यकता है। मंत्री ने बताया कि देश-विदेश की नामी ई-कॉमर्स शापिंग वेबसाइट शीघ्र हिमाचल प्रदेश हस्तशिल्प और हथकरघा निगम के उत्पादों का विक्रय करेगी। जरूरी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इससे प्रदेश के उद्यमियों, कारीगरों और बुनकरों को ऑनलाइन व्यापार के माध्यम से लाभ मिलेगा। 

9- प्रदेश मे निजी बसों के चलने से लोगों को मिली राहत।

हिमाचल प्रदेश में आज से निजी बसें चलने से लोगों को काफी राहत मिली। प्रदेश के कई ग्रामीण क्षेत्र ऐसे हैं जहां सरकारी बसें नाममात्र की है। ऐसे इलाकों मे परिवहनासेवा शुरू होने से जरूरी काम के लिए जाने वालों की दिक्कतें कम हुई। निजी बस ऑपरेटर्स काफी समय से हड़ताल पर थे उन्होंने मुख्यमंत्री व परिवहन से बैठक के बाद हड़ताल खत्म कर दी। निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रदेश महासचिव रमेश कमल ने कहा कि निजी बस ऑपरेटर्स संघ सरकार के द्वारा 30 जून तक 50 प्रतिशत टैक्स माफ करने के निर्णय से संतुष्ट नही था जिसके बाद संघ मांगों को लेकर मुख्यमंत्री परिवहन मंत्री व केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री से मिला। उन्होंने कहा कि सौहार्दपूर्ण तरीके से बातचीत हुई है  और उनकी मांगों को पूरा करने के आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म कर दी गई है फिर भी अगर उनकी मांगों को नहीं माना जाता है तो आगे की रणनीति तय की जाएगी। उधर समन्वय समिति के चेयरमैन मामराज शर्मा ने भी सरकार का उनकी मांगों पर अमल करने के लिए आभार प्रकट किया है और उम्मीद जताई है कि आश्वासन के मुताबिक ऑपरेटर्स को राहत दी जाएगी।


स्थानीय (सिरमौर)

1- तनिष्का मिश्रा का एकल गायन बेहतरीन।

शिक्षा खंड पाँवटा साहिब में गूगल मीट के माध्यम से एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अजोली, बातामंडी, भंगानी, भाटावाली व तारूवाला केन्द्र से कुल 15 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता मे

बच्चों व अभिभावको का उत्साह देखने योग्य था। सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर गीत प्रस्तुत किये। यह अपनी तरह की एक अलग प्रतियोगिता थी जिसे कि google meet apps के माध्यम  से आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल ने बहुत ही सूझ बूझ का परिचय देते हुए निर्णय दिया। 
इस एकल गायन प्रतियोगिता में तनिष्का मिश्रा कक्षा- प्रथम केन्द्र पाठशाला पांवटा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दिव्यांशी चौधरी केन्द्र पाठशाला अजौली ने द्वितीय स्थान, मीनाक्षी केन्द्र पाठशाला पांवटा ने तृतीय, व आरव केन्द्र पाठशाला बातामंडी ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। इन सभी बच्चों, इनके अध्यापकों, व अभिभावकों को बहुत बहुत बधाई। इन सभी बच्चों को 23 तारीख को BRC कार्यालय में ईनाम दिए जाएगें। ये सभी बच्चे, इनके माता पिता व इनके केन्द्रीय मुख्य शिक्षक 23 तारीख को सुबह 11 बजे BRC Office पहुंचें। ताकि इन बच्चों को ईनाम दिए जा सकें। यह जानकारी विकास कश्यप, बीआरसीसी प्राइमरी पांवटा साहिब ने दी। 

2- भाजपा सरकार का जाना तय- अरुण

युवा कांग्रेस टिंम्बी जोन की बैठक यूथ कांग्रेस अध्यक्ष शिलाई अरुण ठाकुर की अध्यक्षता मे संपन हुई। जिसमें सर्वसहमति से टिम्बी जोन का नया अध्यक्ष तपेन्द्र ठाकुर को चुना गया। बैठक मे संगठन के कई अहम मुद्दों पर

बात की गई। इसी बीच यूथ कांग्रेस शिलाई मंडल के अध्यक्ष अरुण ठाकुर ने संगठन को मजबूती के लिए अहम टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए अब एक वर्ष का समय रह गया है इसलिए युवा सक्रिय हो जाएं। वैसे भी भाजपा की जन विरोधी नीतियों से जनता परेशान है और बदलाव के पूरे मूड़ मे हैं। हमे जनता के बीच जाकर भाजपा सरकार की नाकामियां बतानी है।

3- ट्रेनिंग लेकर लगायें इंजीनियरिंग आधारित उद्योग- जीएस चौहान

हिमाचल सरकार द्वारा प्रायोजित राज्य ग्रामीण इंजीनियरिंग आधारित प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न प्रकार के इंजीनियरिंग आधारित उद्योग लगाने का प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु जिला सिरमौर के पात्र युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी

जिला महाप्रबंधक उद्योग सिरमौर ने देते हुए बताया कि प्रशिक्षण के लिए शिक्षित एवं अशिक्षित 16 से 40 वर्ष आयु वर्ग के सामान्य श्रेणी, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं जिला सिरमौर के पिछड़ा क्षेत्र के गरीब युवा अपना नाम पता, आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता (यदि शिक्षित हैं), हिमाचली प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बीपीएल प्रमाण पत्र (यदि है) के साथ दिनांक 20 जून 2021 तक जिला उद्योग केंद्र अथवा प्रसार अधिकारी (उद्योग) खंड विकास कार्यालय में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। इस योजना के तहत चयन हेतु बीपीएल को वरीयता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न प्रकार के इंजीनियरिंग ट्रेड जैसे फर्नीचर मेकिंग, ऑटो मोबाइल रिपेयर, वेल्डिंग, स्टील फैब्रिकेशन, कृषि यंत्र बनाने, ब्लैकस्मिथी, मशीन एवं लेथ वर्क, बांस तथा केन के उत्पाद, कारपेंट्री, इलेक्ट्रिशियन एवं प्लंबिंग वर्क, मिस्त्री, इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स रिपेयर, मोटर बाइंडिंग, कंप्यूटर एडिड डिजाइनिंग, बेकरी प्रोडक्ट्स, ऑटो रिपेयर, टायर पंक्चर, डेंटिंग पेंटिंग, होज़री, ब्यूटी पार्लर, खाद्य प्रसंस्करण, दुग्ध प्रसंस्करण, धातु कला, अल्युमिनियम फेब्रिकेशन, रेफ्रिजरेशन, फ्लेक्स प्रिंटिंग, इको फ्रेंडली बैग मेकिंग, खिलौने बनाने, आर्टिफिशियल ज्वेलरी मेकिंग, हैंडलूम, कैटरिंग एंड सर्विसिंग वर्क आदि में 4 से 12 सप्ताह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक प्रशिक्षु को प्रतिमाह 1500 रूपये की दर से वजीफा दिया जाएगा एवं प्रशिक्षण उपरांत टूल किट खरीदने हेतु 7000 रूपये प्रति प्रशिक्षणार्थी प्रदान किए जाएंगे ताकि युवा प्रशिक्षण के उपरांत अपने कौशल का उन्नयन करके आजीविका कमाने योग्य बन सकें।

4- सिरमौर में 18 जून को टीकाकरण, कल करें स्लाॅट बुक- डॉ पराशर

जिला सिरमौर में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए 18 जून को 25 स्थानों पर टीकाकरण का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए उन्हें 17 जून को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच अपना स्लॉट कोविन पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर बुक करना होगा। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ के के पराशर ने बताया कि 18 जून को धगेडा स्वास्थ्य खंड के तहत डॉ यशवंत सिंह परमार राजकीय महाविद्यालय नाहन और सिविल अस्पताल ददाहू में टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार, राजपुरा स्वास्थ्य खंड के तहत सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरोग बनेड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखुवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भारापुर, स्वास्थ्य उप केंद्र तारूवाला, स्वास्थ्य उप केंद्र मिश्रवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमरउ, स्वास्थ्य उप केंद्र बहराल तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाखना में कोरोना टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पच्छाद स्वास्थ्य खण्ड के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारग, सिविल अस्पताल सराहां, सिविल अस्पताल राजगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटिपतोग, स्वास्थ्य उप केंद्र ढली और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिल्लोग में टीकाकरण किया जाएगा। संगड़ाह स्वास्थ्य खंड के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरिपुरधार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नोहराधार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोकर और स्वास्थ्य उप केंद्र पिपलीघाट में तथा शिलाई स्वास्थ्य खंड के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टिम्बी और सिविल अस्पताल शिलाई में टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पंजीकरण के दौरान इस्तेमाल किए मूल दस्तावेज और अपॉइंटमेंट बुकिंग का एसएमएस टीकाकरण स्थल पर अपने साथ सत्यापन के लिए लेकर जाएं। उन्होंने बताया कि उसी व्यक्ति का टीकाकरण किया जाएगा जिसका ऑनलाइन पंजीकरण के उपरांत स्लॉट बुक होगा।

5- हेल्पलाईन नम्बर 1077 कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बना संजीवनी- उपायुक्त

जिला प्रशासन सिरमौर द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान जिला मुख्यालय नाहन पर स्थापित आपातकालीन संचालन केन्द्र के माध्यम से होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की सहायता हेल्पलाईन

नम्बर 1077 से की जा रही है। लगभग तीन सप्ताह पूर्व शुरू हुई इस हेल्पलाइन नम्बर के माध्यम से 24 घण्टें लोगों को दवाइयों, एंम्बूलेंस, ऑक्सीजन और अन्य आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है। अभी तक इस हेल्पलाईन नम्बर पर लगभग 100 कॉल प्राप्त हुए हैं और सभी को सहायता उपलब्ध करवाई गई है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ने बताया कि कोरोना र्क्फयू के दौरान लोगों को दवाइयों, एंम्बूलेंस और ऑक्सीजन से संबंधित कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था जिसको ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया। इसी कडी में लोगों की समस्याओं के निवारण के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र में प्रभारी, नोडल अधिकारी और चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो रोटेशन आधार पर 24 घण्टें लोगों को सहायता प्रदान कर रहे हैं। जिला राजस्व अधिकारी व प्रभारी जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र नारायण चौहान ने बताया कि हेल्पलाईन नम्बर 1077 पर अब तक होम आईसोलेशन में रह रहे लोगों द्वारा एंबूलेंस उपलब्ध करवाने से संबंधित 6 फोन कॉल आए और उन्हें समय पर एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध करवाई गई। इसके अतिरिक्त, कोरोना संक्रमित लोगों ने हेल्पलाईन पर दवाई से संबंधित जानकारी हेतु 11 फोन कॉल किए जिनका समाधान करते हुए चिकित्सकों द्वारा दवाई से संबंधित परामर्श दिया गया। आक्सीजन की कमी को लेकर दो फोन कॉल प्राप्त हुई जिसके लिए भी उचित परामर्श प्रदान किया गया। कोरोना महामारी से संबंधित अन्य जानकारी को लेकर व ई-पास से संबंधित जानकारी हेतू लोगों ने हेल्पलाईन नम्बर 1077 पर 79 कॉल किए और आवश्यक जानकारी प्राप्त की। अभी तक इस हेल्पलाईन नम्बर पर लगभग 100 कॉल प्राप्त हुए हैं और सभी को सहायता उपलब्ध करवाई गई है।
जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र 1077 में जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा, जिला भाषा अधिकारी कांता नेगी, तहसीलदार निर्वाचन राजेश तोमर व नायब तहसीलदार निर्वाचन गोपी चंद डोगरा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार चिकित्सीय परामर्श हेतू चार चिकित्सा अधिकारी व एक सहायक चिकित्सा अधिकारी रोटेशन आधार पर 24 घण्टे लोगों को अपनी सेवाए उपलब्ध करवा रहे हैं।


क्राइम

6- राज्य पुलिस वन्यजीवों की रक्षा और वन्यजीव अपराधों को रोकने के लिए प्रतिबद्ध- कुंडू

हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि पुलिस राज्य में वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए निरंतर निगरानी और वन्यजीवों से सम्बन्धित अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है। विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि राज्य पुलिस ने जनवरी 2021 से अब

तक कुल 22 लोगों को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। यह लोग जो तेंदुआ, सांबर, कोबरा और छिपकलियां आदि सहित विभिन्न प्रकार के वन्यजीवों की हत्या, तस्करी और उन्हें अवैध रूप से अपने पास रखने के 16 विभिन्न मामलों में शामिल पाए गए हैं। संजय कुंडू ने कहा कि राज्य पुलिस ने 15 जून को सोलन में एक वयस्क तेंदुए की एक और खाल बरामद कर उसे जब्त किया और परवाणू के पास अंतर-राज्यीय बैरियर तक पहुंचने से पहले आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के अनुसार, वह अपने बैग में खाल छुपाकर बैरियर पार करने वाला था। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि 6 जून, 2021 को शिमला पुलिस ने न्यू शिमला की एक दुकान से 3 तेंदुए की खाल, दांत और नाखून बरामद कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस ने इस वर्ष 17 फरवरी को जिला कांगड़ा के देहरा में तेंदुए की तीन खाल भी बरामद की थी।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-