राजपूर और खोड़ोवाला उप-तहसील को कैबिनेट में मंजूरी ddnewsportal.com

राजपूर और खोड़ोवाला उप-तहसील को कैबिनेट में मंजूरी ddnewsportal.com
फाइल फोटो: सुखराम चौधरी, ऊर्जा मंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार।

राजपूर और खोड़ोवाला उप-तहसील को कैबिनेट में मंजूरी 

पांवटा साहिब विधानसभा के लिए खास रही इस बार की भी मंत्रिमंडल की बैठक, जानें क्या क्या मिला...

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की गुरूवार को हुई बैठक पांवटा साहिब विधानसभा के लिए तोहफों की बरसात लेकर आई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा आंजभोज के दौरे के दौरान घोषित दो उपतहसीलों को कैबिनेट में मंजूरी के साथ साथ कईं घोषणाओं को स्वीकृति मिली है। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने आज हुई मंत्रीमंडल की बैठक में पाँवटा विधानसभा क्षेत्र के कामों पर मंत्रीमंडल की स्वीकृति के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पाँवटा साहिब की जनता की और से धन्यवाद किया है। कैबिनेट में जिन घोषणाओं को मंजूरी मिली है उनमे 2 नई उप तहसील, राजपुर और खोडोवाला (दो नायब तहसीलदार सहित कुल 24 पद सृजित), 11 नये पटवार सर्कलो का सृजित

जिसमे देवीनगर, गोंदपुर, छछेती, पातलियों, बाईकुआँ, शमशेरपुर, मानपुरदेवड़ा, खोदरी, मोहकमपुर नवादा, बनौर और डांडा शामिल है। साथ ही 2 नए क्षेत्रीय कानूनगो वृत राजपुर और भाटाँवाली को भी मंजूरी दी गई है (दो कानूनगो,11 पटवारी सहित कुल 26 पद सृजित)। इसके अलावा ग्राम पंचायत बढ़ाना के गाँव कलाथा में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा को भी अमलीजामा पहनाया गया है। इसके लिएआयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी सहित 3 पद सृजित किये गये है। साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखुवाला-२ को 10 बिस्तरों का दर्जा देने के साथ साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर को अप्ग्रेड कर 30 बिस्तरो से बढ़ाकर 50 बिस्तरों का दर्जा दिया गया है। इसके लिए 6 डॉक्टरो सहित 20 पद सृजित किये गये है।