हिमाचल के सीमांत नगर मे सैंकड़ों कौवों की मौत से मचा हडकंप ddnewsportal.com
हिमाचल के सीमांत नगर मे सैंकड़ों कौवों की मौत से मचा हडकंप
पांवटा साहिब के भूपपूर क्षेत्र मे 200 से अधिक पक्षियों की मौत ने बर्ड फ्लू की आशंका को दिया जन्म, टास्क फोर्स दल पंहुचा मौके पर
हिमाचल प्रदेश के सीमांत नगर पांवटा साहिब मे एक साथ सैंकड़ों कौवों की मौत से हडकंप मच गया है। बर्ड फ्लू की आशंका के बीच इस तरह से एक साथ पक्षियों के मरने से स्थानीय लोग चिंतित है और संभावना जता रहे हैं कि हो सकता है कि इन कौवों की मौत बर्ड फ्लू से हुई हो। हालांकि जिलाधीश सिरमौर द्वारा गठित टास्क फोर्स का दल मौके पर पंहुच गया और सैंपल लेकर जांच को भेज दिये है। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के भूपपूर क्षेत्र के एक प्रबुद्ध व जागरूक व्यक्ति शिव सिंह असवाल ने इन कौवों को मरे हुए देखा तो सूचना प्रशासन और मीडिया को दी। जिसके बाद मीडिया और टास्क फोर्स का दल जिसमे वन विभाग और पशुपालन विभाग के अधिकारी
शामिल है, भी मौके पर पंहुचे और पूरी सतर्कता बरतते हुए मरे हुए पक्षियों के सैंपल एकत्रित किये। इस दौरान करीब 200से अधिक की संख्या मे कौवे मृत मिले। फिलहाल मृत कौवों को पास के जंगल मे दफना दिया गया है। माना यह भी जा रहा है कि जंगल के भीतर मृत कौवों की संख्या अधिक हो सकती है। टीम जांच मे जुट गई है। गोर हो कि इससे पहले कांगड़ा जिला मे भी झील पर पक्षी मरे पाए गये जिसके बाद प्रशासन ने उक्त क्षेत्र मे अंडा और चिकन आदि की बिक्री पर रोक लगा दी थी। अब सिरमौर जिले के पांवटा साहिब मे भी बर्ड फ्लू की संभावना बन रही है। इस बारे पशुपालन विभाग के चिकित्सक डाॅ अमित महाजन ने बताया कि सैंकड़ों कौवों की मौत हुई है। सैंपल जांच को भेज दिये गये हैं। बर्ड फ्लू की संभावना से भी इनकार नही किया जा सकता। लोग प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें।