प्रदेश में होना चाहिए स्वर्ण आयोग का गठन- ddnewsportal.com

प्रदेश में होना चाहिए स्वर्ण आयोग का गठन- ddnewsportal.com

प्रदेश में होना चाहिए स्वर्ण आयोग का गठन

सामान्य वर्ग सयुंक्त मंच के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने सरकार से उठाई मांग, बेटियों की योजना को जाति के आधार पर न बांटे सरकार।

सामान्य वर्ग सयुंक्त मंच के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा है कि सरकार को जल्दी ही स्वर्ण आयोग का गठन करना चाहिए। यह बात उन्होंने पांवटा साहिब के आंजभोज के राजपुर हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। इस बैठक में सामान्य वर्ग संयुक्त मोर्चा के जिला अमित गौतम, जिला

अध्यक्षा सीमा चौहान, शहरी अध्यक्ष नाहन अंकित ठाकुर और एडवोकेट अनिल ठाकुर भी मौजूद रहे।  बैठक में रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि स्वर्ण आयोग के गठन का मुद्दा अब घर-घर का मुद्दा बन चुका है। हिमाचल प्रदेश में 70 फीसदी स्वर्ण जाति के लोग हैं। यहां पर स्वर्ण आयोग का गठन होना चाहिए। जिसमें अन्य जाति की तर्ज पर स्वर्ण जाति के लोग भी अपने हक़ के लिए लड़ाई कर सके। रुमित सिंह ने प्रदेश सरकार को साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि प्रदेश सरकार भी मध्य प्रदेश सरकार की तर्ज पर स्वर्ण आयोग के गठन के बारे में घोषणा करें। उन्होंने कहा कि 11 जनवरी को सामान्य वर्ग की कार्यकारिणी एवं देव भूमि क्षेत्रीय सगंठन की कार्यकरिणी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से प्रदेश सरकार को 20 अप्रैल तक 90 दिनों का समय दिया है। उसके पश्चात स्वर्ण जाति के लोग सचिवालय के सामने धरने पर बैठ जाएंगे। इस गठन का मुख्य उद्देश्य हर वर्ग में समानता लाना है। आरक्षण केवल आर्थिक आधार पर होना चाहिए, न की जाति के आधार पर। अनुसूचित जाति के साथ अंतर्जातीय विवाह पर दिए जाने वाले अनुदान राशि को समाप्त किया जाए। छात्रवृतियों से लेकर सरकारी नौकरी तक होने वाले जाति के आधार पर चयन को रोका जाए। सरकारी नोकरी में भी जाति के आधार पर ही पदोन्नति दी जा रही है। इस प्रकार के जातिगत आधार के भेदभाव को समाप्त करना ही स्वर्ण आयोग का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि इस समय यह मुद्दा जन जन का बन चुका हे। इस मुद्दे को हर घर से जोड़ा जाएगा। रूमित सिंह ठाकुर ने बताया कि हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई शगुन योजना को जाति या वर्ग में न बांट कर हिमाचल की हर बेटी

के पक्ष में लागू करना चाहिए ताकि सभी वर्ग की बेटियों को इसका लाभ मिल सके। इस बैठक में शहरी अध्यक्ष नाहन अंकित ठाकुर, जिला महासचिव सिरमौर  सुरेन्द्र ठाकुर, रितिका ठाकुर, मनीषा ठाकुर, एडवोकेट अनिल ठाकुर, क्षेत्रिय सभा के मण्डल अध्यक्ष अमन चौधरी, भैला पंचायत के प्रधान मनीष ठाकुर, राजपुर पंचायत प्रधान अश्वनी कुमार, राजपुर महिला मंडल अध्यक्षा ममता गोयल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।