Paonta Sahib: खालसा स्पोर्ट्स क्लब के इस दिन होंगे चुनाव, अध्यक्ष परमजीत सिंह बंगा बोले... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: खालसा स्पोर्ट्स क्लब के इस दिन होंगे चुनाव, अध्यक्ष परमजीत सिंह बंगा बोले...  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: खालसा स्पोर्ट्स क्लब के इस दिन होंगे चुनाव, अध्यक्ष परमजीत सिंह बंगा बोले...

जिला सिरमौर के पाँवटा साहिब के मशहूर और सबसे पुराने खालसा स्पोर्ट्स क्लब, जो कि 1990 से रजिस्टर्ड क्लब है, के कार्यकारिणी के चुनाव आगामी 1 जून 2025 को शाम 5:00 बजे गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में होने सुनिश्चित हुए हैं। इसकी जानकारी क्लब के अध्यक्ष परमजीत सिंह बंगा ने आज कार्यकारिणी की मीटिंग के बाद दी कि चुनाव के साथ-साथ क्लब में नए सदस्यों को स्थान दिया जाएगा और क्लब का विस्तार भी किया जाएगा। 

उन्होंने यह भी बताया कि यह क्लब खेलकूद के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी हमेशा ऊपर उठ कर आया है। आज हुई क्लब की मीटिंग में यह सब निर्धारित किया गया। मीटिंग के दौरान खालसा क्लब के प्रेसिडेंट परमजीत सिंह बंगा, चरणजीत सिंह जैलदार, गुरजीत सिंह लंबरदार, जसविंदर सिंह बिलिंग, दिलीप कुमार, निखिल चौधरी, रजनीकांत शर्मा, दीदार सिंह, विपुल राठौर और गुरनाम सिंह एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।