सभी ने विकासात्मक सोंच पर लगाई मुहर ddnewsportal.com

सभी ने विकासात्मक सोंच पर लगाई मुहर ddnewsportal.com

सभी ने विकासात्मक सोंच पर लगाई मुहर

पांवटा साहिब मे आयोजित हुई नई नगर परिषद की पहली बैठक, नगर का विकास रहेगा सभी की प्राथमिकता

पांवटा साहिब की नव निर्वाचित नगर परिषद की पहली मासिक बैठक मे सभी पार्षदों ने विकासात्मक सोंच पर मुहर लगाई है। नगर परिषद के सभागार मे आयोजित हुई इस बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्षा निर्मल कौर ने की। जबकि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी विशेष रूप से मौजूद रहे। चेयरपर्सन निर्मल कौर ने कहा कि पांवटा साहिब के विकास को लेकर सभी पार्षदों का सहयोग मिलना जरूरी है ताकि  सभी 13 वार्डों का विकास

किया जा सके। उन्होंने कहा कि इस पहली बैठक में नगर के सभी पार्षदों ने उनके साथ सहमति जताते हुए विकासात्मक सोच का परिचय दिया है। बैठक में वर्ष 2021-22 का प्रस्तावित बजट पेश किया गया जिस पर गहन चर्चा के उपरांत इस बजट को पारित किया गया। बैठक में मुख्य मुद्दे नगर परिषद में घर-घर से गीला तथा सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्रित करने की योजना को पूर्णरूप से लागू करने बारे सहमति बनाई गई। इसके इलावा नगर में स्ट्रीट लाईटों की व्यवस्था को सुचारू करने और नई स्ट्रीट लाइट लगाने पर चर्चा हुई

तथा सीवरेज के कार्य को रफ्तार देने बारे सरकार से वार्ता पर सहमति बनाई गई। वहीं पार्क के सौंदर्यकरण को लेकर भी चर्चा कि गई। इस दौरान बैठक में सभी पार्षदों ने नगर में रुके हुए विकास कार्यो को करने तथा उनकी गुणवत्ता का ध्यान रखने पर चर्चा की। इस दौरान सभी नुमाइंदों ने सकारात्मक दृष्टि से कार्य करने की बात कही और कहा कि सरकार की नीतियों का जनता को पूरा लाभ मिल सके तथा नगर का संपूर्ण विकास हो, इसे लेकर उनके द्वारा

पूरा सहयोग रहेगा तथा नगर के सभी विकास कार्य प्राथमिकता के तौर पर करवाए जाएंगे। इस दौरान ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने भी नगर परिषद द्वारा विकास कार्यो को आगे बढ़ाने के लिए हर सम्भव सहयोग देने की बात कही। उन्होंने कहा पांवटा के विकास कार्यो को लेकर उनकी जहां भी मदद की जरूरत होगी वह हर मदद के लिये तैयार मिलेंगे। इस मौके पर सभी नव निर्वाचित पार्षद सहित कार्यकारी अधिकारी एसएस नेगी, जेई ललित गोयल, बारूराम शर्मा, सफाई प्रयवेक्षक सुशील कुमार, मधुकर शर्मा, राजीव वर्मा आदि भी रहे।