मंहगाई भत्ता बहाल न करना अन्यायपूर्ण ddnewsportal.com
मंहगाई भत्ता बहाल न करना अन्यायपूर्ण
पीटीएफ पांवटा ने जताया रोश, शिक्षा के लिए सबसे अधिक बजट के प्रावधान का किया स्वागत
पीटीएफ पांवटा साहिब ने जहां शिक्षा के लिए सबसे अधिक बजट के प्रावधान का स्वागत किया हैं वहीं लाखों कर्मचारियों के लिए मंहगाई भत्ता जारी न करने पर खेद भी प्रकट किया है। पांवटा साहिब मे जारी प्रेस बयान
में पीटीएफ पांवटा साहिब के प्रधान पूर्ण तोमर और अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार द्वारा 2021-22 हेतु पारित बजट में शिक्षा के लिए सबसे अधिक 8024 करोड रूपए बजट का प्रावधान सराहनीय एवं स्वागत योग्य है। ज्ञानोदय क्लस्टर उत्कृष्ट विद्यालय का प्रावधान गुणवत्ता शिक्षा हेतु महत्वपूर्ण कदम है। खिलाड़ियों के लिए डाइट मनी को दुगना करना भी युवा
शक्ति को उत्साहित करने के लिए अच्छा प्रयास है। यह बजट जहां एक और अस्थाई सरकारी कर्मचारियों के लिए एक सौगात बनकर आया है वहीं दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश के लाखों नियमित सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बहाल न करके जयराम सरकार ने अन्याय किया है। प्रदेश के लाखों कर्मचारी मंहगाई भत्ता बहाल करने की आस इस बजट से लगाए बैठे थे लेकिन ऐसा नही हुआ। जिससे कर्मचारी हताश है।