शिलाई मे कोविड केयर सेंटर बनाने की उठी मांग- ddnewsportal.com

शिलाई मे कोविड केयर सेंटर बनाने की उठी मांग- ddnewsportal.com

शिलाई मे कोविड केयर सेंटर बनाने की उठी मांग

चूडेश्वर सेवा समिति इकाई शिलाई ने एसडीएम से मुलाकात कर सेवा जल्द शुरू करने का किया आग्रह।

कार्तिक तोमर-शिलाई

चूड़ेश्वर सेवा सिमिति इकाई शिलाई ने उमण्डलधिकारी से मुलाकात कर कोविड केयर सेंटर बनाने की मांग की है। इस दौरान समिति के दर्जनों सदस्य मौजूद रहे। चूड़ेश्वर सेवा सिमिति अध्यक्ष सूरत चौहान, महा सचिव रमेश नेगी, कोषाध्यक्ष बलबीर शर्मा, केंद्रीय कार्यकारणी सचिव ग्यार सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया की उपमंडल शिलाई प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रो में आता है। इसलिए यहाँ समस्याओं के अंबार लगे हैं। स्वस्थ्य सुविधाओं का उचित लाभ लेने के लिए क्षेत्र के लोगो को 150 से 200 किमी दूर हायर सेंटर जाना पड़ता है। कोरोना संक्रमण की पाबन्दियों के बाबजूद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण

को लेकर दहशत का माहौल है। आये दिन दर्जनों व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण के लक्षण नजर आ रहे है। कोरोना संक्रमण पोजेटिव व्यक्तियों का आंकड़ा निरन्तर बढ़ता जा रहा है और शिलाई अस्पताल में केवल कागजी सुविधाएं स्थापित है। इसलिए उपमंडलाधिकारी के समक्ष शिलाई में कोविड केयर सेंटर बनाने की मांग की गई है। उम्मीद है कि प्रशाशनिक अधिकारियों सहित सरकार क्षेत्र की ज्वलन्त समस्याओं को प्राथमिकता देगी तथा लोगों के लिए शिलाई में कोविड केयर सेंटर की सुविधा उपलब्ध करवाएगी। समीति ने प्रशासन को हरसंभव सहयोग देने का भी आश्वासन दिया है। वहीं एसडीएम सुरेश सिंघा ने समीति को आश्वस्त किया कि इस दिशा मे जल्द उचित कदम उठाये जायेंगे।