व्यापारी वर्ग मेले के विरोध मे- नगर परिषद करवा रही आयोजन ddnewsportal.com

व्यापारी वर्ग मेले के विरोध मे- नगर परिषद करवा रही आयोजन ddnewsportal.com

व्यापारी वर्ग मेले के विरोध मे

कोरोना काल में नही होना चाहिए होली मेला, प्रशासन को चेतावनी; मेले के बाद हालात बिगड़े तो नही करेंगे बाजार बंद, नगर परिषद ने लिया मेले का आयोजन करने का निर्णय

पांवटा साहिब का व्यापारो वर्ग होली मेले के आयोजन के विरोध मे उतर आया है। 40 के करीब व्यापारियों ने तहसीलदार पांवटा साहिब को हस्ताक्षर कर ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन मे उन्होंने कहा कि अगर मेला आयोजन के बाद कोरोना वायरस के मामले बढ़ते हैं तो व्यापारी वर्ग बाजार बंद नहीं करेंगे। हरीश, गग्गू नारंग, सोनू गोयल, विनोद कुमार, उमेश थापा, मोहन आदि ने कहा कि पहले ही पिछले वर्ष कोरोना वायरस के कारण व्यापार अब तक बुरी स्थिति में है। अब जब हालात सामान्य हो रहे हैं तो एक बार फिर पांवटा साहिब पर कोरोना वायरस का खतरा बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि

मेला आयोजन के बाद स्थिति बिगड़ती है और कोरोना वायरस के मामले बढ़ते हैं तो व्यापारी वर्ग बाजार बंद नहीं करेगा। उधर इस बारे में नायाब तहसीलदार इंद्र सिंह ने बताया कि व्यापारियों के एक मंडल ने होला मोहल्ला आयोजन न किए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा है। 
उधर, इससे पहले नगर परिषद की बैठक हुई जिसमे होली मेला करवाये जाने का निर्णय लिया गया। कहा गया कि मेला आयोजित होगा। लेकिन सांस्कृतिक कार्यक्रम और कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित नही की जाएगी। बाकी बाहर से झूले और व्यापारी आ सकते हैं लेकिन कोविड प्रोटोकॉल को फोलो करना पड़ेगा। हालांकि बैठक मे ही कुछ पार्षद मेला न करवाने के पक्ष

मे रहे। लेकिन बहुमत मेला करवाने के पक्ष मे रहा। इस दौरान चेयरपर्सन निर्मल कौर ने बताया कि बैठक मे निर्णय हुआ है कि कोरोना के पूरे प्रोटोकॉल को ध्यान मे रखते हुए मेले का आयोजन किया जाएगा। क्योंकि इस मेले से लोगों की भावनाएं जुड़ी है और धार्मिक इतिहास भी है इसलिए नगर परिषद मेले का आयोजन कर रही है। वहीं वार्ड नंबर-8 के पार्षद डाॅ रोहताश नांगिया ने कहा कि कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगा हैं। और  ऐसे मे झूले लगाना और बाहर से व्यापारी बुलाना खतरे से खाली नही है। यदि कोरोना के चलते स्थिति बिगड़ती है तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा।