फिर युवा नही रहेंगे काबू में.......  20 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

फिर युवा नही रहेंगे काबू में.......   20 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

फिर युवा नही रहेंगे काबू में....... 

20 फरवरी 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा

CM को एक-दो दिन में छुट्टी 
15 तक सवर्ण आयोग नहीं तो आंदोलन 
पीएचडी करने को 1.20 लाख रूपये
जनता के इरादे साफ: राणा 
12 घंटे मे बिक गये सस्ते टिकट 
हाटी बोले; अब नहीं चलेंगे आश्वासन
सिरमौर- शराब की फैक्ट्री सीज
सोलन: किसका पंजा लेकर दौड़ा कुत्ता 
भूतपूर्व सेनिक संगठन का कार्यक्रम 

सिरमौर में आज 08 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
 

(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)


1- हाटी महामंथन- अब नही चलेंगे आश्वासन, चाहिए निर्णय।

पांवटा साहिब में आज केंद्रीय हाटी समिति और सभी उपसमितियों के पदाधिकारियों की एक अहम् बैठक आयोजित हुई जिसमे स्पष्ट किया गया कि हाटी जनजातीय दर्जा की मांग पर अब आश्वासन नही चलेंगे बल्कि निर्णय चाहिए। इस बैठक में शिलाई मे 26 फरवरी को होने जा रही महाखुमली को लेकर भी रणनीति बनी और उसके बाद के आगामी स्टेप उठाने पर भी विस्तार से चर्चा हुई। साथ ही इस बैठक में एक हाई पावर कमेटी का गठन भी किया गया है। इस कमेटी में केंद्रीय कार्यकारिणी के साथ साथ सभी यूनिटों से दो दो पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। बैठक के दौरान युवाओं का सरकार, नेताओं, विशेषकर सांसद सुरेश कश्यप के प्रति रोश स्पष्ट दिखाई दिया। बैठक के बाद केंद्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष डॉ. अमीचंद कमल ने कहा कि गिरिपार के हाटी जनजातीय क्षेत्र की मांग के मुद्दे पर कागजी कार्यवाही पूरी हो चुकी है। हक़ की लड़ाई का ये मुद्दा 144  ग्राम पंचायत की 3 लाख जनता के हक़ से जुड़ा हुआ हैं। अब, गिरिपार के हर घर हर चूल्हे से उठने वाली चिंगारी ज्वाला का रूप चुकी हैं। दशकों से चल रहे इस मुद्दे के आंदोलन की अलख विधानसभा से लेकर दिल्ली संसद तक

पहुंचेगी। केंद्रीय समिति के महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री ने कहा कि अब सभी औपचारिकताओं को पूरा कर दिया है। जनप्रतिनिधियों को मुद्दे को लेकर ओर गंभीर होने होगा। अपना मत व मंशा साफ करें। क्षेत्र के युवा अब उग्र हो रहे हैं, हर ब्लॉक, उपमंडल से लेकर विधानसभा घेराव तक पर भी बैठक में विचार मंथन किया गया है। बैठक में 26 फरवरी को शिलाई में व उसके बाद पझोता में होने वाली खुमली व आगामी रणनीति पर विचार मंथन हुआ। इनमें सांसद, विधायक व पूर्व विधायक को भी आमंत्रित किया जाएगा।
वहीं, पांवटा ईकाई अध्यक्ष ओपी चौहान सहित हरिराम शास्त्री, जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा व शिमला में युवाओं को हाटी समीति से जोड़ने और अन्य कार्य मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले युवा प्रदीप सिंगटा ने कहा कि हाटी मुद्दे पर कागजी कार्यवाही पूरी हो चुकी है। अब बहुत हुआ, अब हाटी मुद्दे का झंडा व डंडा दिल्ली तक पहुंचेगा। आंदोलन में महिला शक्ति अग्रणी रहेगी। आंदोलन की रुपरेखा बन गई है। हरिराम शास्त्री ने दो टूक कहा कि अब ऐसे नेताओं को क्षेत्र में घुसने नही दिया जाएगा, जो हाटी मुद्दे को लेकर

पूर्ण रूप से साथ ही नही हैं। किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दे, किसी भी वर्ग व जाति का कोई भी हक़ नही मारा जाएगा। 
इससे पहले, बैठक में सांसद सुरेश कश्यप के ढुलमुल रवैये से युवा खासे नजर आए। कहा गया कि 6 माह के भीतर कोई ठोस परिणाम नही आये तो हर राजनीतिक पार्टी से तकरार रहेगी। इस मुद्दे को लेकर कोई भी जाति नही व पार्टी नही, केवल सब मिलकर हाटी हैं। वक्ताओ ने कहा कि हमारे देवता शिरगुल व पीर महाराज एक साथ मिलकर हाटी की असली लड़ाई लडेंगे। हर महिला व युवा तक हाटी मुद्दे की जानकारी व हर घर हर चूल्हे तक आंदोलन की अलख पहुंचेगी। इस मौके पर पर जय प्रकाश चौहान, वेद प्रकाश ठाकुर, जगत चौहान, ओपी चौहान, हरिराम शास्त्री, प्रदीप सिंगटा, सुरेंद्र हिंदुस्तानी, मामराज शर्मा, केदार सिंह ठाकुर, रमेश वर्मा, रमेश नेगी, लायक राम , शिवानन्द शर्मा, प्रताप तोमर, श्याम, वीरेंद्र ठाकुर, अतर सिंह, गुमान वर्मा, देवेन्द्र वर्मा व जगत तोमर आदि मौजूद रहे।

2- भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र का स्थापना दिवस की धूम।

भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र द्वारा पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर समाज सेवक व उद्यमी नरेन्द्र पाल सिंह सहोता, विशिष्ट अतिथि के रूप में समाज सेवक व निदेशक रॉयल कॉलेज विकासनगर शिव कुमार व उद्यमी अरुण गोयल, बतौर सम्मानित अतिथि बी एस सैनी, निदेशक, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल व देविंदर साहनी, प्रधानाचार्य, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल व शरद कुमार, निदेशक रॉयल कॉलेज विकासनगर के अलावा मीडिया के सम्मानित सदस्यों

ने शिरकत की। पूरे क्षेत्र की वीरनारियां व पूर्व सेनिक परिवार सहित उपस्थित रहे। सर्वप्रथम उपस्थित सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह की विधिवत शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों को सम्मानित किया गया। संगठन के सचिव नरेंद्र सिंह ठुंडू ने संगठन द्वारा पूर्व में किए गए कार्यों तथा भविष्य के कार्य की रूपरेखा पर वक्तव्य पेश किया तदोपरांत वीरनारियों का तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सम्मान किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने नम आंखों से उनके चहेतों द्वारा दिए गए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान को याद किया गया। कर्नल नरेश चौहान और कर्नल जगत सिंह चौहान ने संगठन को 5100 रूपये देने की घोषणा की। अतिविशिष्ट अतिथि शिवकुमार ने सेनिक परिवार और समाज सेवा के लिए संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए उनकी जमकर सराहना की। अति विशिष्ट अतिथि अरुण

गोयल ने संगठन की लग्न और मेहनत की जमकर तारीफ की। साथ में संगठन के के लिए एक लाख रुपये की अनुदान राशि घोषित की। मुख्यअतिथि नरेंद्र पाल सिंह सहोता ने संगठन की पी-केप (टोपी) का विमोचन किया। उसके उपरांत संगठन की कार्यकारिणी को उनके द्वारा किए गए अनुसरणीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। साथ में संगठन के के लिए 1 लाख रुपये की अनुदान राशि घोषित की। मुख्य अतिथि नरेंद्र पाल सिंह सहोता ने वीरनारियों, सेनिक हितों तथा जन सेवा के कार्यों के लिए संगठन द्वारा किए जा रहे कार्यों  के लिए उनकी जमकर तारीफ की और विश्वास दिलाया कि हम सब मिलकर इन सभी जरूरी कार्यों को पूरा करेंगे। उसके बाद उन्होंने ठाकुर रघुवीर सिंह द्वारा सेना को समर्पित उनका नया गाना "*बल्ले बल्ले मेरी इंडियन आर्मी*" का टीजर लांच किया। फिर मुख्य

आकर्षण के रूप में मशहूर गायक ठाकुर रघुवीर सिंह ठाकुर अपनी पूरी टीम के साथ प्रस्तुति दी। उन्होंने हिंदी, पंजाबी, सूफी व पहाड़ी गाने गाकर उपस्थित लोगों की वाह वाही लूटी। उनके गाने "मेरा है सिरमौरो बड़ा प्यारा" पर लोगों ने जमकर नाटी लगाई। इसके अलावा ठाकुर प्रकाश सुनाई ने भी हारुलें गाकर संमा बांधा। इस कार्यक्रम में अतिथियों के अलावा भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र से मुख्य रूप से संगठन की कौर कमेटी से संरक्षक डॉ. एसपी खेड़ा, करनैल सिंह, हरदेश बत्रा, जीवन सिंह, अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, सचिव नरेन्द्र ठुंडू, सह सचिव मोहन सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष तरुण गुरंग, सह-कोषाध्यक्ष तिलक राज, मीडिया प्रभारी स्वर्णजीत, दिनेश कुमार व सुखविंदर तथा सभी पूर्वसैनिक परिवार एवं वीरनारियां और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

3- जरूरतमंद लोगों के मददगार को नवयुवक मंडल का सम्मान। 

समाज में बेहतरीन कार्य करने के लिए नवयुवक मण्डल एकता की जंग ने मजदूर नेता एवं भगानी जोन कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान को सम्मानित किया है। क्लब ने उन्हे शाॅल और मोमेंटो देकर समानित किया। क्लब स्योंजोक मोहबत अली ने कहा कि प्रदीप चौहान गरीबों मजदूरों की आवाज प्रशासन तक पहुंचाते है और गरीबों की मदद करते है। उनका समाज के लिए बेहतरीन कार्य करने के लिए क्लब की ओर से उनको सम्मान दिया जा रहा है,

ताकि वो निरंतर समाज की सेवा करते रहे। इस मौके क्लब प्रधान मासूम अली, सचिव रफीक अहमद, उपाध्यक्ष जावेद अली, खुर्शीद अली, फिरोज खान, सहबाज, इनाम अली, साहिब,आसिफ, समर आदि युवा मौजूद रहे। गोर हो कि मजदूर नेता प्रदीप चौहान जहाँ कामगारों के हक के लिए आवाज बुलंद करते हैं वहीं गरीब व जरूरतमंद लोगों की मदद को हमेशा आगे आते हैं। राशन वितरण की बात हो चाहे लोगों को बारिश से बचाने के लिए उनके घरों पर तिरपाल बांटना या किसी की बीमारी मे मदद करना। प्रदीप चौहान हमेशा खड़े रहते हैं। 

4- राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में कल इन 03 स्थानों पर लगाया जाएगा बूस्टर डोज, कोविड टीकाकरण यहाँ...

खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड ड़ॉ. अजय देओल ने जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों के लिए 21 फरवरी 2022 को 03 स्थानों पर इस महामारी से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि 15 से 18 आयु वर्ग के लिए भी 21 फरवरी 2022 को 03 स्थानों पर कॉविड -19  टीकाकरण आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नागरिकों व गंभीर बीमारी ग्रस्त व्यक्तियों जिनकी दूसरी डोज को नौ माह हो चुके हो, वह व्यक्ति बूस्टर डोज लगवाने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी

2022 को  राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, उप स्वास्थ्य केंद्र कांडो भैला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडियों में कॉविड -19 से बचाव हेतु बूस्टर डोज लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के लिए लाभार्थियों को कॉविड -19 टीकाकरण की दूसरी डोज के समय उपयोग किए गए मोबाइल नंबर व फोटो युक्त पहचान पत्र टीकाकरण  स्थल पर लाना अनिवर्य होगा। उन्होंने बताया 21 फरवरी 2022  को 15 से 18 आयु वर्ग के लिए राजकीय उच्च पाठशाला काँसर, एम सी एच पावटा साहिब, जे पी एस रामपुर घाट में कॉविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी  तथा बाहर से आए प्रवासी यहाँ टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।

5- सिरमौर- पांवटा साहिब में शराब की फैक्ट्री सीज।

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में शराब की फैक्ट्री सीज की गई है। यह कार्रवाई राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने की है। दरअसल, प्रदेश में जहरीली शराब के मामले सामने आने के बाद से विभाग की अवैध शराब के कारोबारियों पर लगातार कारवाई जारी है। विभाग ने इसी की निरंतरता में सिरमौर ज़िले में भी बड़ी कारवाई को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक कुछ समय से विभाग द्वारा सिरमौर ज़िले के नारीवाला, पांवटा साहिब स्तिथ शराब की एक फ़ैक्टरी द्वारा की गई अनियमिताओं की जाँच की जा रही थी। इस उच्च स्तरीय जाँच में शराब बनाने, इसके रख-रख़ाव और ढुलाई से जुड़ी अनियमिताएँ और ख़ामियाँ पाई गई। यह भी पाया गया की उक्त कम्पनी ने शराब की लगभग 900 पेटियों की बिना किसी वैध परमिट के ढुलाई की। इसके अतिरिक्त यह भी पाया गया कि उक्त कम्पनी द्वारा लाइसेंस के नियम

एवं शर्तों की बार-बार उल्लंघना की है और इससे पहले भी भारी जुर्माना/दंडात्मक कार्रवाई हुई है। इस उच्च स्तरीय जाँच में शराब बनाने, इसके रख-रख़ाव और ढुलाई से जुड़ी अनियमिताएँ और ख़ामियाँ पाई गई। यह भी पाया गया की उक्त beverages कम्पनी ने शराब की लगभग 900 पेटियों की बिना किसी वैध परमिट के ढुलाई की। इसके अतिरिक्त यह भी पाया गया कि उक्त कम्पनी द्वारा लाइसेंस के नियम एवं शर्तों की बार-बार उल्लंघना की है और इससे पहले भी भारी जुर्माना/दंडात्मक कार्रवाई हुई है। इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए कमिशनर, राज्य कर एवं आबकारी, यूनुस ने उक्त शराब की फ़ैक्टरी का लाइसेंस कैंसल कर दिया है। इस फ़ैक्टरी को सील करने के भी आदेश दे दिए हैं। यह कारवाई HP Excise Act, Distillaries rules और HP bonded warehouse rules के तहत की गई है।

(हिमाचल)

1- CM Health Bulletin- मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट सामान्य।

हिमाचल प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में

नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए भर्ती हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य संबंधी सभी रिपोर्ट सामान्य हैं और वे संस्थान के वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी में हैं तथा एक या दो दिनों के भीतर उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी।

2- 15 तक सवर्ण आयोग नही तो 16 से आंदोलन।

यदि सरकार ने 15 मार्च तक सवर्ण आयोग का गठन नहीं किया तो 16 मार्च से आंदोलन शुरू किया जाएगा। इसका जवाब देने के लिए मुख्यमंत्री को स्वयं आना पड़ेगा। यह बात देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रुमित ठाकुर ने कही है। उन्होंने कहा कि सवर्ण समाज के 68 लाख लोगों के लिए यह आंदोलन होगा। इसकी जिम्मेदार पूरी तरह से सरकार की होगी। आंदोलन के माध्यम से सरकार को आक्रोश झेलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शिमला के आईएसबीटी चौक के समीप रात 12 बजे से आंदोलन शुरू होगा और राजधानी को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। प्रदेश में अगर सवर्ण आयोग का गठन नहीं हो रहा है तो इसे दिसंबर पार्ट टू और थ्री बनाने में लोगों को कोई समय नहीं लगेगा। रुमित ने कहा कि 10 दिसंबर को प्रदेश में सवर्ण समाज ने इतिहास रचा था। विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री जयराम

ठाकुर ने वादा किया था कि बजट सत्र में सवर्ण आयोग को लागू करेंगे। आगामी दिनों में सत्र शुरू होने वाला है, लेकिन अभी तक आयोग के गठन का कोई प्रारूप तैयार नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री और मंत्री सवर्ण समाज की आवाज दबाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। झूठे मुकदमे दर्ज करवाकर सवर्ण संगठन के प्रदेशाध्यक्ष को अंदर किया गया। एक को अंदर करने से कोई फायदा नहीं है। अभी तक दस मामले संगठन के लोगों पर दर्ज हुए हैं। इस मौके पर सवर्ण संगठन के प्रदेशाध्यक्ष मदन ठाकुर, उपाध्यक्ष हरी सिंह ठाकुर, शुशांक ठाकुर, विश्वजीत और अन्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान रुमित ने यह भी कहा कि आयोग के गठन को लेकर कोई परेशानी आ रही है तो मुख्यमंत्री पंजाब और मध्यप्रदेश से शिक्षा लें। जहां 15 दिन में आयोग का गठन होता है। अगर राजनीति से कोई व्यक्ति कमेटी में डाला जाता है तो वे इसका भी विरोध करेंगे।

3- मजदूर के बच्चे को पीएचडी की पढ़ाई के लिए एक लाख बीस हजार रूपये: राकेश शर्मा 

हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ. राकेश शर्मा बबली ने कहा कि सरकार ने कामगारों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। बोर्ड के पास पंजीकृत मजदूरों के बच्चों को पहली कक्षा से पीएचडी तक पढ़ाई करने का प्रबंध किया गया है। देशभर में ऐसा अभी तक किसी भी बोर्ड ने नहीं किया है। बद्दी पहुंचे डॉ. राकेश बबली शर्मा ने बताया कि उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद उन्होंने कामगारों के हित के लिए एक दर्जन से ज्यादा योजनाएं मुख्यमंत्री के समक्ष रखी थीं। इनकी मंजूरी सरकार ने कैबिनेट में दी है। जल्द एक दर्जन से ज्यादा और

योजनाएं बनाकर सरकार के समक्ष रखी जाएंगी। डॉ. राकेश शर्मा बबली ने कहा कि कामगार कल्याण बोर्ड के पास पंजीकृत होने के लिए किसी भी कामगार को 90 दिन कार्य करने का प्रमाण पत्र अनिवार्य है। इसके बाद संबंधित मजदूर बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण करवा सकता है। पंजीकृत मजदूर को 15 तरह की सुविधाएं मिलेंगी इसके तहत मजदूर के बच्चे को पीएचडी की पढ़ाई के लिए एक लाख बीस हजार, दो बच्चों की शादी के लिए 51- 51 हजार, विकलांगता पेंशन के अलावा बेटी के जन्म पर उसके नाम पर 51 हजार रुपये की एफडी करवाई जा रही है। मजदूर के बच्चे को पढ़ाई के दौरान हॉस्टल खर्च के रूप में भी 20 हजार अतिरिक्त दिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी बोर्ड एक लाख पचास हजार रुपये पात्र व्यक्ति को दिए जाएंगे।

4- उपचुनाव मे जनता ने साफ किये इरादे: राणा

हमीरपुर के सुजानपुर के चमियाणा मैदान में आयोजित हुए युवा सम्मेलन में कांग्रेस सोशल मीडिया के चयेरमैन अभिषेक राणा ने युवाओं संबोधन देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता हाल ही में संपन्न हुए उपचुनावों में अपने इरादे साफ कर चुकी है। उपचुनावों में 4 सीटों पर मिली करारी हार ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश की जनता के मनों में बीजेपी की भ्रष्ट, नाकाम व झूठी सरकार के प्रति भारी गुस्सा उबाल मार रहा है। महंगाई, बेरोजगारी से जनता दुखी है। स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं हाल-बेहाल हैं। प्रदेश के तमाम सरकारी अस्पताल व मेडिकल कॉलेज रैफरल अड्डे बनकर रह गए हैं। अभिषेक ने

बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी आए दिन मंचों से बयान दागती है कि कांग्रेस ने 70 साल में कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस सवाल को खड़ा करने से पहले जनता को यह जवाब दे कि अगर कांग्रेस ने 70 सालों में कुछ नहीं किया है तो बीजेपी आज जिन सरकारी संपत्तियों-परिसंपत्तियों व उपक्रमों को धड़ाधड़ बेच रही है। उन संपत्तियों को बीजेपी दहेज में लेकर नहीं आई थी। यह तमाम संपत्तियां कांग्रेस की 70 सालों की मेहनत का परिणाम व प्रमाण हैं, जिनको आज बीजेपी बेचने में लगी है। झूठे राष्ट्रवाद के नाम पर देश में पूंजीवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसकी असलीयत अब आम आदमी समझ चुका है व सही वक्त का इंतजार कर रहा है ताकि बीजेपी को मतों से मात देकर चलता किया जा सके।

5- धर्मशाला टी-20: सस्ते टिकट करीब 12 घंटे में ही बिके।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी को भारत-श्रीलंका टीम के मध्य होने वाले टी-20 मैच के सस्ते टिकट करीब 12 घंटे में ही बिक गए। रात 12 बजे तक 750 रुपये के टिकट वाला ईस्ट स्टैंड बुक हो चुका था। दोपहर करीब 10 बजे तक दूसरे स्टैंड को भी बिक्री के लिए बंद कर दिया गया। भारत-श्रीलंका के बीच दोनों टी-20 मैचों के लिए एचपीसीए प्रबंधन ने दो स्टैंड सस्ते टिकटों को बिक्री के लिए खोले थे। जानकारी के मुताबिक पेटीएम पर शनिवार शाम करीब छह बजे भारत-श्रीलंका टी-20 मैचों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हुई। रात करीब 12 बजे तक 750 रुपये

की सस्ते टिकटों का ईस्ट स्टैंड बुक हो गया। सस्ते टिकटों की बिक्री के लिए रखे गए वेस्ट स्टैंड पर बिक्री होती रही। सुबह करीब 10 बजे तक इस स्टैंड पर भी टिकटों की बिक्री बंद हो गई। दूसरी ओर, 1000 रुपये से अधिक मूल्य के टिकट अभी भी पेटीएम पर ऑनलाइन बिक रहे हैं। 
पेटीएम पर अभी भी 1000 रुपये से अधिक मूल्य के टिकट ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। पेटीएम पर 1000, 1500, 2500 और 7500 रुपये के टिकटों की बिक्री अभी भी चल रही है, जबकि 750 रुपये के सस्ते टिकटों की बिक्री बंद हो चुकी है। सचिव, एचपीसीए, सुमित शर्मा ने कहा कि भारत-श्रीलंका के मध्य होने वाले टी-20 मैचों के टिकट पेटीएम पर ऑनलाइन बिक रहे हैं। 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी के तहत टिकटों की बिक्री की जा रही है। इस बार टिकटें पहले के मुकाबले कम हैं।

6- सोलन-राजगढ़ सड़क पर मिला साधु का शव।

हिमाचल प्रदेश के सोलन-राजगढ़ सड़क पर गौड़ा कैंची के पास एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस चौकी प्रभारी यंशवत नगर चेतन चौहान के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि सोलन-राजगढ़ सड़क पर गौड़ा कैंची के समीप साधु जैसे कपड़े पहने किसी व्यक्ति का शव झाड़ियाें में पड़ा है। सूचना मिलते ही मौके पर जाकर मामले की छानबीन की तो एक व्यक्ति मृत अवस्था में झाड़ियों के बीच कंटीली तारों मे फंसा पड़ा था। स्थानीय लोगों की

सहायता से शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल राजगढ़ लाया गया है। पुलिस द्वारा छानबीन करने पर पता चला है कि उक्त व्यक्ति का नाम मेहर सिंह है, जिसकी उम्र लगभग 61 साल है और वह मंडी जिले के सरकाघाट का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। यह व्यक्ति यशवंत नगर व आसपास के क्षेत्रों मे घूमता था और शराब का भी सेवन करता था। अब पुलिस को उसके परिजनों के आने का इंतजार है। उप पुलिस अधीक्षक राजगढ़ भीष्म ठाकुर के अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी छानबीन शुरू कर दी है।

7- सनसनी- इंसानी हाथ लेकर दौड़ता मिला कुत्ता।

हिमाचल प्रदेश के सोलन मे रविवार को एक घटना ने सनसनी पैदा कर दी। यहां एक घटना ने शहर के लोगों को दहशत में डाल दिया है। यहां एक कुत्ता इंसानी हाथ लेकर दौड़ रहा था। लोगों ने जब यह दृश्य देखा तो उन्होंने कुत्ते को पकड़ने का प्रयास किया परंतु कुत्ता वहां से भाग निकला। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने सूचना मिलने के साथ ही जांच शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक सोलन शहर के खूंड़ीधार में स्थानीय लोगों ने एक आवारा कुत्ते के मुंह में किसी इंसानी हाथ को दबाकर ले जाते

हुए देखा। इसके बाद इलाके में आसपास कहीं महिला के शव होने की भी आशंका जताई जा रही है। एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सोलन के खूंडीधार में आज एक महिला का हाथ मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस व स्थानीय लोगों ने मिलकर हाथ को ढूंढा। स्थानीय लोगों के अनुसार जब वह नलके से पानी भर रहे थे तो उन्होंने देखा की एक काला रंग का कुत्ता मुंह में किसी की कटी हुई बाजू सड़क से नीचे झाड़ियों की तरफ ले जा रहा है। जब तक वह कुत्ते को पकड़ पाते कुत्ता वहां से भाग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से बाजू को ढूंढा और कार्यवाही शुरू की है। स्थानीय लोगों व पुलिस द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि कही आसपास किसी महिला का शव हो सकता है। पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है। 

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-