सीबीएसई परीक्षा में चमके द स्कॉलर्स होम स्कूल के मेधावी ddnewsportal.com
सीबीएसई परीक्षा में चमके द स्कॉलर्स होम स्कूल के मेधावी
11 विद्यार्थी 90% से अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण, सोहम जुनेजा अव्वल, डाॅ एनपीएस नारंग ने जताई खुशी।
सीबीएसई जमा दो परीक्षा परिणाम में पांवटा साहिब के जामनीवाला रोड़ पर स्थित द स्कॉलर्स होम स्कूल के मेधावियों ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार ने बताया कि 22 जुलाई को सीबीएसई की कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसका सभी छात्रों को काफी
समय से बेसब्री से इंतजार था। इस सर्वव्यापी महामारी के कठिन दौर में छात्रों एवं अध्यापकों ने एकाग्रचित्त होकर इस परीक्षा परिणाम के लिए कठिन परिश्रम किया और उनकी मेहनत रंग लाई। कक्षा 12वीं में सोहम जुनेजा ने नॉन मेडिकल में 95.8% अंक लेकर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया। दीपांशी गुप्ता ने 95% अंक लेकर दूसरा स्थान तथा तनिष्क चौहान ने 94.8% अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। कॉमर्स में चेतना चौहान ने 94.2% अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया । रित्विक सिंह ठाकुर ने 94% अंक लेकर दूसरा स्थान तथा चंद्र मोहन शर्मा ने 93.4% अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। हयुमेनिटीज में
शिवानी चौधरी ने 92.6% अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया। तिष्या गोयल और जपनीत कौर ने 91.6% अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान प्राप्त किया । आर्यन केडे ने 90.4% तथा अतुल्या नायर ने 90.2% अंक प्राप्त किए। इस प्रकार 2 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए, 11 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए, 21 विद्यार्थियों ने 85% से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 42 विद्यार्थियों ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किए। कुल मिलाकर 12वीं कक्षा का परिणाम अच्छा रहा। इस अवसर पर स्कूल निदेशक डॉ० नरेंद्र पाल सिंह नारंग एवं स्कूल निदेशक गुरमीत कौर नारंग ने बच्चों के परीक्षा परिणाम की सराहना की तथा सभी अध्यापकों एवं छात्रों को बधाई दी तथा उनका उज्जवल भविष्य की कामना की है।