Paonta Sahib: डिग्री कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा, हुआ ये खास कार्यक्रम... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: डिग्री कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा, हुआ ये खास कार्यक्रम... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: डिग्री कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा, हुआ ये खास कार्यक्रम...

पाँवटा साहिब के श्री गुरु गोविंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ विभव कुमार शुक्ला की अनुमति से अंग्रेजी विभाग द्वारा ' हील द वर्ल्ड' थीम के अंतर्गत गांधी जयंती मनाई गई। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विभिन्न प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना' मां सरस्वती शारदे' से हुआ। इसके बाद विभागाध्यक्ष डा विवेक नेगी विद्यार्थियों को गांधी जी की विचारधारा का महत्व बताए हुए उनका अनुसरण करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम आयोजक सहायक प्राध्यापक डॉ अरुण दफराइक, दीपा चौहन और शीतल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का फिनाले सोमवार को महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। मंच संचालक अवंतिका और शिवांशी ने पोयम रेसिटेशन प्रतियोगिता आरंभ करवाई जिसमे प्रतिभागियों ने अंग्रेजी साहित्य के प्रसिद्ध कवियों की कविताएं पढी। जिसमें शिवानी बी ए प्रथम वर्ष को पहला स्थान, राजा बी ए  प्रथम वर्ष को दूसरा स्थान और साक्षी और अवंतिका को तीसरा स्थान मिला। वेस्टर्न सॉन्ग कंपटीशन  में कार्तिक तोमर प्रथम, नेहा वत्स को द्वितीय और भूमि वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कैप्शन राइटिंग प्रतियोगिता में अभिषेक बी ए प्रथम वर्ष ने

प्रथम स्थान, राधिका एमएससी केमिस्ट्री प्रथम सेम ने द्वितीय और कीरत कौर एमएससी प्रथम सेम तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कैलीग्राफी राइटिंग में राधिका एमएससी फर्स्ट को प्रथम, सैया बीकॉम द्वितीय को दूसरा स्थान और अविनाश बीए प्रथम वर्ष को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। अभिनय से जुड़ा मोनोलॉग और साली लक्ष्मी कंपटीशन सुखमीत द्वितीय वर्ष को पहला स्थान, गौरव चौहान बीए तृतीय वर्ष को दूसरा स्थान और मिथलेश  तृतीय वर्ष को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।कार्यक्रम के जज रहे प्रो विम्मी रानी, प्रो रवि और  डॉ पूजा भाटी ने कार्यक्रम के विजेताओं की घोषणा की और बधाई दी। अंत में प्रश्नोत्री प्रतियोगिता में छह टीम ने भाग लिया जिसमे दो टीम पहले राउंड में बाहर हो गई। क्विज मास्टर शुभम और मोहिनी ने प्रतियोगिता को आगे बढ़ाया इसके बाद चार टीमों में चली प्रतियोगिता में  शिवानी, हरीश और रोहित की टीम प्रथम, पारुल, कैलाश और दर्शन स्नेहा द्वितीय,आकांक्षा और नंदिता की टीम तृतीय रही।