Kafota: कफोटा उप मंडल के लोगों को है दिक्कतें तो प्रशासन को करें संपर्क- हेल्पलाइन नंबर जारी ddnewsportal.com

Kafota: कफोटा उप मंडल के लोगों को है दिक्कतें तो प्रशासन को करें संपर्क- हेल्पलाइन नंबर जारी  ddnewsportal.com

Kafota: कफोटा उप मंडल के लोगों को है दिक्कतें तो प्रशासन को करें संपर्क 

भारी बारिश से हो रहा है नुकसान को देखते हुए एसडीम कफोटा ने हेल्पलाइन नंबर किए जारी

हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इस दौरान जान-माल के नुकसान की घटनाएं भी सामने आ रही है। इसी के मद्देनजर को देखते हुए कफोटा एसडीएम ने आपदा से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं ताकि लोगों को कोई समस्या ना हो। एसडीएम कफोटा ने जानकारी देते हुए बताया कि मानसून 2023 हिमाचल प्रदेश में पूर्ण रूप से सक्रिय है तथा सिरमौर जिला विभिन्न प्रकार की आपदाओं के

लिए अति संवेदनशील की श्रेणी में आता है। प्रायः बरसात के मौसम के दौरान जिला में विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन व बाढ़ जैसी घटनाएं घटित होती है व मानसून के दौरान जिला सिरमौर में गिरी, यमुना, मारकंडा, जलाल, बाता, टोन्स आदि नदियों में लोगों के डूबने की अप्रिय घटनाएं होती है। ऐसी अप्रिय घटनाओं की

पुनरावृति रोकने हेतु सभी नागरिकों को चेतावनी दी जाती है कि नदियों एवं खड्डो, नालों और घाटों के समीप जाने से और इनमें तैरने, नहाने, धोने एवं अन्य किसी प्रकार की गतिविधि से परहेज करें, ताकि बरसात के दौरान होने वाले किसी संभावित खतरे से बचा जा सके। चेतावनी जारी के बावजूद भी कुछ लोग बेवजह नदी नालों और खड्डों के समीप चले जाते है. जिससे वह स्वयं की जान जोखिम में डाल देते है। ऐसी घटनाओं से बचें इसके साथ-साथ हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है

Kafota: कफोटा उप मंडल के लोगों को है दिक्कतें तो प्रशासन को करें संपर्क 
 
उपमण्डलीय कानूनगो: 98163 26254, 70186 39433
धनवीर सिंह: 9816301815
अमरपाल सिंह: 7018404542