रोटरी पांवटा ने उठाया दुर्घटना की शिकार घायल बच्ची के उपचार का खर्च ddnewsportal.com

रोटरी पांवटा ने उठाया दुर्घटना की शिकार घायल बच्ची के उपचार का खर्च ddnewsportal.com

रोटरी पांवटा ने उठाया दुर्घटना की शिकार घायल बच्ची के उपचार का खर्च 

खेलते समय एक्सीडेंट का शिकार हो गई थी चोपाल की 12 वर्षिय बालिका

रोटरी क्लब पांवटा साहिब द्वारा पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा 12 वर्षीय बच्ची इशिता पुत्री शेरू गांव भामर तहसील चौपाल जिला शिमला की फ्रैक्चर टांग का उपचार करवाकर जनसेवा मे एक नया आयाम जोड़ दिया है। इस बच्ची का खेलते समय एक्सीडेंट होने के वजह से टांग में मेजर फैक्चर हो गया था। हड्डी को जोड़ने हेतु ऑपरेशन करना पड़ा, जिसमें कि बच्ची के

टांग में प्लेट डाली गई। इस प्रक्रिया में दवाई और ऑपरेशन का खर्चा इतना ज्यादा आ गया कि मजदूर परिवार की पहुंच से बाहर हो गया। इलाज का खर्चा तकरीबन 25000 रूपये था। तब एक अध्यापक राम मोहन शर्मा के संपर्क में आने के बाद उन्होंने रोटरी क्लब द्वारा मदद के लिए कहा। रोटरी क्लब द्वारा यह सारा खर्चा अस्पताल को अदा किया  गया। रोटरी क्लब पांवटा साहिब के अध्यक्ष अरविंद्र सिंह मारवाह ने बताया कि इस बच्चे की सहायता के  लिए रोटरी क्लब के सदस्यों रोटेरियन डाॅ गौरव गुप्ता, रोटेरियन एनपीएस नारंग, रोटेरियन अनिल सैनी, रोटेरियन इंद्रदीप भाटिया, रोटेरियन गुरप्रीत सिंह और युवा समाज सेवक पीयूष शर्मा ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जिससे कि इस बच्ची का इलाज करवाना मुमकिन हुआ। बच्ची इशिता के जल्दी ठीक होने के लिए गुरुद्वारा पांवटा साहिब के प्रधान हरभजन सिंह और मैनेजर जगत सिंह ने बच्ची को अपना आशीर्वाद दिया और जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएं दी इस मौके पर रोटरी क्लब द्वारा लड़की के परिवार को कंबल भी भेंट स्वरूप दिया।