शिलाई: बजट में सभी वर्गों का केंद्र सरकार ने रखा ध्यान, विकसित भारत के रोडमैप... बलदेव तोमर ddnewsportal.com
शिलाई: बजट में सभी वर्गों का केंद्र सरकार ने रखा ध्यान, विकसित भारत के रोडमैप... बलदेव तोमर
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव तोमर ने कहा कि केंद्र सरकार का अंतरिम बजट भारत को विकसित बनाने की ओर ले जाने का बजट है। बजट में किसान, मजदूर, यवा, महिला सहित सभी वर्गों की बेहतरी का प्रावधान है। कुल मिलाकर यह सामाजिक न्याय का बजट है। बलदेव तोमर ने बजट
पर खुशी ज़ाहिर करते हुए अब तक का सबसे बेहतरीन और आम आदमी का बजट कहा है। उन्होंने कहा बजट में शिक्षा, स्वस्थ्य, रक्षा हो फिर इंफ्रास्ट्रक्चर हो सभी का ध्यान रखा गया है। सरकार ने गरीबों को 5 सालों में फिर 2 करोड़ और मकान बनाने का प्रावधान किया है। सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए टीका देने का अभियान सरकार का बड़ा कदम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत की 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने का विजन बजट में दिखता है।