Paonta Sahib: जे सी जुनेजा अस्पताल में बुधवार को इन बीमारियों का मुफ्त जांच कैंप, फोर्टिस अस्पताल से ये विशेषज्ञ चिकित्सक रहेंगे मौजूद... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: जे सी जुनेजा अस्पताल में बुधवार को इन बीमारियों का मुफ्त जांच कैंप, फोर्टिस अस्पताल से ये विशेषज्ञ चिकित्सक रहेंगे मौजूद...
मैनकाइंड ग्रुप द्वारा संचालित जगदीश चन्द जुनेजा अस्पताल नाहन रोड़ सूरजपुर स्थानीय जनता के लाभार्थ कई वर्षों से कार्य कर रहा है। अस्पताल द्वारा समय-समय पर दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन करता आ रहा है। इसी कड़ी में 29 जनवरी 2025 दिन बुधवार को प्रातः 10:00 बजे से 1:00 बजे तक जगदीश चन्द जुनेजा अस्पताल परिसर में
गुर्दे एवं मूत्राशय संबंधी रोगों व छाती रोगों के लिए मुफ्त कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें डॉक्टर रोहित डडवाल (यूरोलॉजिस्ट), डॉक्टर मोहित कौशल (पल्मनोलॉजिस्ट) फॉर्टिस हॉस्पिटल मोहाली उपस्थित होंगे। कैंप के दौरान गुर्दे की पथरी, डायलिसिस, किडनी ट्रांसप्लांट, पेशाब में खून आना, मूत्राशय में पथरी, पेशाब की संबंधी बीमारियां, पेशाब की थैली में पथरी, प्रोस्टेट संबंधी बीमारियां, पैरों एवं टांगों में सोजिश एवं भारीपन,
गुर्दे में सोजिश/ कैंसर तथा कोविड-19 के बाद होने वाली स्वास्थ्य समस्याएं, नींद ना आने की बीमारी, दमा, अस्थमा, पुरानी खांसी, बार-बार खांसी आना, थूक में खून आना, छाती से आवाज आना, सांस लेने में तकलीफ होना, निमोनिया, टीबी इत्यादि बीमारियों के लिए परामर्श ले सकते हैं। कैंप में शुगर, बीपी, यूरोफ्लोमेट्री (पेशाब की धार की जांच) पीएफटी सुविधा मुफ्त उपलब्ध रहेगी। अधिक जानकारी के लिए 82190 11049 पर संपर्क करें।