Paonta Sahib: पूर्ण राज्यत्व दिवस पर छोटे बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता, जानिए शहर के कौन से वार्ड की जनता ने किया आयोजन... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पूर्ण राज्यत्व दिवस पर छोटे बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता, जानिए शहर के कौन से वार्ड की जनता ने किया आयोजन... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पूर्ण राज्यत्व दिवस पर छोटे बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिता, जानिए शहर के कौन से वार्ड की जनता ने किया आयोजन...

पाँवटा साहिब के अशोक विहार, वार्ड नंबर ३ की जनता ने हिमाचल प्रदेश के ५५वें राज्यत्व दिवस को धूम धाम से मनाया। इस अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। 


बच्चों की धीमा साइकिल रेस में चिराग, आदित्य ओर मनप्रीत ने क्रमशः पहला दूसरा व तीसरा; लंगड़ी रेस में चिराग, प्रतीक और कीर्ति; छोटे बच्चों की रेस में तंशु, शाश्वत और प्रियांशी; रस्सी कूद में संजना, अर्चना और ममता; कुर्सी रेस में ज्योति, अर्चना और संदीप ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल कर

ईनाम प्राप्त किए। छोटे बच्चों की भाषण प्रतियोगिता में प्रियांशी, शाश्वत और तांशू ने ईनाम जीते। बड़े बच्चों में दिग्शेष, अरेना और मनवीर ने क्रमश पहला, दूसरा व तीसरा ईनाम जीते।
इस अवसर पर डाॅ विपिन कालिया ने आज के दिन का महत्व बताया। कार्यक्रम में डाॅ सुधा कालिया, अन्नू, पूजा, सोनू, मैडम रावत, अनीता, कैरोल, अर्चना, रेशमा, सीमा, श्वेता, डिम्पल, संदीप, ममता, पिंकी, कनिका, तजिंदर आदि ने भाग लिया।