आउटसोर्स को खुशख़बरी जल्द....... 12 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
आउटसोर्स को खुशख़बरी जल्द.......
12 अप्रैल 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
हिमाचल का एम्स ले रहा आकार: नड्डा
प्राचीन मंदिरों को 1400 करोड़: जयराम
276 करोड़ का तटीयकरण: ठाकुर
हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल
CS की PMO में शिकायत
गेहूं खरीद को 11 केंद्र
पीजी के लिए प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल
सीएम ने दी विकास को रफ्तार: सुखराम
शिलाई- विधायक के गढ़ में भाजपा की सेंध
सिरमौर आज कोरोना मुक्त और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- आउटसोर्स कर्मचारियों का मसला जल्द कैबिनेट में: महेन्द्र ठाकुर
सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के दौरे पर मंगलवार को पंहुचे जलशक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर से आउटसोर्स कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल मिला तथा अपना मांग पत्र सौंप उनके लिए स्थाई नीति बनाने की मांग की। इस
दौरान मीडिया द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में जलशक्ति मंत्री ने कहा कि आउट्सॉर्स कर्मचारी के लिए नीति बन रही है। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट करते हुए भी कहा कि सब-कमेटी 18 अप्रैल तक अपनी फ़ाइनल रिपोर्ट प्रदेश सरकार के समक्ष रखने जा रही है। जल्द ही उचित निर्णय होगा।
2- 276 करोड़ रूपये से पलटेगी पांवटा की नदियों की काया, होगा तटीयकरण: महेंद्र ठाकुर
पांवटा साहिब विधान सभा क्षेत्र में यमुना नदी तथा बाता नदी के तटीयकरण पर 276 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। यह जानकारी जल शक्ति, राजस्व, बाग़वानी एवं सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने आज पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पातलियों में एक करोड़ से अधिक की राशि से निर्मित होने वाले 24 सामुदायिक सिंचाई नलकूपों का शिलान्यास करने के उपरांत जनसभा को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत पांवटा जल शक्ति मण्डल के अर्न्तगत 19 पेयजल योजनाएँ स्वीकृत हैं जिसमे 11 पेयजल योजनाओं का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा शेष 8 पेयजल योजनाओं का कार्य प्रगति पर है। इन पेयजल योजनाओं पर 23 करोड़ रूपये व्यय किये जा रहे हैं, जिससे 50 पंचायतो के 119 गॉंव के 29315 परिवार लाभान्वित होंगे। पांवटा मण्डल के अर्न्तगत 5 पेयजल योजनाएँ स्वीकृत हुई हैं जिनकी अनुमानित लागत सात करोड़ रुपए है। इसके अतिरिक्त, पांच सिंचाई योजनाएँ भी स्वीकृत हुई हैं, जिनकी अनुमानित लागत 18 करोड़ रुपए है। इन सभी योजनाओ का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति उप-योजना के तहत पांवटा मण्डल के अर्न्तगत 4 पेयजल योजनाएँ स्वीकृत हुई हैं जिनकी अनुमानित लागत 4 करोड़ रुपए है जिनका कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि एन.डी.बी. के अर्न्तगत एक प्रोजेक्ट की प्रशासनिक स्वीकृति 27 करोड़ की प्राप्त हो चुकी है, जिसमें ट्रांसगिरी क्षेत्र की 16 पंचायतों के 23 गांव के 33 हजार से अधिक
जनसंख्या लाभान्वित होगी। इसके अतिरिक्त ए.डी.बी. के अर्न्तगत एक प्रोजेक्ट की प्राशासनिक स्वीकृति 13 करोड़ रुपए की प्राप्त हो चुकी है, जिससे 5 पंचायतों के 13 गांव की 10 हजार से अधिक जनसंख्या लाभान्वित होगी। उन्होंने बताया कि पांवटा शहर के मल निकास कि एक योजना चलाई गई है जिसका जोन-1 व जोन-2 का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा योजना सुचारू रूप से चल रही है। इसके अतिरिक्त, जोन-3 का कार्य प्रगति पर है, जिसकी अनुमानित लागत 16.61 करोड़ रुपए है। उन्होंने बताया कि पांवटा शहर की उठाऊ पेयजल योजना के सुधारीकरण की स्वीकृत हुई है, जिसकी अनुमानित लागत 8.94 करोड़ रुपए है। जल शक्ति मंत्री ने बताया कि पांवटा साहिब मण्डल में प्रधानमंत्री कषि सिंचाई योजना के अर्न्तगत गिरी सिचांई योजना नहर के दाहिने तट पर 1 योजना की स्वीकृति प्राप्त हुई जिसकी अनुमानित लागत 37.48 करोड़ रुपए है जिसका कवरेज क्षेत्र 1662.01 हेक्टयर है। इसी प्रकार बाहिने तट पर 1 योजना की स्वीकृति प्राप्त हुई जिसकी अनुमानित लागत 33.25 करोड़ रुपए है जिसका कवरेज क्षेत्र 1333.76 हेक्टयर है।
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि शमशेर पुर, देवी नगर, पातलियों, बायकुंआ, गोंदपुर तथा छछेती में नए पटवार सर्कल खोले जाएंगे। इसके अतिरिक्त, गोरखुवाला में एक निरीक्षण हट भी खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि पांवटा विधानसभा क्षेत्र में 100 ट्यूबवेल तथा 35 पंचायतों में एक-एक हैंडपंप स्थापित किया जाएगा।
3- मुख्यमंत्री ने पांवटा का दौरा कर दी विकास को रफ्तार: सुखराम चौधरी
इस अवसर पर बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा है तथा इसी कड़ी में नाबार्ड के तहत चार सड़कें स्वीकृत हुई है जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया है। उन्होंने बताया कि 19 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली इन सड़कों में शामिल हैं संतोखगढ़ पुल से ग्राम फतेहपुर तक बाता नदी के किनारे सड़क जिनपर 8 करोड 30 लाख 28 हजार रूपये, राष्ट्रीय राजमार्ग 07 आजमगढ़ से जोहड़ो-क्यारदा-जगतपुर से जलशक्ति विभाग कॉलोनी माजरा तक सड़क पर 5 करोड़ 56 लाख 68 हजार रूपये, पंचायतघर गोरखूवाला से ग्राम दुधला व ग्राम खोड़ोवाला तक सड़क पर 3 करोड़ 54 लाख 46 हजार रूपये व राजपुर से कुलथाना तक सड़क पर 1 करोड़ 49 लाख रूपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हाल ही में पांवटा विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर को 50 बिस्तर क्षमता में स्तरोन्नत करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोरखुवाला में 10
बिस्तर की सुविधा उपलब्ध करवाने, ग्राम पंचायत अजोली में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने, किशनपुरा में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने की घोषणा की जिससे इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राजपुरा तथा खोडोवाला में नई उप-तहसीलें खोलने की भी घोषणा की जिससे राजपुरा के अंतर्गत आंज भोज क्षेत्र की 11 पंचायतें तथा खोडोवाला उप-तहसील खुलने से पांवटा विधानसभा क्षेत्र के गिरीपार की 7 तथा अन्य 2 पंचायतों के लोगो को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को राहत देते हुए 60 यूनिट तक बिजली निःशुल्क कर दी है, जिसके तहत हर माह 60 यूनिट तक विद्युत का उपयोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं से किसी भी तरह का मीटर रेंट, फिक्स्ड चार्ज और एनर्जी चार्ज नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा, 125 यूनिट विद्युत इस्तेमाल करने पर भी एक रुपया प्रति यूनिट की दर से एनर्जी चार्ज लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों को 50 पैसे प्रति यूनिट के स्थान पर 30 पैसे प्रति यूनिट विद्युत प्रदान की है। इस अवसर पर पूर्व विधायक फ़तेह सिंह मेहरालू, अध्यक्ष जिला परिषद सीमा कन्याल, पंचायत समिति अध्यक्ष हितेंद्र कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर, ए.पी.एम.सी. अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, उपाध्यक्ष जिला भाजपा कुलदीप राणा, महामंत्री पांवटा भाजपा मंडल देवराज चौहान, मुख्य अभियंता जल शक्ति अंजू शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
4- मस्तभौज में आठ परिवारों ने छोड़ी कांग्रेस, बलदेव तोमर की मौजूदगी में भाजपा पर जताया भरोसा।
राजकीय प्राथमिक पाठशाला शरली में स्वर्ण जयंती क्लस्टर श्रेष्ठ विधालय योजना के अंतर्गत निर्मित भवन का उद्घाटन खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने किया। शरली पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा की प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दुर्गम क्षेत्रों में भी शिक्षा को अच्छी सुविधाएं देकर बच्चे आगे निकल रहे हैं। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री ने शिलाई विधानसभा क्षेत्र में दो दो मोडल स्कूल दिये है जिसमें स्मार्ट क्लास लग रही है। जिस कारण ग्रामीणों क्षेत्रों के बच्चों को भी कंप्यूटर की सुविधा देकर बच्चों को भी स्मार्ट बना रहे हैं। बलदेव तोमर ने कहा की मस्त भोज क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने स्पोर्ट्स हॉस्टल, दो दिन नायब तहसीलदार जाखना में बिठाने की घोषणा की है जिससे क्षेत्र के लोगों के घर-द्वार ही काम होंगे। इसके इलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 बिस्तर का दर्जा दिया है जिससे अब आपके गांव में ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा की जयराम सरकार ने प्रदेश के बुजुर्गों की चिंता की है। इस लिए 70 साल की आयु को 60 साल की है जिससे प्रदेश के हजारों बुजुर्गों को पेंशन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा की हिम केयर योजना चलाकर लोगों को 5 लाख रूपए तक का निःशुल्क उपचार मिल रहा है। महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलाई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में 10 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन मिले हैं। बलदेव तोमर ने कहा की गिरिपार क्षेत्र का जनजातीय मुद्दे पर मुख्यमंत्री गंभीर है
तथा केंद्र सरकार को रिपोर्ट तैयार कर भेजी है जिसका नतिजा अच्छा मिलेगा। उन्होंने कहा की प्रदेश में भाजपा की सरकार फिर से बन रही है तथा जयराम ठाकुर दुसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे। इस लिए शिलाई से भी भाजपा का विधायक जीताकर अपना योगदान दे। इस मौके पर खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने शरली पंचायत के सेंगा सड़क बनाने व कुबली गांव के लिए पेयजल योजना बनाने की घोषणा की साथ ही शरली मंदिर के लिए 5 लाख रूपए देने की घोषणा की है।
शरली पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में शिलाई विधानसभा क्षेत्र के शरली गांव में 8 परिवारों ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामा है। कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुए माया राम चौहान, मान सिंह, संतराम, तोताराम, रंगी राम,खजान सिंह, कंवर सिंह, रमेश शर्मा आदि का खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने माला पहनाकर भाजपा पार्टी में उनका स्वागत किया। इस मौके बीपीईओ कमला देवी, बीआरसीसी बलवीर चौहान, खजान सिंह,जिला परिषद सदस्य मामराज शर्मा, कुंदन सिंह शास्त्री, पंचायत प्रधान सुरेश कुमार, मदन सिंह, सुरेश चौहान, माया राम चौहान, रणसिंह चौहान, अनिल, रंगी लाल, जोगेंद्र सिंह, टीका राम शर्मा, अमर सिंह, वीर सिंह नंबरदार, सतपाल चौहान, बलवीर सिंह, जालम सिंह, नरेश चौहान, प्रदीप,दिवान सिंह आदि मौजूद रहे।
5- सिरमौर- पहली मर्तबा दूरबीन से घुटने के लिगामेंट का सफल ऑपरेशन।
जिला सिरमौर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में पहली दफा दूरबीन के माध्यम से घुटने के लिगामेंट का सफल ऑपरेशन हुआ है। इसमे अहम बात यह भी है कि हिम केयर योजना के तहत लाभार्थी व्यक्ति का यह ऑपरेशन मुफ्त में हुआ है। इस उपलब्धि के बाद जहां मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रबंधन खुश नजर आ रहा है तो वही दूरदराज के क्षेत्र से आए तपेंद्र ने भी दूरबीन के माध्यम से सफल ऑपरेशन के बाद दर्द से राहत की सांस ली। सफल ऑपरेशन के बाद टीम सदस्य ऑर्थो के डॉक्टर नवीन गुप्ता ने बताया कि दूरबीन के माध्यम से एक रोगी के घुटने के लिगामेंट का सफल ऑपरेशन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस तरह का यह ऑपरेशन नाहन अस्पताल में पहली मर्तबा हुआ है और हिम केयर कार्ड के माध्यम से रोगी का यह निशुल्क ऑपरेशन हुआ है। उन्होंने बताया कि इस तरह के ऑपरेशन या तो पीजीआई चंडीगढ़ अस्पताल में होते हैं या
फिर 32 सेक्टर के हॉस्पिटल में किए जाते हैं। लेकिन उनकी टीम की कड़ी मेहनत के बाद दूरबीन के माध्यम से घुटने के लिगामेंट की सफल सर्जरी नाहन अस्पताल में पहली बार हुई है। डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घुटने के लिगामेंट का सफल ऑपरेशन करवाने के बाद पीड़ित तपेंद्र ने बताया कि वह 26 जनवरी को एक दुर्घटना का शिकार हुए थे जिसके बाद उनके घुटने के लिगामेंट में समस्या आई थी। उन्होंने कई बड़े अस्पतालों में जांच करवाई लेकिन बावजूद इसके कोई राहत नहीं मिली। जिसके बाद वह नहान के डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे जहां पर इनका दूरबीन के माध्यम से घुटने के लिगामेंट का सफल ऑपरेशन हुआ है और उन्होंने दर्द से राहत पाई। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि उनका इलाज हिम केयर योजना के तहत हुआ और उन्हें एक भी पैसा अपने इलाज के लिए खर्च नहीं करना पड़ा। बहरहाल, डाॅ वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन की उपलब्धि की फेरहिस्त में एक और कार्य जुड़ गया है।
6- सभाओं में बड़ी-बड़ी बातें नहीं धरातल पर काम करवाओ मंत्री जी: प्रदीप
सिरमौर जिला के मजदूर नेता और भंगानी जोन कांग्रेस प्रभारी प्रदीप चौहान ने जलशक्ति मंत्री को बड़ी बड़ी बातें करने की बजाय धरातल पर काम करवाने की सलाह दी है। पांवटा साहिब में जारी प्रेस बयान में प्रदीप चौहान ने कहा कि मंगलवार को पांवटा साहिब विधान सभा क्षेत्र में जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह का दौरा था। उन पर कटाक्ष करते हुए भगानी जोन कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सभाओं में बड़ी बड़ी बातें करने से कुछ नही होगा। विधान सभा के दूर दराज के गांव में जा कर भी देख लें कि पानी की कितनी किल्लत आ रही है। अभी गर्मी भी शुरू नही हुई और गांवों में पानी के लिए
हाहाकार मचा हुआ है। जल जीवन मिशन फिलहाल तो हवा मे दिख रहा है। वहीं लोगों को गुमराह करने के लिए नारियल तोड़े जा रहे है और धरातल पर विकास के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ देखा जाए तो गिरी नदी और यमुना नदी का हाल देखा जाए तो बड़े बड़े स्टोन क्रशर चल रहे है। नदियों के पानी को गंदा किया जा रहा है। फैक्ट्रियों का गंदा पानी नदियों में डाला जा रहा है। पानी में रहने वाले जीवों का बुरा हाल है। जो कि विलुप्ति की ओर बढ़ रहे है। बड़े बड़े स्टोन क्रशर और फैक्ट्रियों के सामने सरकार और प्रशासन पूरी तरह से नतमस्तक दिख रहा है। उन्होंने मंत्री से ये भी निवेदन किया है कि नदियों की ओर भी ध्यान दिया जाए।
7- त्रिलोकपुर मेले के ग्यारहवें दिन 8500 श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन।
त्रिलोकपुर माता बाला सुन्दरी मन्दिर में आज लगभग 8500 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर आर्शीवाद प्राप्त किया। त्रिलोकपुर चैत्र नवरात्र मेले के
ग्यारहवें दिन माता के दरबार में लगभग 12 लाख 80 हजार 060 रूपये नगद राशि चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई।
(हिमाचल)
1- 750 बिस्तर क्षमता का एम्स संस्थान ले रहा आकार: नड्डा
राज्य सभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज बिलासपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर के कोठीपुरा स्थित परिसर में विभिन्न परियोजनाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि मरीज की जान बचाने के लिए अपनी जान लगा देना ही एम्स की संस्कृति है। इसलिए, संस्थान की गुणवत्ता और संकाय की क्षमता के साथ कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से ही बिलासपुर में 750 बिस्तर क्षमता का एम्स संस्थान आकार ले रहा है, जिस पर लगभग 1471 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। इसका अधिकांश कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके विभिन्न भवनों के निर्माण के साथ-साथ चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों
की तैनाती पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि जनता को अतिशीघ्र स्वास्थ्य सेवाओं का पूर्ण लाभ मिल सके। जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि कीरतपुर-नेर चौक फोरलेन नेशनल हाईवे का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि लगभग 47 किलोमीटर 750 मीटर लंबे इस मार्ग पर 22 बडे़ पुलों, 15 छोटे पुलों और पांच डबल लेन सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है। फोरलेन का कार्य पूर्ण होने पर गरामोड़ा से मंडी की दूरी 40 किलोमीटर कम होगी तथा यात्रा का समय भी लगभग सवा घंटा कम हो जाएगा। बिलासपुर और गरामोड़ा की दूरी भी 23 किलोमीटर तक कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि 6753 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली भानुपल्ली रेलवे लाईन का कार्य भी प्रगति पर है, जिसके तहत हिमाचल प्रदेश में 48.6 किलोमीटर लाईन बिछाई जाएगी। इस ट्रैक पर 20 सुरंगें और 26 मुख्य पुल बनाए जाएंगे। इस परियोजना के तहत बैरी तक भूमि अधिग्रहण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
2- प्राचीन ऐतिहासिक मंदिरों को पुनर्स्थापित करने के लिए 1400 करोड़ की परियोजना: मुख्यमंत्री
बिलासपुर में जेपी नड्डा के साथ एम्स के निरीक्षण पर पंहुचे मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि गोविंद सागर झील में समा चुके बिलासपुर के प्राचीन ऐतिहासिक मंदिरों को पुनर्स्थापित करने के लिए 1400 करोड़ की परियोजना तैयार की गई है, जिसे तीन चरणों में कार्यान्वित करने का प्रस्ताव है। प्रदेश सरकार ने बजट में इसकी भी घोषणा की है। इस परियोजना को अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के सहयोग से पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि परियोजना के पहले चरण में इन मंदिरों को नाले का नौण में पुनर्स्थापित करने का प्रस्ताव है। इसी परियोजना के दूसरे चरण में सांडू के मैदान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। तीसरे चरण में मंडी भराड़ी के पास बैराज बनाकर मंदिरों के आस-पास एक जलाशय बनाया जाएगा। इसमें रिवर फ्रंट और वॉकवेज इत्यादि विकसित किए जाएंगे। जय राम ठाकुर ने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना के माध्यम से जहां बिलासपुर एक आदर्श पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा, वहीं इससे बिलासपुर का
पुराना इतिहास और संस्कृति भी पुनर्जीवित होगी, जिससे सभी बिलासपुरवासियों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि एम्स और हाईड्रो इंजीनियरिंग महाविद्यालय को प्रतिदिन 21 लाख लीटर पेयजल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 66 करोड़ रुपये की कोलडैम उठाऊ पेयजल परियोजना स्वीकृत की गई है, जिसका 97 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। बिलासपुर में 50 बिस्तर क्षमता के मातृ शिशु स्वास्थ्य देखभाल केन्द्र के निर्माण पर 10 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है और इसका 70 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर की मरम्मत पर लगभग अढ़ाई करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं, जिसका कार्य प्रगति पर है। इस अवसर पर एम्स परियोजना, भानुपल्ली रेल परियोजना, फोरलेन नेशनल हाईवे और गोविंदसागर में जलमग्न मंदिरों की पुनर्स्थापना से संबंधित प्रस्तुती भी दी गई।
3- हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, HS राणा को मंडी नगर निगम आयुक्त का कार्यभार।
हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस बार 20 आईएएस अधिकारियों व आठ एचएएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी हुए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के प्रधान सचिव सुभाशीष पंडा अब स्वास्थ्य महकमे की जिम्मेवारी भी संभालेंगे। उन्हें कर एवं आबकारी, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग भी दिया गया है। अमिताभ अवस्थी से उक्त विभाग लेकर बागवानी के साथ तकनीकी शिक्षा विभाग दिया गया है। प्रधान सचिव शिक्षा डॉ. रजनीश से तकनीकी शिक्षा विभाग लेकर वन विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। प्रधान सचिव भरत खेड़ा को लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) दिया गया। इसके अलावा उनके पास गृह एवं विजिलेंस, जीएडी, एसएडी, सैनिक कल्याण और संसदीय मामले विभाग का कार्यभार भी रहेगा। आईएफएस राजेश शर्मा को निदेशक युवा सेवाएं एवं खेल विभाग तथा विनोद कुमार को कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक धर्मशाला का प्रबंध निदेशक लगाया गया है। निशा सिंह से वन विभाग वापस ले लिया गया है। उनके पास अब ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, प्रशासनिक सुधार विभाग रहेगा। प्रधान सचिव डॉ. रजनीश से तकनीकी शिक्षा विभाग वापस ले लिया है। जेएम पठानिया को राज्य बिजली बोर्ड में निदेशक कार्मिक एवं वित्त का कार्यभार दिया गया है। सुदेश मोक्टा को एचपीएमसी के प्रबंध निदेशक के अलावा विशेष सचिव राजस्व और आपदा प्रबंधन का कार्यभार दिया गया। ललित जैन को निदेशक पर्यावरण विज्ञान एवं तकनीक विभाग बनाया गया है। इनके पास स्टेट काउंसिल फॉर साइंस टेक्नोलॉजी एंड एनवायरनमेंट के सदस्य सचिव का कार्यभार भी रहेगा। हरिकेश मीना को निदेशक ऊर्जा के अलावा प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। देवेश कुमार से प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार ले लिया है। राजेश्वर गोयल को खाद्य आपूर्ति निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। मनमोहन शर्मा अब शिमला स्मार्ट सिटी के सीईओ और प्रबंध निदेशक का
कार्यभार देखेंगे। इनके पास शिमला जल प्रबंधन निगम के प्रबंध निदेशक का कार्यभार भी रहेगा। हिम ऊर्जा की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रुपाली ठाकुर को शहरी विकास विभाग का निदेशक नियुक्त किया गया। रीमा कश्यप को हिमाचल एग्रो इंडस्ट्री कॉरपोरेशन का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। इनके पास हिमाचल एग्रो इंडस्ट्रियल पैकेजिंग इंडिया के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। अनुराग चंद्र को प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम कांगड़ा का प्रबंध निदेशक लगाया गया है। राहुल कुमार को हिम ऊर्जा का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। सोनाक्षी सिंह तोमर प्रदेश अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति विकास निगम के प्रबंध निदेशक का कार्यभार संभालेंगी। इनके पास महिला विकास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। गंधर्व राठौर एडीसी कांगड़ा, मनीष कुमार एडीसी सिरमौर और अजय यादव रेजीडेंट कमिश्नर पांगी के पद पर नियुक्त किए गए।
हरि सिंह राणा होंगे मंडी नगर निगम के नए आयुक्त-
एचएएस अधिकारी हरि सिंह राणा मंडी नगर निगम के नए आयुक्त होंगे। मंगलवार को प्रदेश सरकार ने आठ एचएएस अफसरों के तबादला आदेश भी जारी किए हैं। चार एचएएस अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। कार्मिक विभाग से जारी आदेशों के तहत सोनिया ठाकुर को राज्य सूचना आयोग में सचिव नियुक्त किया गया है। बलवान चंद को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में रजिस्ट्रार का जिम्मा सौंपा गया है। विजय कुमार को चंबा मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त निदेशक, विनय कुमार को अतिरिक्त सचिव शहरी विकास एवं टीसीपी के पद पर तैनाती दी गई है। निशांत ठाकुर को जिला पर्यटन अधिकारी चंबा, रविंद्र नाथ शर्मा को अतिरिक्त निदेशक पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन और विवेक शर्मा को उपमंडलाधिकारी (नागरिक) सोलन के पद पर तैनाती दी गई है। एचएएस पूजा चौहान को एसी टू डीसी कांगड़ा, डॉ. प्रियंका चंद्रा को संयुक्त निदेशक नाहन मेडिकल कॉलेज, गिरीश सकलानी को संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य विभाग और तहसीलदार अंब को उपमंडल अधिकारी अंब का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
4- मुख्य सचिव की PMO में शिकायत, CM कार्यालय हरकत में।
हिमाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह के खिलाफ पीएमओ में भ्रष्टाचार को संरक्षण देने की शिकायत हुई है, जिस पर प्रधानमंत्री कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय हरकत में आ गए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के आदेश पर केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने इस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक पत्र भेजा है, जिसमें उपयुक्त कार्रवाई करने के लिए कहा है। यह शिकायत शिव सेना के नेता बृज लाल ने की है। अचानक इस मामले के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सरकारी स्तर पर खूब हलचल है। प्रधानमंत्री कार्यालय में यह शिकायत 8 सितंबर 2021 को हुई थी। इसे 20 सिंतबर को अवर सचिव वेद ज्योति ने कार्मिक एवं प्रशिक्षण सचिव को उपयुक्त कार्रवाई के लिए भेजा। 13 अक्तूबर को इसे केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय के अवर सचिव रूपेश कुमार ने हिमाचल प्रदेश के प्रधान सचिव मुख्यमंत्री को संबोधित कर इस पर उपयुक्त कार्रवाई करने की संस्तुति की। तबसे लेकर यह शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय में ही दबी पड़ी थी। अचानक इसका जिन्न सोशल मीडिया पर बाहर निकल आया है। इस शिकायत में आरोप हैं कि जब
अतिरिक्त मुख्य सचिव रहते रामसुभग सिंह के पास वन विभाग था तो नगरोटा बगवां में करोड़ों रुपये से एक इंटरसेप्शन सेंटर बनाया गया। वन विभाग के दो आईएफएस और एक अधिशासी अभियंता की रिपोर्ट के अनुसार भवन निर्माण में कई खामियां पाई गईं। इसमें घटिया सामग्री का इस्तेमाल होने और इसमें करीब 60 लाख रुपये की गड़बड़ी का आरोप है। इस भवन को जांच कमेटी ने असुरक्षित घोषित किया। इसके बारे में शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को शिकायत की तो प्रधान सचिव सतर्कता ने इस शिकायत को रामसुभग सिंह को भेजा। उनसे आग्रह किया कि इस बारे में आवश्यक जांच और कार्रवाई की जाए और जरूरत हो तो मामला विजिलेंस को आगामी जांच के लिए भेजेें। शिकायत के अनुसार अतिरिक्त मुख्य सचिव (वन) रहते रामसुभग सिंह ने मामले को दबाया और भ्रष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों को बचाया। वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि इस पत्र में कई चीजें स्पष्ट नहीं हैं। कोई भी किसी के खिलाफ पत्र लिख रहा है। यह मामला ध्यान में है और इस पर विचार करेंगे।
5- हिमाचल में गेहूं खरीद के 11 केंद्र, सिरमौर-कांगड़ा में सर्वाधिक तीन-तीन सेंटर।
हिमाचल प्रदेश के किसानों से चालू सीजन में गेहूं की खरीद के लिए 11 केंद्र बनाए गए हैं। पिछले साल आठ केंद्रों में किसानों को गेहूं खरीद की सुविधा दी गई थी। इस साल कुछ केंद्रों को दूसरे स्थान में खोलने का फैसला लिया है और तीन केंद्र नए स्थानों पर खोले गए हैं। ये केंद्र 15 अप्रैल से किसानों से गेहूं खरीद करेंगे। किसानों से गेहूं इस बार 2015 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से खरीदा जाना है। हिमाचल प्रदेश मार्केटिंग बोर्ड के प्रबंध निदेशक नरेश ठाकुर ने कहा कि किसानों की मांग को देखते हुए इस बार प्रदेश भर में कुल 11 गेहूं खरीद केंद्र बनाए गए हैं। इस बार अधिक किसानों को अपनी तैयार फसल घरों के पास बेचने में सुविधा होगी। अभी तक किसानों को अपनी फसलें पड़ोसी राज्य पंजाब या हरियाणा में बेचने जाना पड़ता था। ठाकुर का कहना है कि 15 अप्रैल से इन केंद्रों में गेहूं की खरीद शुरू हो जाएगी।
ये है खरीद केंद्र-
1. सिरमौर: हरिपुर टोहना, कालाअंब और धौलाकुआं।
2. ऊना- कांगड़ और टकराला।
3. कांगड़ा- गुजरकलां, अरियाली और ठाकुरद्वारा
4. बिलासपुर- मजारी
5. सोलन- नालागढ़, मलपुरा बद्दी।
6- HPU- पीजी के लिए प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने पीजी के लिए प्रवेश परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। एक मई तक ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तय की गई है। पीजी डिग्री कोर्स की सब्सिडाइज्ड और नॉन सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए विवि 17 से 31 मई तक प्रवेश परीक्षाएं करवाएगा। सामान्य वर्ग के लिए 700 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 300 रुपये फीस तय की गई है। जबकि एमसीए, एमटेक के सामान्य वर्ग के लिए एक हजार और आरक्षित वर्ग के लिए पांच सौ आवेदन फीस तय की गई है। एमटीटीएम पांच वर्षीय टूरिज्म ट्रेवल मैनेजमेंट कोर्स और बीएचएम के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के छात्रों को सात सौ रुपये जबकि आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को 350 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। प्रवेश परीक्षा शेड्यूल विवि की वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। एक मई तक www.hpuniv.ac.in में दिए एडमिशन पोर्टल के लिंक और ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल www.admissions.hpushimla.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। विवि प्रवेश परीक्षाओं के जारी संभावित शेड्यूल में साफ किया है कि प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि अलग से जारी की जाएगी। प्रवेश के लिए आवेदन के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया से संबंधित पूछताछ के लिए 0177-2830922,2633251,2833648, 2830922 पर विद्यार्थी संपर्क कर सकेंगे।
शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-