Sirmour: आपदा प्रबंधन प्लान में प्रेमनगर प्राथमिक विद्यालय सिरमौर में अव्वल ddnewsportal.com
Sirmour: आपदा प्रबंधन प्लान में प्रेमनगर प्राथमिक विद्यालय सिरमौर में अव्वल, बच्चों को सिखाए आपदा से सचाव के तरीके
जिला सिरमौर का सोलन सीमा पर स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला प्रेम नगर को जिला आपदा प्रबंधन प्लान बनाने में प्रथम स्थान हासिल हुआ है। समग्र शिक्षा द्वारा जिले के समस्त स्कूलों में आपदा प्रबंधन को लेकर एक प्लान तैयार करवाया जाता है, जिसमें पाठशाला विभिन्न तरह की संभावित आपदाओं के बारे में बताया जाता है तथा आपदा को लेकर पाठशाला द्वारा किस तरह की तैयारी की गई है उसके बारे में प्लान तैयार किया जाता है। आपदा प्रबंधन को लेकर प्राथमिक स्तर पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला प्रेम नगर के डिजास्टर प्लान को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
इस आपदा प्रबंधन प्लान को तैयार करने में पाठशाला के प्रभारी मायाराम शर्मा व साथी शिक्षिका सृष्टि शर्मा द्वारा बड़ा अच्छा प्लान तैयार किया गया था जिसको जिला में प्रथम स्थान से पुरस्कृत किया गया है।
पाठशाला प्रभारी मायाराम शर्मा ने शिक्षा उपनिदेशक राजीव ठाकुर व जिला परियोजना अधिकारी हिमांशु भारद्वाज तथा जिला आपदा प्रबंधन के कोऑर्डिनेटर ओंकार का इस सम्मान के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया है। खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी राजेश शर्मा व केंद्रीय मुख्य शिक्षिका लझोगडि सरोज शर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ सराहं तथा खंड के समस्त अध्यापकों व पाठशाला प्रबंधन समिति प्रेम नगर के अध्यक्ष अश्वनी सूद एवं सदस्यों ने पाठशाला के अध्यापकों को इस सम्मान के लिए बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रदान की है।