आगजनी नुकसान- प्रभावित किसानों को दिया जाएगा 2-2 हजार रूपये प्रति बीघा- ddnewsportal.com
आगजनी नुकसान- प्रभावित किसानों को दिया जाएगा 2-2 हजार रूपये प्रति बीघा
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने दिया आश्वासन, विधायक निधि से भरेंगे किसानों के जख्म, सिंघपुरा मे तैनात रहेगी फायर ब्रिगेड की गाड़ी
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने गिरिपार के आगज़नी से प्रभावित हुई फ़सलो की जगह का अधिकारियों सहित निरीक्षण किया। आगजनी से फ़सलो को काफ़ी नुक़सान हुआ हैं,आग के कारणो का पता लगाने का निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिया हैं व सर्वेक्षण कर उचित मुआवज़े का प्रबंध अतिशीघ्र
करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इस दौरान ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि पाँवटा साहिब के सभी प्रभावित किसानो को 2000-2000 रूपये प्रति बीघा वह अपनी विधायक निधि से देंगे। साथ ही गिरीपार के लिए इस फसल सीज़न के लिए fire brigade की एक गाड़ी सिंघपुरा पुलिस चौकी में रखने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए हैं।
उन्होने कहा कि किसानो की फसल बिक्री भी 15 अप्रैल 2021 से पाँवटा साहिब अनाज मंडी में शुरू की जा रही है, जिसका न्यूनतम मूल्य 1975 रूपये प्रति क्विंटल तय किया गया हैं। इस दौरान उनके साथ ज़िला परिषद की उपाध्यक्ष अंजना शर्मा, Xen बिजली बोर्ड अजय चौधरी, SDO अरूणदीप, JE अनिल कुमार, पटवारी विक्रम सिंह, निंदरो देवी, प्रधान हरजिंदर कौर, सुरजीत सिंह, रणदीप सिंह, रणबीर सिंह, चरणजीत चौधरी व जग्गन्नाथ आदि साथ रहें।