बेखौफ आज़ाद है जीना मुझे ddnewsportal.com

बेखौफ आज़ाद है जीना मुझे ddnewsportal.com

बेखौफ आज़ाद है जीना मुझे

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गवर्नमेंट काॅलेज पांवटा साहिब मे हुए विभिन्न कार्यक्रम 

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब  में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो0 वीना राठौर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।  मंच संचालक प्रो0 रीना चौहान ने  शुरुआत में सभी का स्वागत किया और बताया कि महाविद्यालय की विभिन्न इकाइयों ने मिलकर इस कार्यक्रम में

विभिन्न गतिविधिया तैयार की। प्राचार्या प्रो वीना राठौर ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एन0 एस0एस0 स्वयंसेवी प्रेरणा ने एकल नृत्य, अंकित चौहान ने एकल गान “ओ री चिरैया” और “ माँ” गीत प्रस्तुत किया तथा वंशिका चौधरी ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं ईको क्लब के स्वयंसेवको ने एक ‘कवि सम्मेलन’ प्रस्तुत किया जिसमें सात कवियों ने भाग लेकर स्वरचित कविताओं का पाठ किया। इसमें भार्गव तोमर, अवंतिका सकलानी, अमित तिवारी, नेहा, तनुजा, नितिका चौधरी, देवेंद्र सिंह, अंकिता ने अपनी कविताओं से सभी का दिल जीत लिया। महाविद्यालय के ईको क्लब, एन0सी0सी0, तथा रेड रिबन क्लब ने मनमोहन समूह गान “बेखौफ आज़ाद है जीना मुझे” पेश किया तथा ‘ चूज़ टू चैलेंज ‘ थीम पर अनेक पोस्टर बनाये। रोवर एंड रेंजर्स इकाई ने महाविद्यालय की महिलायों को एक एक पौधा भेंट स्वरूप दिया जिनका रोपण महाविद्यालय प्रांगण में किया जाएगा। इस अवसर पर प्रो रामलाल तोमर ने कहा कि महिलाओं की सृजन शक्ति से ही संसार का अस्तित्व है और समाज में संस्कार, भावनाएं तथा स्नेह स्त्रियों की ही देन है। अतः इस सृष्टि व समाज के हित के लिए स्त्रियों का सम्मान करना अतिआवश्यक है। अपने अभिभाषण में मुख्य अतिथि ने सभी महिलाओं को इस दिवस की बधाई देते हुए कहा कि महिलाओं को अपने  सशक्तिकरण हेतु पुरुषों के साथ तुलनात्मक रवैये से ना अपनाकर अपने अस्तित्व को निखारने का आह्वान किया। उन्होंने महिलाओं को अपने स्त्रीत्व पर गर्व करने पर प्रेरित

किया तथा सभी महिला स्टाफ को एक-एक गुलाब भेंट कर उन्हें विशेष होने का एहसास करवाया। प्राचार्या ने सभी स्वयंसेवको को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए तारीफ कर उनका मनोबल बढ़ाया। प्रो सुलक्षणा शर्मा ने सभी अतिथियों, स्टाफ सदस्यों व स्वंयसेवियों का धन्यवाद किया। राष्टगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ वीना राठौर, वरिष्ठ प्रो सुलक्षणा, प्रो डॉ जगदीश चौहान, प्रो रामलाल तोमर, प्रो देवराज, नरेश बत्तरा, के0 एस0 नेगी, प्रो दिपाली, प्रो रेणु, प्रो किरण, प्रो पुष्पा, प्रो भारती, प्रो कल्याण, प्रो अरुण, जयमन्ती, प्रीति, कला, जोगिन्द्रों, ईको क्लब की टीम प्रो धनमंती, प्रो जाहिद अली, प्रो सीमा त्यागी, एन0सी0सी0 इंचार्ज प्रो पूजा, रेड रिबन क्लब इंचार्ज प्रो अमिता, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी प्रो रीना चौहान, रोवर & रेंजर्स इंचार्ज प्रो प्रदीप तोमर सहित सभी इकाइयों के स्वंयसेवक उपस्थित रहे।