अपनों ने छोड़ा साथ तो युवा ब्रिगेड ने बढ़ाया हाथ- ddnewsportal.com
अपनों ने छोड़ा साथ तो युवा ब्रिगेड ने बढ़ाया हाथ
यंग ब्रिगेड यूथ क्लब भंगानी द्वारा किया गया कोरोना से मृत गर्भवती महिला का अंतिम संस्कार।
कोरोना महामारी लोगों को अपने परायों की पहचान करवा रही है। कोरोना से मरने वालों के अंतिम संस्कार तक से करीबी पीछे हटते नजर आए हैं। ऐसा ही एक मामला भंगानी के गांव मेहरूवाला में देखने को मिला। यहां 23 वर्षीय गर्भवती महिला का दुखद देहांत हो गया। कोरोना की वजह से हुई मृत्यु में संस्कार में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मृतक महिला के करीबी जब पीछे हटे तो पंचायत के पूर्व उप प्रधान पृथ्वी चंद और क्लब से
युवा सामने आये और अपने स्तर पर संस्कार करने की ठानी। पंचायत की तरफ से सभी युवाओं को किट मुहैया भी कराई गयी। पूर्ण तरीके से SANITIZATION का काम भी किया गया। यंग ब्रिगेड भगाणी साहिब के सदस्यों ने कहा कि भविष्य में क्लब के सभी सदस्य ऐसे कार्यो में साथ खड़े है। क्लब संयोजक कुलदीप सिंह ने कहा की जैसे ही क्लब तक सूचना पहुंची तत्काल सभी सदस्य मोके पर पहुंचे और संस्कार का कार्य करने में जुट गए। क्लब सचिव कमलजीत ने सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा की सभी सदस्य एकजुटता से काम कर रहे है और पूरे कोरोना काल में क्लब द्वारा मास्क वितरण से लेकर सेनिटाईजेशन का कार्य समय समय पर करते रहे है और भविष्य में करते रहेंगे। इस कार्य में राकेश, विजेंद्र, संजय, कुलदीप, कमलजीत विशेष तौर पर मौजूद रहे।