Paonta Sahib: रोटरी सखी ने सिविल हॉस्पिटल में लगवाया वाटर कूलर- ddnewsportal.com
Paonta Sahib: रोटरी सखी ने सिविल हॉस्पिटल में लगवाया वाटर कूलर
रोटरी पांवटा सखी ने 1 जुलाई से शुरू हुए वर्ष में प्रधान मीनाक्षी रहल के नेतृत्व में सिविल अस्पताल पांवटा में एक वाटर कूलर और R O लगवाने का सराहनीय कदम उठाया है। जिसका विधिवत रूप से उद्घाटन रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण मोंगिया के हाथों करवाया। यह पानी का कूलर सिविल अस्पताल के कर्मचारियों, मरीजों और उनके साथ आए संबंधियों के लिए
गर्मियों में ठंडे पानी के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। गर्मियों में विभिन्न बीमारियों का खतरा होता है। इस कूलर द्वारा हम इस तकलीफ से बचने में मदद करेंगे। पहल के रूप में पहुंची रोटरी सखी क्लब सभी समाजसेवी संस्थाओं में से एक है। हम इस प्रकार के समाज के लिए भिन्न-भिन्न तरह के कार्य करते रहते हैं।
प्रधान मीनाक्षी रहल ने बताया कि यह कूलर और R O हमारी सदस्य रानी गर्ग डायरेक्टर Zeon लाइफ साइंस ने स्पॉन्सर किया है। भारी वर्षा के बावजूद रोटरी सखी की सदस्य अलका शर्मा, हरलीन कौर, रजनी अरोड़ा, डॉ सर्वजीत कौर, अनु धीमान, अंजलि सिंगला, रूपम शर्मा और सपना खुराना मौजूद रहे।