Paonta Sahib: पाँवटा साहिब महाविद्यालय में बनेगा आधुनिक छात्र केंद्र, एक करोड़ रुपए होंगे खर्च: डाॅ चौहान  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब महाविद्यालय में बनेगा आधुनिक छात्र केंद्र, एक करोड़ रुपए होंगे खर्च: डाॅ चौहान  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा साहिब महाविद्यालय में बनेगा आधुनिक छात्र केंद्र, एक करोड़ रुपए होंगे खर्च: डाॅ चौहान 

श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी राजकीय महाविद्यालय, पांवटा साहिब के परिसर में विद्यार्थियों की आवश्यकताओं और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एक आधुनिक छात्र केन्द्र (Student Centre) के निर्माण का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। राज्य के किसी महाविद्यालय में पहला छात्र केंद्रित केंद्र, लंबे अरसे से छात्र समुदाय इसके निर्माण की मांग कर रहे थे। 

सम्पूर्ण छात्र समुदाय एक जुट हो कर स्टूडेंट सेंटर की मांग कर रहे थे, पिछले एक वर्ष से बहुत से ज्ञापन भी दिए थे। बीते दिनों लोक निर्माण मंत्री के महाविद्यालय दौरे के दौरान भी प्राचार्य और सभी छात्र संगठन इस मांग को लेकर उनसे मिले थे।तथा हाल ही में माननीय शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के पांवटा साहिब दौरे के दौरान भी प्राचार्य ने उक्त केंद्र के अनुमोदन के लिए विशेष आग्रह किया था।महाविद्यालय प्रशासन के अथक प्रयास से अब सभी प्रकार की विभागीय प्रशासनिक मंजूरी प्राप्त हो गई है। इस केंद्र पर एक करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

यह छात्र केंद्र मौजूदा कैंटीन शेड के स्थान पर विस्तार कर के निर्मित होगा। इस केन्द्र का उद्देश्य छात्रों को एक ऐसा बहु-उद्देश्यीय स्थान प्रदान करना है जहाँ वे अध्ययन के साथ-साथ विश्राम, संवाद, मनोरंजन और सह-पाठयक्रम गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग ले सकें।                     

मुख्य घटक: 

1. कैंटीन (Canteen):  छात्रों और कर्मचारियों को स्वच्छ, पौष्टिक एवं किफायती भोजन और नाश्ते की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु एक आधुनिक कैंटीन का निर्माण प्रस्तावित है। कैंटीन में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, शुद्ध पेयजल, स्वच्छता एवं अपशिष्ट निपटान की विशेष व्यवस्था की जाएगी।

2. बहुउद्देशीय मनोरंजन कक्ष (Recreational Area): विद्यार्थियों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए  इनडोर गेम्स जैसे टेबल टेनिस, कैरम, चेस आदि की व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त विश्राम/ स्व अध्ययन हेतु लाउंज एवं बैठने के लिए क्षेत्र का भी प्रावधान रहेगा और साथ ही छात्र विभिन्न युवा महोत्सव प्रतियोगिताओं के लिए अभ्यास कर सकेंगे। 

3. समाचार पत्र और मासिक पत्रिकाओं से युक्त अध्ययन कक्ष

4. सी..एस.सी.ए. कार्यालय (CSCA Office): कॉलेज स्टूडेंट्स सेंट्रल एसोसिएशन (CSCA) के कार्यों के संचालन एवं समन्वय हेतु एक सुसज्जित कार्यालय की स्थापना की जाएगी, जिससे छात्र नेतृत्व व प्रशासनिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके। 
 
5. प्राथमिक चिकित्सा कक्ष:  जिसका उपयोग  विभिन्न स्थितियों में तत्काल प्राथमिक उपचार (immediate first aid treatment) प्रदान करने के लिए किया जा सकेगा।

6.  क्रेच कक्ष:  क्रेच कक्ष विवाहित छात्राओं के बच्चों लिए एक प्रकार का अल्पकालिक या दिनभर का डे-केयर सेंटर होगा 
                                                   
पांवटा साहिब महाविद्यालय प्रदेश का पहला महाविद्यालय है जिसको सबसे पहले भारत सरकार के राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद, नेक से ए ग्रेड प्राप्त हुआ है, बावजूद इसके इस महाविद्यालय में इस प्रकार के स्टूडेंट सेंटर  का अभाव था जो सम्पूर्ण छात्र समुदाय के हितों के लिए आवश्यक था। छात्र केन्द्र के निर्माण हेतु एक करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है। निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।नि र्माण कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति की नियमित समीक्षा महाविद्यालय की निर्माण समिति द्वारा की जाएगी।  छात्र केन्द्र की स्थापना से छात्रों को एक सुविधाजनक, स्वस्थ एवं रचनात्मक वातावरण प्राप्त होगा। यह केन्द्र न केवल विद्यार्थियों में आपसी सहयोग और सहभागिता को बढ़ावा देगा, बल्कि नेतृत्व कौशल एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी प्रोत्साहित करेगा।छात्र केन्द्र की स्वीकृति से महाविद्यालय के विद्यार्थियों में अत्यंत उत्साह और प्रसन्नता का वातावरण है।
सम्पूर्ण छात्र समुदाय में खुशी की लहर है ! छात्रों ने इसे एक “ऐतिहासिक पहल” बताया है, जो परिसर जीवन को और अधिक सक्रिय व सार्थक बनाएगी।सी.एस.सी.ए. (CSCA) एवं अन्य छात्र संगठनों ने प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह केन्द्र विद्यार्थियों को एक विशिष्ट स्थान प्रदान करेगा जहाँ वे अपनी प्रतिभा, नेतृत्व क्षमता एवं रचनात्मकता  का परिमार्जन कर सकेंगे।

महाविद्यालय के संकाय सदस्यों ने भी चिर प्रतीक्षित इस निर्णय का स्वागत किया और कहा कि यह कदम छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

"इस बहुसुविधा स्टूडेंट सेंटर की महाविद्यालय में निश्चित रूप से नितांत आवश्यकता थी, छात्र लंबे अरसे से मांग कर रहे थे, शिक्षा विभाग से विशेष आग्रह करके सभी प्रकार का प्रशासकीय व वित्तीय अनुमोदन प्राप्त कर लिए गया है। शीघ्र ही इस केंद्र के निर्माण कार्य की प्रक्रिया प्रारम्भ करके आगामी सत्र में इस केंद्र को छात्र उपयोग कर सकेंगे"। डा. जगदीश चौहान प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब।