गुड न्यूज़: कफोटा स्कूल के चार खिलाड़ी नेशनल में दिखायेंगे दम ddnewsportal.com
गुड न्यूज़: कफोटा स्कूल के चार खिलाड़ी नेशनल में दिखायेंगे दम
कुश्ती, जुडो और हाई जंप में हुआ सिलेक्शन, स्कूल में खुशी की लहर
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र मे प्रतिभाओं की कमी नही है, यह कफोटा के सरकारी स्कूल के चार खिलाड़ियों ने नेशनल के लिए सिलेक्ट होकर दिखा दिया है। शिक्षा का क्षेत्र हो चाहे खेल-कूद, गिरिपार के मेधावी हर फील्ड में अपनी काबिलियत का डंका बजा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कफोटा नागरिक उपमंडल के ग्रामीण अंचल में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा के चार खिलाड़ी नेशनल खेल-कूद प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं। इनमे दो छात्रा खिलाड़ी भी शामिल है।
हाल ही में अंडर-14 स्टेट कंपीटीशन बिलासपुर में सम्पन्न हुआ। जिसमे कफोटा स्कूल की श्रुति शर्मा ने जुडो में, रितिका तोमर ने कुश्ती में और दिव्यांश ने हाई जम्प में शानदार प्रदर्शन किया। इसी बेहतरीन प्रदर्शन के बूते ये नेशनल के लिए सेलेक्ट हुए है। इसी के साथ नीलम अंडर 17 में जुडो में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है। इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रधानाचार्य गुलाब सिंह तोमर ने छात्रों और उनके कोच को बधाई देता हुए नेशनल में भी अच्छा प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।
ये भी पढें➡️ Paonta Sahib के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की बालाओं का स्टेट में जलवा...
स्कूल प्रबंधन समीति के अध्यक्ष धर्म सिंह चौहान सहित स्थानीय निवासी जगत सिंह पुंडीर, सोभा राम चौहान, हृदय राम पुंडीर, भाव सिंह कपूर, गुलाब सिंह भंडारी, सुरेश पुंडीर, कंवर चौहान, ज्ञान चौहान आदि ने भी बच्चों को बधाई दी है।