NSS Camp: छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण में एनएसएस का अहम रोल: सुनील चौहान ddnewsportal.com

NSS Camp: छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण में एनएसएस का अहम रोल: सुनील चौहान ddnewsportal.com

NSS Camp: छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण में एनएसएस का अहम रोल: सुनील चौहान 

गिरिपार के शिलाई क्षेत्र के राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जामना में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की तरफ से सात दिवसीय आवासीय शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रधान ग्राम पंचायत माशु सुनील चौहान तथा गैर सरकारी संस्था आसरा के निदेशक खजान शर्मा ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया तथा इस अवसर पर वाॅल्यूंटर कुमारी श्वेता, नेहा, कशिश, तमन्ना, पूजा ने स्वागत गीत के माध्यम से सभी अतिथियों का

स्वागत किया। उसके पश्चात वरिष्ठ प्रवक्ता सुभाष ठाकुर ने सभी उपस्थित लोगों का अभिवादन करके एनएसएस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम अधिकारी रमेश चौहान ने मुख्य अतिथि एवं सभी उपस्थित लोगों को बताया कि 7 दिनों के अंदर परियोजना कार्य जिसमें श्रमदान के रूप में सड़क की सफाई, पाठशाला परिसर की सफाई ,प्राकृतिक जल स्रोतों की सफाई और सार्वजनिक स्थानों में हॉस्पिटल, ग्राम पंचायत भवन तथा एनएसएस इकाई द्वारा गोद लिए गए गांव थाना में सफाई के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा समुदाय के सभी लोगों को जागरूकता का संदेश दिया जाएगा तथा उन्हें समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने के लिए भी जागरूक किया जाएगा। बौद्धिक सत्र में रमेश चौहान ने बताया कि एनएसएस वॉलिंटियर्स के व्यक्तित्व विकास

के लिए विभिन्न विभागों से वरिष्ठ एवं अनुभवी सर्वोत्तम व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है जो महत्वपूर्ण जानकारी छात्रों को देंगे। इसके बाद ASRA संस्था के निदेशक खजान शर्मा ने छात्रों के एक परामर्शदाता के रूप में क्या भूमिका रह सकती है तथा किस प्रकार वह अपने जीवन में महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं, के बारे में जानकारी प्रदान की। मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत प्रधान माशु सुनील चौहान ने बताया कि एनएसएस जैसी संस्थाओं से छात्रों के व्यक्तित्व का निर्माण होता है। जिससे वह देश व समाज में महत्वपूर्ण में भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य रतन ठाकुर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि एनएसएस के विशेष शिविर के तहत श्रमदान एवं अन्य कई प्रकार की गतिविधियों को अंजाम दिया जाएगा जिससे छात्रों के साथ-साथ क्षेत्र का भी फायदा होगा और भविष्य में छात्रों में इस प्रकार के संस्कारों का निर्माण किया जाएगा जिससे वह एक आदर्श नागरिक साबित होंगे।