तिब्बतीयन सोसाइटी ने बांटी सुरक्षा सामग्री- ddnewsportal.com

तिब्बतीयन सोसाइटी ने बांटी सुरक्षा सामग्री- ddnewsportal.com

तिब्बतीयन सोसाइटी ने बांटी सुरक्षा सामग्री

फ्रंटलाईन पर तैनात पुलिस सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को प्रदान किए N-95 मास्क और सेनिटाईजर।

पांवटा साहिब मे सामाजिक कार्यों मे भी बढ़ चढ़कर भाग लेने वाली तिब्बतीयन सेटलमेंट भूपपूर पांवटा साहिब ने फ्रंटलाईन पर तैनात पुलिस जवानों और स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा सामग्री वितरित की। सेटलमेंट अधिकारी गेलेक जम्यांग ने अपने सहयोगियों के साथ कोरोना प्रोटोकॉल को

ध्यान मे रखते हुए पुलिस थाना पांवटा साहिब, डीएसपी कार्यालय, बहराल बैरियर और गोबिंद घाट बैरियर पर जाकर पुलिस कर्मियों को N-95 मास्क और हैंड सेनिटाईजर प्रदान किये। इसके साथ साथ बैरियरों पर तैनात स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को भी यह सुरक्षा सामग्री प्रदान की। इसके अतिरिक्त सभी को जूस भी प्रदान किया गया और कोरोना

के इस संकटकाल मे लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने पर सभी का आभार भी जताया। गोर हो कि सोसाईटी लगातार समाज सेवा के कार्य करती रहती है। गत वर्ष भी सोसाइटी ने नगर परिषद के माध्यम से सफाई कर्मचारियों को राशन किटें भी प्रदान की थी। इसके अलावा भी पुलिस और

प्रशासन को कईं तरह से सहयोग किया जाता रहा है। इस मौके पर डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह और थाना प्रभारी संजय कुमार शर्मा ने तिब्बतीयन सेटलमेंट का इस सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।