पाब खेल मैदान के लिए मामराज शर्मा ने की 2 लाख रूपये की घोषणा ddnewsportal.com

पाब खेल मैदान के लिए मामराज शर्मा ने की 2 लाख रूपये की घोषणा ddnewsportal.com

पाब खेल मैदान के लिए मामराज शर्मा ने की 2 लाख रूपये की घोषणा 

जिला परिषद सदस्य ने "खेल खेलो नशा छोड़ो" क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ।

गिरिपार क्षेत्र के कफोटा में युवाओं को नशे से दूर रहने एवं खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नव युवक मंडल पाब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ पर नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्य वार्ड नंबर-5 मामराज शर्मा मामू बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उनके साथ कमलेश पुंडीर, गुमान सिंह चौहान और प्रेम शर्मा उप प्रधान ग्राम पंचायत बोकाला पाब भी मौजूद रहे। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि द्वारा दीप

प्रज्वलन किया गया। और प्रतियोगिता का विधिवत शुभारम्भ किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मामराज शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि नवयुवक मंडल पाब के युवाओं द्वारा बनाया गया यह खेल का मैदान शिलाई विधानसभा की अन्य पंचायतो को भी एक अच्छी सीख देता है। सभी पंचायतों मे ऐसे मैदान हों तो युवा खेलों की तरफ ध्यान देंगे और नशे से दूर रहेंगे। इसके बाद मामराज शर्मा ने इस खेल मैदान को पूरा बनाने के लिए दो लाख रुपए की घोषणा की और नवयुवक मंडल को अपनी ऐच्छिक निधि से

21000 रुपए दिये। साथ ही कहा कि खेल के साथ साथ  सभी बच्चे पढ़ाई का भी विशेष ध्यान रखें और नशे से दूर रहे। इस अवसर पर क्लब के प्रधान विक्रम व जगदीप शर्मा (गोलू) ने मुख्य अतिथि का क्लब की ओर से इस सहयोग के लिये उनका तहेदिल से धन्यवाद किया।