मेडिटेशन करने से बढ़ती है ये क्षमताएं... ddnewsportal.com

मेडिटेशन करने से बढ़ती है ये क्षमताएं... ddnewsportal.com

मेडिटेशन करने से बढ़ती है ये क्षमताएं...

इस डिग्री काॅलेज में अमृता विश्वविद्यापीठ के सौजन्य से आयोजित हुआ एक ऑनलाइन मैडिटेशन सेशन, सैंकड़ों विद्यार्थियों ने उठाया लाभ 

पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में प्राचार्या डॉ० वीना राठौर के दिशानिर्देश में अमृता विश्वविद्यापीठ के सौजन्य से एक ऑनलाइन मैडिटेशन सेशन आयोजित किया गया। नरेन्द्र आनंद और मिस श्वेता राष्ट्रीय समन्वयक, युवा सशक्तिकरण समूह ने इस कार्यक्रम का संचालन किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों की शारीरिक, मानसिक एवं भावनात्मक क्षमता को बढ़ाना था जिसके लिए संचालकों ने आई०ए०एम० तकनीक का उपयोग किया। इस तकनीक का

श्रेय एक सुप्रसिद्ध मानवीय एवं आध्यात्मिक गुरु श्री माता अमृतानंदमीय देवी को जाता है। इस ऑनलाइन सत्र में नरेंद्र आनंद ने सभी प्रतिभागियों से विभिन्न शारीरिक एवम मानसिक क्रियाएं करवाई तथा विभिन्न प्रेरणात्मक सच्ची कथाओं से कल्पनाशक्ति एवम इच्छाशक्ति की महत्ता समझाई। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के 281 सदस्यों ने भाग लिया जिसमें स्टाफ सदस्य एवम विद्यार्थी सम्मिलित थे। इन प्रतिभागियों ने तीन क्लास रूम में एकत्रित

होकर कार्यक्रम का लाभ उठाया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों  प्रतिपुष्टि पत्र (फीडबैक फॉर्म) भरकर अपने अनुभव सांझा किये। कार्यक्रम के आयोजन में महाविद्यालय स्तर पर प्रो०विम्मी रानी के समन्वय में राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी प्रो०रीना चौहान व प्रो० रिंकू अग्रवाल, रोवर & रेंजर इंचार्ज प्रो० पुष्पा एवम प्रो० कल्याण, आई०टी० विभाग से प्रो० आई०बी०नेगी व महेश कुमार, बी०सी०ए० विभाग से प्रो० बहार और प्रो० अपर्णा ने सक्रिय भूमिका निभाई।