पाँवटा की झोली खाली छोड़ निकल गये भाजपा के बड़े नेता- किरनेश ddnewsportal.com

पाँवटा की झोली खाली छोड़ निकल गये भाजपा के बड़े नेता- किरनेश  ddnewsportal.com

पाँवटा की झोली खाली छोड़ निकल गये भाजपा के बड़े नेता

जनसंपर्क अभियान के दौरान बोले पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग, रैली पर आम जनता का पैसा बर्बाद 

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय नेता पाँवटा साहिब में पंहुचे थे तो लोगों को उम्मीद थी कि पाँवटा साहिब के लिए विकास की कोई बड़ी घोषणा होगी। लेकिन आम जनता की गाढी कमाई का पैसा रैली में लगाकर भी नेता पाँवटा की झोली खाली छोड गये। किरनेश जंग रविवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांवटा साहिब का जनसंपर्क अभियान के दौरान भगानी पंचायत के भुड्डी गांव में बोल रहे थे। मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा की अध्यक्षता में चलाये गये इस अभियान में पूर्व विधायक विशेष तौर पर उपस्थित रहे। वहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों के द्वारा पूर्व

विधायक का जोरदार स्वागत किया गया। वही अपने संबोधन में बोलते हुए पूर्व विधायक में सबसे पहले स्वागत के लिए स्थानीय लोगों का धन्यवाद किया उसके उपरांत बीजेपी सरकार और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि पांवटा साहिब में अभी बहुत विकास की आवश्यकता है। पिछले कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का पांवटा साहिब का कार्यक्रम था लेकिन पोंटा साहिब को कोई भी एक बड़ी सौगात उन लोगों ने नहीं दी। बल्कि आम जनता का पैसा बर्बाद किया गया। सरकारी

मशीनरी और सरकारी वाहनों का सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया गया। जो कार्य राजा वीरभद्र सिंह और कांग्रेस पार्टी के समय में कार्य करवाएंगे उन्हीं कार्यों को ऊर्जा मंत्री और बीजेपी के नुमाइंदों के द्वारा गिनवाया गया। उन्ही कार्यों का श्रेय यह पार्टी लेना चाहती है। आज युवा वर्ग और महंगाई चरम सीमा पर है। आम जनमानस का जीना मुश्किल हो गया है। आने वाली सरकार कांग्रेस पार्टी की सरकार है।
इस मौके उनके साथ भगानी जॉन कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चौहान, भगानी पंचायत के पूर्व उप प्रधान पृथ्वी चंद, वेद प्रकाश बंसल, मेहर सिंह शर्मा, गुलाब सिंह, प्रताप सिंह, मोतीराम, गांधीराम, अहमद हसन, सूरत सिंह, विजय पुंडीर, रमेश चंद्र , राजेंद्र शर्मा, पप्पू, हाजी हुसैन, संजय, किशन सिंह, इकराम अली, विद्या देवी, विमला, मंजू देवी, गुलिस्ता आदि लोग मौजूद रहे।