हिमाचल चुनाव फ्लैशबैक-2017: पांवटा मे वोटिंग में महिलाओं ने पछाड़े थे पुरुष ddnewsportal.com

हिमाचल चुनाव फ्लैशबैक-2017: पांवटा मे वोटिंग में महिलाओं ने पछाड़े थे पुरुष  ddnewsportal.com

फ्लैशबैक-2017: पांवटा मे वोटिंग में महिलाओं ने पछाड़े थे पुरुष

महिलाओं की मत प्रतिशतता 81% तो पुरुष की रही 79 फीसदी, कहां सर्वाधिक मतदान, पढ़ें विस्तृत रिपोर्ट...

हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रचार का दौर चरम पर पंहुच रहा है। सभी राजनैतिक दल फील्ड में डट गये हैं। पाँवटा साहिब विधानसभा में भी इस बार चुनावी पारा चरम पर है। इस बार पांवटा साहिब मे करीब 84 हजार से अधिक मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। हालांकि इस बार पांवटा साहिब में 11 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है लेकिन असल तस्‍वीर 29 अक्तूबर को नामांकन वापिस लेने के बाद सामने आएगी।

वहीं, यदि पिछले विधानसभा चुनाव यानि वर्ष 2017 में मतदान की और और नजर दौडाएं तो आंकडे कुछ इस तरह से हैं। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव मे पांवटा साहिब मे मतदाता प्रतिशतता मे महिलाओं ने पुरुषों का पछाड़ दिया था। आंकड़ों के मुताबिक महिलाओं की मत प्रतिशतता जहां 81.09 फीसदी रही वहीं 79.73 प्रतिशत पुरुषों ने मतदान किया। 2017 में पांवटा मे कुल मतदान 60271 हुआ जो 80.43 प्रतिशत रहा। कुल पुरुष 39576 मतदाताओं मे से 31594 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। जबकि कुल 35361 महिला मतदाताओं में से 26676 वोटरों ने अपना वोट दिया। इस प्रकार महिलाएं मत प्रतिशतता के मामले मे पुरुषों से करीब 2 फीसदी अधिक रही। 2017 में पांवटा साहिब मे कुल 74 हजार 938 मतदाता दर्ज थे जिनमे से 60271 मतदाताओं ने अपने मत का इस्तैमाल किया। कई मतदान केंद्रों मे 5 बजे के बाद भी मतदान चलता रहा। पांवटा के कुल 94 बूथों में से सबसे अधिक मतदान बायकुंआ बूथ पर हुआ। यहां पर कुल 97.06 प्रतिशत रिकॉर्ड़ मतदान हुआ। इस बूथ मे कुल 726 वोटर थे जिनमे से 626 मतदाताओं ने वोट डाले। यह मतदान पिछले विस चुनाव के सबसे ज्यादा मतदान केन्द्र व्यास से करीब दो प्रतिशत अधिक रही। 2012 के विस चुनाव मे व्यास मे 95.59 फीसदी मतदान हुआ था। दूसरे नम्बर पर बूथ नम्बर-54 कांशीपुर रहा। यहां पर कुल 94.97 फीसदी मतदान हुआ। तीसरे नम्बर पर ताल सिरमौरी बूथ पर 94.01 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड़ किया गया। इसी प्रकार राजबन-1 बूथ पर सबसे कम 48.01 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां पर वोटरों की कुल संख्या 602 थी जिसमे से सिर्फ 289 मतदाताओं ने ही वोट डाले। 2017 में मतदान प्रतिशतता मे महिलाएं पुरुषों से आगे निकल गई जो लोकतंत्र के लिए अच्छे संकेत है। इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि महिलाओं की लोकतंत्र के इस महापर्व में अच्छी भागीदारी रहेगी। 

                         बॉक्स

बायकुंआ सबसे अधिक तो राजबन मे सबसे कम मतदान- 

पांवटा के कुल 94 बूथों मे से सबसे अधिक मतदान बायकुंआ बूथ पर हुआ। यहां पर कुल 97.06 प्रतिशत रिकॉर्ड़ मतदान हुआ। वोट प्रतिशतता के मामले मे यहां पर भी महिलाओं की प्रतिशतता ज्यादा रही। इस बूथ मे कुल 726 वोटर थे जिनमे से 626 मतदाताओं ने वोट डाले थे।  

                         बॉक्स

कहां कितने मत पड़े-

पांवटा साहिब के कोटड़ी बूथ पर 739, व्यास में 737, गुलाबगढ़ में 541, टोका नगला में 932, गंगूवाला में 599, गंगूवाला दो मे 678, कुंडियो 789, कीरतपुर 809, पीपलीवाला 780, पुरूवाला एक 901, पुरूवाला-दो 784, पुरूवाला तीन 281, सूरजपुर 661, पातलियो-एक 354, पातलियों-दो 743, घुतनपुर 530, सतीवाला 401, बहराल 678, केदारपुर 650, भांटावली-एक 573, भांटावाली-दो 777, किषनपुरा 854, भूपपुर 916, बद्रीपुर-एक 736, बद्रीपुर-दो 420, तारूवाला 776, तारूवाला हीरपुर 660, तारूवाला-दो 739, निहालगढ़-एक 693, निहालगढ-दो 658, बेहड़ेवाला 776, शमषेरपुर-एक में 847, शमषेरपुर-दो 792, शमषेरपुर-तीन 650, शमषेरपुर-चार 540, शमषेरपुर-चार बी मे 538, पांवटा-एक में 424, पांवटा-दो में 543, पांवटा-तीन में 444, देवीनगर-एक में 477, देवीनगर-दो 694, देवीनगर-तीन 779, देवीनगर-ए 132, देवीनगर-चार 896, देवीनगर 543, कुंजा में 818, रामपुर घाट 753, हरिपुर टोहाना-एक 854, हरिपुर टोहाना-दो 515, मोहकमपुर-दो 592, षिवपुर 961, बांगरन 844, ज्वालापुर 792, अंजौली 774, मुगलावाला 875, राजबन-एक 289, राजबन-दो 339, डोबरी 674, डोबरी-दो 511, पुरूवाला 698, गोरखुवाला 645, दूधला 567, खोड़ोवाला 375, श्यामपुर 736, मानपुर देवड़ा-एक 832, मानपुर देवड़ा-दो में 927, डांडा-एक 505, डांडा-दो 731, कंडेला अदवाड़ 560, कुल्थीना 166, अंबोया-एक में 725, अंबोया-दो 497, राजपुर दिघाली 837, भरली 354, षिवा रूदाणा 628, बनौर-एक 644, बनौर-दो 286, नघेता 861, आगरो 290, भैला 403, टौरू 590, डांडा आंज 343, बडाणा 544, किलौंड 609, गुरूवाला 317, भंगानी-एक 661, भंगानी-दो 786, भंगानी-तीन 817, भंगानी-चार में 571, भंगानी-पांच 392, गोजर में 770 और माजरी पहाडूवाला 644 मत पड़े।