ये तो ट्रेलर था पिक्चर अभी बाकी है.....ddnewsportal.com
ये तो ट्रेलर था पिक्चर अभी बाकी है......
चंद घंटों मे मंत्री जी के दावे हुए हवा, मीनू गुप्ता ने ठुकराया वाईस चेयरपर्सन का पद,
भाजपा ने पत्रकार वार्ता कर की थी पार्टी समर्थित नगर परिषद गठन की घोषणा, पांवटा साहिब मे चल पड़ा सत्ता का खेल
शाम 4 बजे भाजपा पांवटा साहिब ने पत्रकार वार्ता बुलाकर भाजपा समर्थित नगर परिषद बनने की घोषणा कर दी। और यह घोषणा ऊर्जा मंत्री ने स्वयं की। उन्होंने कहा कि मीनू गुप्ता भाजपा की पहले से ही सदस्य है इसलिए उन्हे वाईस चेयरपर्सन का पद दिया जा रहा है। चेयरपर्सन की दावेदार निर्मल कौर को बताया गया। लेकिन शाम ढलते ही चंद घंटों मे मंत्री जी के दावों की हवा निकल गई जब मीनू गुप्ता ने भाजपा की तरफ से दिया वाईस चेयरपर्सन का पद ठुकरा दिया। राजनैतिक गलियारों मे चर्चा गर्म हो गई कि भाजपा जितना आसान समझ रही थी नगर परिषद पर कब्जा उतना आसान नही है। कुछ राजनैतिक जानकार बता रहे हैं कि अभी तो सत्ता का खेल शुरू हुआ है। ये तो सिर्फ ट्रेलर है पिक्चर अभी बाकी है। शाम होते ही मीनू गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी और कहा कि उन्हे धोखे मे रखकर भाजपा ने यह घोषणा की है। वह तो सिर्फ लंच करने होटल गई थी जहां पर भाजपा ने अचानक पत्रकार वार्ता बुलाकर उनके नाम की घोषणा कर दी। वह मंत्री की उक्त
घोषणा का खंडन करती है। हालांकि जब मंत्री ने मीनू गुप्ता को वाईस चेयरपर्सन का दावेदार बताया तो उस समय उन्होंने सभी का अभिवादन भी स्वीकार किया लेकिन शाम ढलते ढलते पांसा अचानक पलट गया जो भाजपा को झटका दे गया है। बहरहाल, ये सत्ता का खेल है जिसमे अभी कईं दांव पेंच लगने बाकी है। अब आने वाले दिनों मे ये देखना अहम होगा कि ऊंट किस करवट बैठता है।