सिरमौर: केंद्र सरकार आर्थिक मदद से पीछे न रही है और न रहेगी: नड्डा ddnewsportal.com

सिरमौर: केंद्र सरकार आर्थिक मदद से पीछे न रही है और न रहेगी: नड्डा ddnewsportal.com
पाँवटा साहिब: सिरमौरीताल आपदा में अपने परिवार के पांच सदस्य खोने वाले विनोद कुमार से बातचीत करते भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा।

सिरमौर: केंद्र सरकार आर्थिक मदद से पीछे न रही है और न रहेगी: नड्डा 

पाँवटा साहिब पंहुचे नड्डा-अनुराग ने जाना आपदा प्रभावितों का हाल, बाढ़ग्रस्त इलाक़ों का लिया जायजा 

हिमाचल प्रदेश में बरसात के दौरान आपदा से हुई भारी तबाही का जायजा लेने रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर प्रदेश पंहुचे। सबसे पहले वह सिरमौर जिला के सतौन में हेलिकॉप्टर से पंहुचे। वहां से

एनएच-707 पर कच्ची ढांक और बादल फटने से तबाह हुआ सिरमौरीताल पंहुचे और नुकसान का जायजा लिया। तत्पश्चात

राष्ट्रीय अध्यक्ष राजबन स्थित आपदा राहत शिविर पंहुचे जहां उन्होंने आपदा पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका दुख दर्द बांटा। इसके बाद मीडिया से बातचीत के दौरान नड्डा ने कहा कि आपदा की इस घटना से प्रधानमंत्री, गृह मंत्री व रक्षा मंत्री बहुत चिंतित हैं। मैं उनकी तरफ से पीड़ितों से मिलने आया हुआ हूं। केंद्र सरकार कोई भी आर्थिक मदद देने में पीछे नहीं रही है, और न ही रहेगी। हर संभव आर्थिक रूप से मदद पहुंचाई जाएगी। जब जब

कहा गया हमने आर्थिक मदद पंहुचाई है। आज हिमाचल के मुख्यमंत्री से मिलूंगा तो उनसे सारी बात करके फिर आगे केंद्र के पास मुद्दा रखा जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, संगठन महामंत्री सिद्धार्थ, शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद

सुरेश कश्यप और विधायक सुखराम चौधरी और रीना कश्यप सहित एसडीएम पाँवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा, एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा, डीएसपी पाँवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर, तहसीलदार पाँवटा साहिब ऋषभ शर्मा, एसएचओ अशोक चौहान, जीत राम आदि समेत भाजपा जिलाध्यक्ष विनय गुप्ता, पाँवटा बीडीसी चेयरमैन हितेंद्र कुमार, पाँवटा भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश तोमर, शिलाई अध्यक्ष इंद्र ठाकुर, सुभाष चौधरी,

भाजयुमो जिलाध्यक्ष पवन चौधरी, जगदीश तोमर, मोहन तोमर, मोहन ठाकुर, कुलदीप राणा, बीएस राणा, रोहित चौधरी, रजनीश चौहान आदि अनेको गणमान्य मौजूद रहे। इस दौरान नड्डा ने सिरमौरीताल आपदा में अपना पूरा परिवार खो चुके विनोद कुमार से भी मुलाकात की और उन्हे ढांढस बंधाया।