इन संस्थाओं ने दान की दवा व ऑक्सीमीटर- ddnewsportal.com
इन संस्थाओं ने दान की दवा व ऑक्सीमीटर
CHC कफोटा मे कोरोना से लड़ने को लाखों रूपये की दवाएं और अन्य सामग्री की प्रदान।
कोरोना महामारी से सरकार तो अपने स्तर पर लड़ाई लड़ ही रही है लेकिन समाज की धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं का भी सरकार को भरपूर सहयोग मिल रहा है। इसी सहयोग मे कोविड सेवा एवम् जागरूकता अभियान के अंतर्गत चूड़ेश्वर सेवा समिति कफोटा एवम् हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के संयुक्त सौजन्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कफोटा के अंतर्गत आने वाले सभी स्वास्थ्य केंद्रों के लिए साढ़े तीन लाख रुपए राशि की
दवाइयां, ऑक्सीमीटर और ऑक्सीजन सिलेंडर रेगुलेटर भेंट किए गए। चूड़ेश्वर सेवा समिति कफोटा ईकाई के अध्यक्ष अतर सिंह पुंडीर और हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष विजय कंवर आदि ने बताया कि जनता के सहयोग के लिए समीति सदैव तत्पर है। इसलिए लोगों का भी दायित्व है कि यदि घर पर कोई बीमार है तो उसका टेस्ट अवश्य करवाएं। इसी से परिवार की भलाई है।