ठेकेदार बोर्ड से ले रहे पैसा- फिर भी कर्मचारियों को नही ईपीएफ लाभ- ddnewsportal.com
ठेकेदार बोर्ड से ले रहे पैसा- फिर भी कर्मचारियों को नही ईपीएफ लाभ
अपनी मांगों को लेकर अधीक्षण अभियन्ता विद्युत बोर्ड से मिले आउटसोर्स कर्मचारियों ने उठाई ईपीएफ और ईएसआई जैसी सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग
विद्युत बोर्ड के आउटसोर्स कर्मचारियों ने बोर्ड के अधीक्षण अभियंता जिला सिरमौर मनदीप सिंह से मुलाकात की और उन्हे अपनी समस्याएं बताई। विद्युत बोर्ड आउटसोर्स कर्मचारी जिला इकाई अध्यक्ष अंकुर शर्मा की अगुवाई में मिले इस प्रतिनिधिमंडल को अधीक्षण अभियंता ने कहा कि
ठेकेदार ने कर्मचारियों का वेतन इपीएफ का पैसा बोर्ड से ले लिया है और कर्मचारियों को नहीं दे रहा। युनियन अध्यक्ष ने कहा कि ऐसी परिस्थिति को देखकर आउटसोर्स कर्मचारियों ने फैसला लिया कि अगर ठेकेदार सही समय पर वेतन और इपीएफ सुविधा अपडेट नहीं करता है तो कर्मचारी ठेकेदार के खिलाफ कोर्ट में जाने के लिए तैयार है। अधीक्षण अभियन्ता ने आश्वासन दिया कि आउटसोर्स कर्मचारियों को समय पर वेतन और इपीएफ, ईएसआई की सुविधाएं दी जाएगी। उन्होंने ठेकेदारों को भी सूचित किया कि अगर इन
कर्मचारियों का वेतन समय पर नहीं देता तो कर्मचारी लेबर कोर्ट मे जाने के लिए तैयार हो जाएगा। अधीक्षण अभियंता से मिलने के बाद जिला इकाई अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने नाहन विद्युत मंडल आउटसोर्स कर्मचारियों का गठन किया। जिसमें विक्रम पंवार को अध्यक्ष चुना गया। परेश कुमार को उपाध्यक्ष, विवेक ठाकुर को सचिव, राहुल ठाकुर महासचिव, अर्पित को कोषाध्यक्ष, सलाहकार पायल, रोहिणी, कविता और सह मीडिया प्रभारी भूपेंद्र चौहान को चुना गया। जिला इकाई अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने कहा कि कर्मचारियों का इसी तरह एकजुट होना अति आवश्यक है। तभी बोर्ड और सरकार उनकी मांगों पर गोर करेगी।