ये हैं शिलाई मे पहले चरण के चयनित प्रधान-उपप्रधान ddnewsportal.com
ये हैं शिलाई मे पहले चरण के चयनित प्रधान-उपप्रधान
नावणा-भटवाड़ से चुने गये दो हीरे, पहले चरण मे 12 पंचायतों मे हुए थे चुनाव
कार्तिक तोमर-शिलाई
शिलाई विकास खण्ड की कांडो भटनोल से अलग बनी पंचायत नावणा-भटवाड़ के चुनाव परिणाम में दो हीरे प्रधान व उप-प्रधान चुने गए है। प्रधान पद पर हीरा सिंह शर्मा गावँ डेटवाड़ जो एक व्यवसायी है, जबकि उप-प्रधान हीरा सिंह चौहान गाँव कामोटा निवासी सेवा निवृत्त अध्यापक है। पंचायत के लोगों को आस बंधी है कि यह दोनों हीरे पंचायत में अभूतपूर्व विकास करेंगे तथा मूलभूत समस्याओं का निराकरण करेंगे। शिलाई ब्लाॅक मे पहले चरण के चुनाव मे पंचायतों मे जो प्रधान उप प्रधान चयनित हुए हैं वो इस प्रकार है।
पंचायत प्रधान उप-प्रधान
नावणा भटवाड़ हीरा शर्मा हीरा सिंह
गवाली खतर सिंह आत्माराम
नाया पंजोड लायकराम बारूराम
झकांडो बहादुर सिंह अत्तर सिंह
जरवा जुनेली आशा देवी गोपाल सिंह
धारवा जोगिंदर सिंह बन्सीराम
कोटीबोंच चंद्रा देवी जोगिंदर
कुहन्ट लाल सिंह इंदरसिंह
डाहर राधा देवी जागर सिंह
कोटी उतरोउ उषा देवी प्रकाश
बालीकोटी रेखा देवी बलबीर
कोटापाब विनोद बहादुर सिंह