अनुराग ठाकुर से मदन मोहन शर्मा की मुलाकात ddnewsportal.com

अनुराग ठाकुर से मदन मोहन शर्मा की मुलाकात ddnewsportal.com
दिल्ली: केंद्रीय वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन मोहन शर्मा।

अनुराग ठाकुर से मदन मोहन शर्मा की मुलाकात

केंद्रीय वित राज्य मंत्री से वरिष्ठ भाजपा नेता ने प्रदेश व पांवटा साहिब के विकास व उत्थान के नये अवसर बनाने पर की चर्चा

सिरमौर जिला के भाजपा के वरिष्ठ नेता मदन मोहन शर्मा ने दिल्ली मे केंद्रीय वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की। इस अहम मुलाकात मे गुरू की नगरी के भविष्य के विकास और उत्थान पर विशेष चर्चा हुई। मदन मोहन शर्मा ने कहा कि पाँवटा साहिब, जिसे सब गुरु की नगरी के नाम से जानते है, आज किसी परिचय की मोहताज नहीं। पाँवटा साहिब न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि तीन राज्यों का केंद्र बिंदु है। जिसका कारण है यहाँ पर तेजी से विकास

हो रहा है। उद्योग, चिकित्सा, शिक्षा जैसे क्षेत्रों में बढ़ते आयाम और रोज़गार की निश्चितता हर किसी को यहाँ आकर्षित करती है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ हुई बैठक में पांवटा साहिब नगर के सभी महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। मंत्री ने उन्हे सुना और अपनी उच्च विचारधाराओं से हमें अवगत भी किया। उनसे पाँवटा साहिब के अग्रिम विकास के लिए नए मार्ग व इसके उत्थान के लिए नए अवसर बनाने पर भी बातचीत हुई।
मदन मोहन शर्मा ने कहा कि आज पांवटा साहिब मे आईआईएम, डेंटल कॉलेज व कई शिक्षण संस्थानों में यहाँ के युवाओँ को उच्च शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है। फलस्वरूप आज ये गुरु की नगरी आत्मनिर्भरता के पथ पर अग्रसर है। तेजी से बढ़ता हुआ औद्योगीकरण, दवाइयों तथा मिनरल वॉटर से लेकर सीमेंट व रेत बजरी के उत्पादन, जैसे अन्य क्षेत्रों में विकास के

साथ साथ यहाँ के युवाओँ को रोजगार के अवसर मिल पा रहे हैं। जिस तरह वर्तमान सरकार अपने प्रगतिशील सिद्धांतो को मद्देनजर रखते हुए हिमाचल प्रदेश को नई ऊँचाइयों तक ले जा रही है वह सराहनीय है। उम्मीद की नई किरणों के साथ हम एक ऐसे भविष्य का निर्माण करेंगे जहाँ इस क्षेत्र के किसी भी वर्ग को रोज़गार व किसी भी प्रकार की सुविधा के लिए यहाँ से पलायन न करने पड़े। देवभूमि की परंपराओं को निभाते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर की इस सराहनीय सोच व उनके उच्च विचारधाराओं के परिणामस्वरूप ये प्रदेश आज विकासशील प्रदेश से एक विकसित प्रदेश बनने की नई परिभाषा लिखेगा।