15 हजार करोड़....... 07 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com
15 हजार करोड़.......
07 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा
सीएम जायेंगें दिल्ली, एम्स निर्माण की डेडलाइन, आयेंगे नये उद्योग, स्वदेशी ड्रोन, पांवटा आयेंगे मुख्यमंत्री, भाजपा को भय, 231 डीपीई, सर्बजीत के साथ, सिरमौर का जनमंच यहां, बिगडेंगे मौसम के मिज़ाज और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर)
स्थानीय (सिरमौर)
1- शिलाई- बस रूट चेंज हुआ तो करेंगे आंदोलन।
शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कोटी बौंच यूथ मंच ने बार बार कोटी बौंच-विकासनगर सरकारी बस का रुट परिवर्तित करने पर नाराजगी जताई है। यूथ मंच के अध्यक्ष चैन सिंह सिंगटा ने कहा कि सरकारी बस सेवा का रुट बार बार परिवर्तित करना उचित नहीं है। कोटी बोंच से विकासनगर वाली बस को वाया नैनीधार किया जा किया जा रहा है। जिससे सफर में वृद्धि, किराये में
वृद्धि,और सफर में भी परेशानी तीन पंचायत की जनता को होगी। इसका सीधा असर 3 पंचायतों (कोटी बोंच, अजरोली, लाणी बोराड) की गरीब जनता पर पड़ना लाजमी है। जहां से रात्रि बस रुट करने की बात की जा रही है। उन पंचायतों में पहले से ही सरकारी और प्राइवेट बसे काफी संख्या में चलती है। मंच के उपाध्यक्ष बलबीर सिंह सिंगटा और महासचिव जिम्मी ठाकुर ने कहा कि कोटी बोंच-विकासनगर सरकारी बस रुट को ऐरे गैर नत्थू खेरे के कहने पर परिवर्तित करना सही नहीं है। इसके कारण जनता को असुविधा होगी। उन्होंने मांग की है कि सरकार इसके रुट में परिवर्तन न करें।
2- आईजीएमसी मे लंगर बंद करवाना शर्मनाक- प्रदीप
सिरमौर जिला के मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने शिमला में सर्बजीत सिंह की कैंटीन को बंद करवाने की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि सर्बजीत सिंह फ़्री में कैंटीन चला रहे थे और लोगों को फ़्री का लंगर दे रहे थे। जिससे जो गरीब लोग थे उनका रोटी का पैसा बच जाता था। बीमारी में लोगों का यदि एक एक रूपये भी बचे तो वो काफ़ी होता है। परन्तु जिस प्रकार से हॉस्पिटल से उनकी इस लंगर सेवा को बन्द किया गया है वो काफ़ी शर्मसार करने वाला वाक्या है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हे तो ऐसा लग रहा है कि
जो वहा पर कैंटीन का ठेका किसी और को दिया है उसको फ़ायदा दिलवाने के लिए ऐसे किया गया है। सरकार को जो फ़्री सेवा कर रहा है उसके लिए कुछ करना चाहिए न की उसका इस प्रकार से अपमान करना चाहिए। जहां सरकार और प्रशासन को एक्शन लेना चाहिए वहां तो नही ले रहे है। जहां गलत काम दिन में भी हो रहे वो नही दिख रहे। पर जो लोगों की सेवा कर रहा वो दिख रहा है। सरकार को चाहिए कि वह सर्बजीत सिंह को कहीं हॉस्पिटल में फ़्री में जगह दें ताकि वो आराम से काम कर सके और लोगों की सेवा कर सकें। प्रदीप चौहान ने कहा कि सर्वजीत सिंह बॉबी बीमार हैं तथा उपचार करवा रहे हैं। इनकी पीठ के पीछे अस्पताल प्रबंधन ने उनके खाने के बर्तनों को बाहर निकाल दिया। वह रोजाना हजारों लोगों की निशुल्क मदद कर उन्हें भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं। चौहान ने कहा कि उनकी सोच के कारण ही आज हजारों लोग खाना खाते हैं। उन्होंने मांग की है कि बॉबी को उनका लंगर स्थल वापस दिया जाए।
3- खेलों मे आगे बढ़ने को करेंगे हरसंभव मदद: चरणजीत
जय शिवा स्पोर्ट्स क्लब व्यास द्वारा पांवटा साहिब के व्यास मे दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा पांवटा साहिब के मंडल अध्यक्ष चरणजीत चौधरी ने शिरकत की। इस प्रतियोगिता में कबड्डी व वॉलीबॉल की 16 टीमों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता शहीद कमल कांत के शहीदी दिवस पर आयोजित की गई। कबड्डी का प्रथम मैच व्यास व भंगानी के बीच में खेला
गया। इस मुकाबले में व्यास की टीम विजयी रही। युवा मोर्चा अध्यक्ष चरणजीत चौधरी ने युवा साथियों से कहा कि आप सभी लोग खेलों में बढ़-चढ़कर भाग ले जल्दी व अपने प्रदेश व देश का प्रतिनिधित्व करें। युवा साथियों को खेलों में आगे बढ़ने के लिए जो भी आवश्यकता होगी उसमें हम हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे। इस अवसर पर कोटडी व्यास पंचायत के प्रधान सुरेश कुमार, जय शिवा स्पोर्टस क्लब के प्रधान धीरज कुमार, युवा मोर्चा के प्रभारी रोहित चौधरी, कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा अविनाश झाबा, बनेश डंगवाल, सोनू चौधरी, कार्यकर्ताओं में प्रभात कुमार, सुखविंदर कुमार, मनीष कुमार और सैकड़ों युवा मौजूद रहे।
4- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना मे बेहतरीन कार्य करने वालों को पुरुस्कार।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नाहन में प्रधानमंत्री मातृ वंदना सप्ताह के समापन अवसर पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को अध्यक्षा जिला परिषद सीमा कन्याल ने सम्मानित किया। यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र नेगी ने दी। इस अवसर पर नाहन खण्ड से आंगनबाडी कार्यकर्ता नारदा देवी, बबीता मन्जु ठाकुर, व आंगनबाडी सहायिका सुनीता देवी, ताजवीर कौर, रोशनी को सम्मानित किया जबकि शिलाई ब्लाक से नीलम, आशा, सुनीता देवी आंगनबाडी सहायिका तारा देवी, जानकी व निर्मला देवी, इसी प्रकार राजगढ
ब्लॉक से बबली चंदेल, चचंल व बाला आंगनबाडी सहायिका नारदा, पुष्पा, सत्या और पांवटा ब्लॉक से ममता मदान, सुनीता देवी, रामप्यारी आंगनबाडी सहायिका नरेन्द्र कौर, संध्या देवी, सुनीता देवी तथा पच्छाद ब्लॉक से सुदेश शर्मा, नीमा, बृजबाला व आंगनबाडी सहायिका सुमन देवी, सुमन, नीता देवी इसके अतिरिक्त संगडाह ब्लॉक से इन्दिरा देवी, वन्दना व सुमित्रा आंगनबाडी सहायिका को सम्मानित किया गया। जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत मजदूरी की क्षति के बदले गर्भवती व स्तनपान कराने वाली माताओं को नकद राशि प्रोत्साहन के रूप में प्रदान किया जाता है। ताकि महिला के पहले जीवित बच्चे के जन्म से पहले और बाद में पर्याप्त विश्राम मिल सके। उन्होंने बताया कि इस प्रोत्साहन राशि से गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के स्वास्थ्य में सुधार लाना योजना का मुख्य उद्देश्य है जिसके लिए गर्भवती महिलाएं एवं स्तनपान कराने वाली माताएं तीन किस्तों में 5000 रूपये वित्तीय सहायता के रूप में प्रदान की जाती है। इस कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी सतोष गुप्ता, सुनील कुमार, रुपेश तोमर व जिला समन्वयक शिप्ला चौहान, जिला कार्यक्रम सहायिका प्रियंका अग्रवाल सहित विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
5- बढ़ोली में 12 सितम्बर को आयोजित होने वाले जनमंच का उठाएं लाभ - उपायुक्त
उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने 12 सितम्बर को पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के तहत राजगढ़ ब्लाॅक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बढ़ोली में आयोजित होने वाले जनमंच की तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने सभी अधिकारीयों को प्री-जनमंच गतिविधियों के दौरान उनके विभाग से सम्बंधित
योजनाओं का प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनमंच में आम लोगों को हर संभव सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि लोग प्री-जनमंच गतिविधियों के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा दी जा रही सुविधाओं और सेवाओं का फ़ायदा उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत कोटी पधोग व उसके आस-पास की 9 अन्य पंचायतें जिसमें माटल बखोग, टाली भुज्जल, देवठी मझगांव, कुडू लवाणा, डिब्बर, चन्दोल, कोटला बांगी, धनेच मानवा और जड़ोल टपरोली के स्थानीय लोगों की समस्याओं का निपटारा जनमंच के दौरान किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं को सुनने के साथ-साथ विभिन्न प्रमाण-पत्र, बिजली बिल भरने की सुविधा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के कार्ड, दिव्यांगजन प्रमाणपत्र इत्यादि भी मौके पर ही बनाए जाएंगे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को जनमंच कार्यक्रम स्थल पर कोविड टीकाकरण कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में सहायक आयुक्त डॉ प्रियंका चंद्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
6- विधानसभा चुनाव को कार्यकर्ता कस लें कमर: ऊर्जा मंत्री
भारतीय जनता पार्टी मंडल पाँवटा साहिब की मासिक बैठक मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता की अध्यक्षता में पीडबल्यूडी विश्राम गृह में सम्पन्न हुई। बैठक में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहें। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता आगामी विधानसभा चुनावो के लिए कमर कस लें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता केंद्र व प्रदेश की योजनाओं को जनता के मध्य लेकर जायें,जिससे अधिक से अधिक लोगों को इन योजनाओं का फ़ायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पेन्शन की उम्र 80 से घटा कर 70 की
जिससे पाँवटा साहिब विधानसभा के लगभग 3700 से अधिक लोगों को प्रति माह 1500 रूपये की पेन्शन का लाभ मिला।प्रदेश सरकार ने 65 से 70 वर्ष की महिलाओं को प्रत्येक माह 1000 रूपये पेन्शन शुरू की। केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना व प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना से हज़ारों लोग स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना व प्रदेश सरकार की गृहिणी सुविधा योजना से हज़ारों परिवार लाभान्वित हुए हैं। केंद्र सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना,किसान सम्मान निधि,वन रैंक वन पेन्शन, प्रधानमंत्री योजना इत्यादि व प्रदेश सरकार की सहारा योजना,जनमंच, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, शगुन योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, श्रम कल्याण बोर्ड इत्यादि योजनाए कार्यकर्ताओं को बताई। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाएँ हर वर्ग को लाभान्वित कर रही हैं। इन योजनाओं से आम व्यक्ति को लाभ हो रहा हैं। इन योजनाओं से पाँवटा विधानसभा के लगभग हर परिवार को लाभ मिला हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए आगामी विधानसभा के लिए तैयार रहने व जनता में जाने की अपील की। उन्होंने कहाँ कि प्रदेश में निश्चित रूप से जयराम सरकार पुनः बनेगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं और विकास के दम पर भारतीय जनता पार्टी विधानसभा के चुनावों में उतरेगी व मिशन रिपीट का लक्ष्य पूर्ण करेगी। अरुण फ़ाल्टा ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहाँ क़ि पाँवटा साहिब को एक ऐसा नेतृत्व मिला हैं जो पूरे प्रदेश में विकास पुरुष की पहचान रखते हैं,यह पाँवटावासियों के लिए सौभाग्य की बात हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट रहकर आगामी चुनावों में उतरने का आह्वान किया। मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अपना बूथ सबसे मज़बूत व चुनाव प्रबंधन विषय पर विस्तार से कार्यकर्ताओं से चर्चा की। उन्होंने बूथ को मज़बूत करने हेतु 11 महत्वपूर्ण बिंदु कार्यकर्ताओं को बताये। उन्होंने कहा कि विधानसभा को जीतने के लिए हमें अपना-२ बूथ जीतना आवश्यक हैं। उन्होंने नारा देते हुए कहा कि बूथ जीतों विधानसभा जीतो। इस दौरान अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
7- एनएसएस स्वयंसेवियों ने स्लम एरिया के बच्चों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक।
पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन स्वंयसेवकों ने आर्ट ऑफ लिविंग से सुमेश वर्मा के साथ योगाभ्यास किया। प्रार्थना, सुविचार एवम रिपोर्ट पढ़ने के बाद इकाई ने नाश्ता किया। उसके बाद स्वंयसेवकों के एक समूह ने महाविद्यालय में बगीचें साफ किये, झाड़ियों को काट कर वाटिका साफ किया और कॉलेज में प्लास्टिक फ्री कैंपेन चला कर कॉलेज परिसर को प्लास्टिक मुक्त किया। स्वंयसेवकों के दूसरे समूह ने श्री कृपाल शीला क्षेत्र में स्लम एरिया के बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक
किया। छात्रों ने बच्चों एवं महिलाओं को हाथ साफ करना सिखाया और कोरोना के बारे में भी जानकारी दी। स्वंयसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के ज़रिए लोगो को स्वच्छ रहने के लाभ बताएं और गंदगी से उत्पन्न होने वाली बीमारियों के बारे में भी बताया। एन0 एस0 एस0 इकाई ने वहां पर बच्चों से कविताएं और गाने भी सुने और उन्हें जूस और टॉफियां बांटी। कॉलेज आकर स्वंयसेवकों ने दोपहर का भोजन किया और फिर टेक्निकल सेशन मे स्वंय प्राचार्या डॉ वीना राठौर ने बतौर स्त्रोत वक्ता शिरकत की जिसमें उन्होंने कई योग्यता निर्माण एवं विकास क्रियाकलापों के ज़रिए स्वंयसेवकों को उनकी योग्यताओं के प्रति जागरूक किया जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़कर भाग लिया और खूब आनंद लिया। तत्पश्चात स्वंयसेवकों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों
की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ वीना राठौर, कार्यक्रम अधिकारी प्रो0 रीना चौहान तथा प्रो0 रिंकू अग्रवाल मौजूद रहे।
8- पांवटा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता मदान तथा सहायिका नरेंद्र कौर को ईनाम।
महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में जिला स्तरीय राष्ट्रीय पोषण माह के तहत पोषण दिवस का आयोजन किया गया जिसमें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना वह अन्य उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिका को विभाग की ओर जिला अध्यक्षा सीमा कन्याल के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया गया बाल विकास परियोजना पांवटा साहिब के वृत्त पांवटा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड नंबर 3 एक की कार्यकर्ता ममता मदान तथा सहायिका
नरेंद्र कौर को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में अच्छा कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र वह मोमेंटो देकर प्रोत्साहित किया गया। इन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 56 महिलाओं को 5000 रूपये प्रति महिला को राशि की सहायता दिलवाई। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना केंद्रीय सरकार की योजना है जिसमें पहली बार मां बनने वाली महिला को सरकार द्वारा 5000 रूपये की राशि दी जाती है यह राशि 3 किस्तों में प्रदान की जाती है पहली किस्त 1000 रूपये दूसरी किस्त 2000 रूपये तथा तीसरी किस्त 2000 रूपये दी जाती है। पांवटा बाल विकास परियोजना अधिकारी रुपेश कुमार तोमर को भी सम्मानित किया गया व सुपरवाइजर बाला शर्मा वृत्त जाखना को भी प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। आईसीडीएस परिवार पांवटा साहिब ने जिला कार्यक्रम अधिकारी का आभार प्रकट किया है।
9- ऊर्जा मंत्री ने लिया विकास कार्यों का जायज़ा।
उपमंडल अधिकारी कार्यालय पांवटा साहिब के सभागार में आज ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी की अध्यक्षता में विकास कार्यों में तेज़ी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें विकास कार्यो को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई। ऊर्जा मंत्री ने प्रत्येक विभाग से संबंधित कार्यों का जायज़ा लिया तथा लम्बित विकास कार्यों बारे अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन कार्यों में धीमी गति से कार्य
चला हुआ है उसमें तेजी लाएं ताकि समय पर योजनाओं को पूरा करके क्षेत्र के लोगों को इनका लाभ मिल सके। सुखराम चौधरी ने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा की आने वाले समय में जल्द ही मुख्यमंत्री का पांवटा साहिब का दौरा करवाया जाएगा तथा विभिन्न विकास कार्यों तथा योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करवाए जाएंगे। उन्होंने ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने लगभग 4 वर्ष के कार्यकाल में कई विकास कार्य करवाए हैं। कोरोना काल के दौरान भी सरकार ने विकास की रफ्तार को रूकने नही दिया।
(हिमाचल)
1- दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए प्रधानमंत्री को किया जाएगा आमंत्रित: सिंह
हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने कहा कि अक्तूबर मे प्रस्तावित इन्वेस्टर मीट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया जाएगा। मुख्यमंत्री प्रदेश के अन्य मसलों को लेकर भी चर्चा करने के लिए भी बुधवार को दिल्ली रवाना हो रहे हैं। हिमाचल में निवेश
के लिए निवेशक प्राथमिकता दे रहे हैं और दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग के लिए सरकार ने 15000 करोड़ का निवेश सुनिश्चित किया है। इसके अलावा दो और बड़ी कंपनियां एक हजार करोड़ के निवेश के लिए तैयार हैं। पत्रकारों से बातचीत में बिक्रम सिंह ने कहा कि अधिकांश निवेशक राज्य के बॉर्डर में निवेश करना चाहते हैं, ताकि उनको सुगमता रहे। सरकार के पास एक ही स्थान पर सीमित लैंड बैंक उपलब्ध है। इस कारण सरकार अन्य स्थानों में निवेशक के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। फिल्म सिटी के लिए भी सीमा पर जमीन की मांग की जा रही है। सरकार इस कंपनी के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। मंत्री ने कहा कि हिमाचल में मुख्यमंत्री, मंत्रियों और अधिकारियों से निवेशक आसानी मिल सकते हैं और उनकी बात पर गंभीरता से विचार किया जाता है। यही कारण है कि निवेशक हिमाचल को निवेश के लिए अन्य राज्यों से ज्यादा पसंद करते हैं। उन्होंने पूरी उम्मीद है कि प्रदेश को बल्क ड्रग पार्क जरूर मिलेगा।
2- एम्स का निर्माण कार्य तय समयावधि में करें पूर्ण: मुख्यमंत्री
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज बिलासपुर जिला के कोठीपुरा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और संस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार एम्स के निर्माण से सम्बन्धित सभी मुद्दों का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को संस्थान के लिए विद्युत आपूर्ति की समुचित व्यवस्था करने तथा निर्धारित समय अवधि में स्वीकृतियां प्राप्त करने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश
दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए एम्स में पार्किग की पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होंने एम्स के अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि प्रदेश के लोगों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध करवाई जा सकें। उन्होंने कहा कि विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए एम्स के अधिकारियों को जिला प्रशासन के समन्वय से कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर एम्स के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि एम्स के प्रथम चरण का निर्माण कार्य 30 जून, 2022 तक पूर्ण हो जाएगा और एमबीबीएस का दूसरा बैच इस वर्ष के अन्त अथवा आगामी वर्ष के जनवरी माह तक आरम्भ कर दिया जाएगा। एम्स के अधिकारियों ने बताया कि यहां ओपीडी सेवाएं अगले माह तक आरम्भ करने के प्रयास किए जा रहे हैं। संस्थान में मई, 2021 से टेलीमेडिसन सेवाएं आरम्भ कर दी गई हैं तथा एम्स द्वारा जून, 2021 से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में भी ओपीडी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं जिसके माध्यम से अब तक लगभग 8 हजार लोगों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जा चुकी हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने संस्थान के एमबीबीएस के छात्रों के साथ भी संवाद किया।
3- दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री का धन्यवाद करेंगें मुख्यमंत्री, राष्ट्रपति को भी देंगे औपचारिक न्योता।
बीते कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के कोरोना फ्रंटलाईन वारियर्स से ऑनलाइन संवाद किया। कोरोना से बचाव की वैक्सीन की पहली डोज मे अव्वल रहने पर हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य कोरोना वारियर्स से पीएम ने बातचीत की। इसी के चलते अब सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बुधवार को नई दिल्ली जाएंगे। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार को प्रदेशवासियों को संबोधित करने के लिए धन्यवाद
करेंगे। हिमाचल के देश में सबसे पहले कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाने का तय लक्ष्य पूरा करने के बाद पीएम मोदी ने सोमवार को प्रदेशवासियों को संबोधित किया था। उन्होंने वैक्सीन के लाभार्थियों और स्वास्थ्य कर्मियों से संवाद किया था। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को शिमला आने का भी औपचारिक न्योता देंगे। 17 सितंबर को राज्य विधानसभा में बुलाए गए विशेष सत्र में हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व की स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर भी शिमला में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संबोधित करेंगे। अभी तक के तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री बुधवार को हेलीकाप्टर से साढे़ नौ बजे शिमला के अनाडेल से नई दिल्ली के सफदरजंग हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे।
4- कांगड़ा के प्रभात ठाकुर स्वदेशी ड्रोन बनाने मे लंबी छलांग।
कांगड़ा जिले में धर्मशाला के नजदीक घरोह के रहने वाले प्रभात ठाकुर बेहद करीब पहुंच चुके हैं। दरअसल, भारत सरकार ड्रोन तकनीकी के क्षेत्र में लगातार कदम बढ़ा रही है। इसी क्रम में केंद्र सरकार का इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की स्वदेशी माइक्रो प्रोसेसर चैलेंज प्रतियोगिता करवा रहा है। इस प्रतियोगिता का मकसद ऐसी प्रतिभा का खोज करना है, जो कि ड्रोन तकनीकी में विदेशों पर निर्भरता कम करके स्वदेशी, सुरक्षित और सस्ता ड्रोन निर्मित कर सके। आत्मनिर्भरता के इस प्रयास में कांगड़ा
जिले में धर्मशाला के नजदीक घरोह के रहने वाले प्रभात ठाकुर बेहद करीब पहुंच चुके हैं। इस प्रतियोगिता की शुरुआत में 6000 कंपनियों ने हिस्सा लिया था और उनको पीछे छोड़ते हुए हिमाचल के प्रभात ने टॉप 30 में जगह बना ली है। तकनीकी क्षेत्र में इतना लंबा सफर तय कर प्रभात ने पूरे हिमाचल को गौरवान्वित किया है। इसके लिए भारत सरकार की ओर से उन्हें चार लाख रुपये बतौर इनाम दिए गए हैं। अब उनका लक्ष्य टॉप टेन में जगह बनाकर उनका लक्ष्य भारत को स्वेदशी और आत्मनिर्भर ड्रोन देने का है। इसके लिए अंतिम चरण में तीन महीनों में अगले चरण का मुकाबला होगा।
प्रभात ठाकुर ने बताया कि अब तक भारत विदेशों में बने ड्रोन पर ही निर्भर रहा है। इससे देश की गोपनीयता को हमेशा खतरा रहा है। केंद्र सरकार, आईआईटी मद्रास के द्वारा निर्मित ‘शक्ति’ सॉफ्टवेयर पर ओपन सोर्स पर आधारित ड्रोन बनाने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि काफी समय से इस क्षेत्र में देश को आत्मनिर्भर बनाने का सपना देख रहे हैं। प्रभात ठाकुर बिना रिमोट के चलने वाला पहला स्वदेशी ड्रोन बना चुके हैं। यह ड्रोन गूगल मैप की मदद से स्थान का पता लगाकर वहां दवाइयां या जरूरी सामान पहुंचा सकेगा। प्रभात ठाकुर ने 100 फीसदी ऑटोमेटिक फीचर वाला स्वदेशी ड्रोन तैयार किया है। यह ड्रोन पहाड़ी राज्यों के दुर्गम क्षेत्रों में मददगार होगा। अगर बीच रास्ते में ड्रोन की बैटरी खत्म होने लगेगी या फिर सिगनल टूट जाने का खतरा होगा तो यह जहां से उड़ान भरी थी, वहां खुद सुरक्षित वापस आ जाएगा।
5- भाजपा को हार का डर, तभी टाले गये उपचुनाव: राठौर।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि भाजपा ने हार के डर की बजह से उपचुनाव टाले है। उन्होंने कहा कि सरकार के जनविरोधी निर्णयों के खिलाफ कांग्रेस का रुख शुरू से आक्रामक रहा है। इसीलिए यदि उपचुनाव होते तो भाजपा का 4-0 से सफाया तय था। हार के बाद प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की आवाज भी उठ सकती थी। मुख्यमंत्री को अपनी कुर्सी जाने का डर है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार की
सिफारिश पर चुनाव आयोग ने हिमाचल में उपचुनाव टाले हैं। राठौर ने कहा कि जिस दाम पर अडानी और अंबानी से वर्ष 2011 में प्रदेश में सेब की खरीद की थी, आज भी उसी दाम पर खरीद कर बागवानों को लूटा जा रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह भी अडानी और अंबानी की कंपनियों के पदाधिकारियों से बात करने से डर रहे हैं। एक मंत्री के कहने पर ईमानदार मुख्य सचिव को पद से हटा दिया गया। सरकार का नौकरशाही पर कोई नियंत्रण नहीं है। प्रदेश में नॉन परफॉरमिंग सरकार चल रही है। स्वास्थ्य सुविधाओं पर पैसे खर्चने के बजाय सरकार विज्ञापन और होर्डिंग्स पर करोड़ों फूंक रही है। प्रदेश कांग्रेस में निष्क्रिय पदाधिकारियों के बारे में राठौर ने कहा कि जिला और ब्लॉक अध्यक्षों से रिपोर्ट मांगी गई है। इसके बाद निष्क्रिय पदाधिकारियों की विदाई होगी। उनकी जगह काम करने वालों को मौका दिया जाएगा। राठौर ने कहा कि अच्छा होता कि पीएम का संवाद सभी प्रदेशवासियों को दूसरी डोज लगने के बाद होता।
6- DPE पदोन्नत हुए 231 पीईटी, शिक्षक महासंघ ने सरकार का जताया आभार।
हिमाचल प्रदेश मे शिक्षा विभाग में कार्यरत 231 पीईटी को पदोन्नत करके डीपीई बनाया गया है। शिक्षा विभाग ने इस संबंध मे सूची जारी कर दी है। इस संबंध में राज्य उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि काफी लंबे समय के बाद एकमुश्त 231 शारीरिक अध्यापकों को पदोन्नति प्रदान करके डीपीई
बनाया गया है। उन्होंने कहा कि शिक्षक महासंघ द्वारा लगातार शारीरिक शिक्षकों की पदोन्नति का मामला उठाया जा रहा था। जिसे सरकार द्वारा पदोन्नति प्रदान करके अंतिम रूप दे दिया गया है। इसे लेकर हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की राज्य कार्यकारिणी में अखिल भारतीय संयुक्त सचिव पवन मिश्रा, प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार ,राज्य महामंत्री विनोद सूद, प्रदेश मीडिया प्रभारी दर्शन लाल, भीष्म शर्मा, तीर्थ आनंद शर्मा ,सुधीर गौतम, सोलन के प्रधान नरेंद्र कपिला, बिलासपुर से ललित मोहन, कुल्लू से चतर सिंह, किन्नौर से बलवीर नेगी, जिला मंडी से भगत चंदेल, कांगड़ा से जोगिंदर शर्मा, हमीरपुर से नरेश शर्मा, सिरमौर से विजय कंवर, ऊना से सुशील मल्होत्रा, शिमला से अशोक कुमार, यशपाल, प्रकाश कौशल, सुमित भारद्वाज ,श्याम सिंह, रविंद्र कुमार, किशन ठाकुर, सुरजीत शर्मा समेत सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया है।
7- मुख्यमंत्री ने विधायक सुभाष ठाकुर के पिता के निधन पर किया शोक व्यक्त।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज बिलासपुर सदर के विधायक सुभाष ठाकुर के पैतृक गांव बघड़ जाकर उनके पिता सदा राम ठाकुर के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की
प्रार्थना की। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिन्द्र गर्ग, विधायक जे.आर.कटवाल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान तथा मण्डल अध्यक्ष हंस राज ने भी सुभाष ठाकुर के पिता के निधन पर शोक व्यक्त किया तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
8- मौसम अपडेट: अगले पांच दिन तक भारी बारिश का अलर्ट।
हिमाचल प्रदेश में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के मैदानी और मध्य पर्वतीय 10 जिलों में सात से 11 सितंबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। ये अलर्ट ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के लिए जारी किया गया है। पूरे प्रदेश में 13 सितंबर तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक लगातार बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं। आम जनता और पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि जल स्तर बढ़ सकता है।
9- मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से की भेंट।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज राजभवन में राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ
आर्लेकर से भेंट की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी।
शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-