तबाही की बारिश....... 17 जून 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

तबाही की बारिश.......  17 जून 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com
सिरमौर: पांवटा साहिब के माजरा क्षेत्र मे बारिश के बाद बने बाढ़ जैसे हालात।

तबाही की बारिश.......

17 जून 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

दो की मौत पांच घायल, पांवटा मे बाढ़, पैंशन को 1050 करोड़, परिणाम का फार्मूला तय, रिटन टेस्ट जुलाई में, कामयाब जुगलबंदी, अनुपम खेर आए, जंगल मे जलाई लाश, टमाटर के दाम और .......कोविड बुलेटिन।


(हिमाचल)

1- मानसून- बारिश ने कईं जिलों मे मचाई तबाही।

हिमाचल प्रदेश मे बीती रात हुई जोरदार बारिश ने कईं जिलों मे तबाही के जख्म छोड़े हैं। इस बीच जहां दो लोगों की जान गई वहीं पांच लोग घायल हो गये। इसके साथ ही मकानों और फसलों को भारी नुकसान होने की सूचना है। सबसे अधिक सिरमौर जिले का पांवटा साहिब उपमंडल प्रभावित हुआ है। प्रदेश मे सबसे ज्यादा बारिश भी पांवटा साहिब मे रिकार्ड की गई। जानकारी के मुताबिक बारिश के कारण राज्य के शिमला जिले के नेरवा से

करीब 10 किलोमीटर दूर घूंटाडी-बजाथल मार्ग में पहाड़ी से पत्थर और मलबा गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। उधर, मनाली-लेह एनएच के काजा-ग्रांफू मार्ग पर फंसे 35 यात्रियों को बीआरओ की टीम ने बुधवार देर रात 12:30 बजे रेस्क्यू किया। वहीं, मनाली-लेह मार्ग भी भूस्खलन के चलते बंद हो गया है। वहीं, सिरमौर मे कईं सडकें बंद रही। साथ ही पांवटा साहिब मे मानसून की पहली बारिश मे ही पांवटा साहिब मे बाढ़ जैसे हालात बन गये। ज्यादा नुकसान उपमंडल के माजरा क्षेत्र

मे हुआ है। यहां सुखी खड्ड का पानी करीब 60 से 70 घरों और दुकानों मे घुस आया। जिससे काफी नुकसान हुआ। रातभर हुई भारी बारिश से पांवटा शहर मे भी कईं स्थानों पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हुई। लोगों के घरों मे भी पानी भर आया। वहीं नाहन के विधायक डाॅ राजीव बिंदल ने एसडीएम पांवटा साहिब के साथ मौके का मुआयना किया और पीडितों को राहत देने

का आश्वासन दिया। पांवटा साहिब मे यमुना सहित सहायक नदियाँ बाता और गिरि नदी भी उफान पर रही। इसके अलाव बारालाचा दर्रे में भूस्खलन के बाद एनएच के दोनों ओर वाहनों की कतारें लगी रहीं। हल्की बर्फबारी के बीच करीब साढ़े छह घंटे तक कड़ाके की ठंड में 14 वाहनों में ग्रांफू में यात्री फंसे रहे। हिमाचल में 21 जून तक बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट है। 23 जून तक प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।

2- पांवटा में सबसे ज्यादा 107 मिमी बारिश।

बुधवार रात जिला सिरमौर के पांवटा साहिब ईलाके में सबसे अधिक 107 मिलीमीटर बारिश हुई। यही कारण रहा कि यहां पर नदी नालों ने अपने रास्ते

बदले और लोगों के घरों और दुकानों मे पानी घुस गया। माजरा क्षेत्र मे तो एक बार बाढ़ जैसे हालात बन गये। लोगों की फसलें भी तबाह हो गई। वही, धर्मपुर और संगड़ाह में 63, नाहन में 36, सुंदरनगर में 34, नारकंडा में 29, नयना देवी और कंडाघाट में 26, पालमपुर में 24, अर्की में 23, नालागढ़ में 22, मंडी-धर्मशाला-बिलासपुर में 21, मनाली में 19, सोलन में 16, शिमला में 14 और ऊना में 7.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड हुई।

3- सामाजिक सुरक्षा पैंशन- 6.60 लाख लोगों पर 1050 करोड़ रुपये व्यय- मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश सरकार सामाजिक सुरक्षा पैंशन के तहत राज्य के 6.60 लोगों पर 1050 करोड़ रूपये प्रतिवर्ष व्यय कर रही है। यह बात मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शिमला मे कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के कल्याण एवं सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। उनका सामाजिक-आर्थिक

उत्थान सुनिश्चित करने के लिए कई योजनाएं शुरू की गई हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के दो बच्चों को दी जाने वाली जन्मोत्तर अनुदान राशि को 12,000 रुपये से बढ़ाकर 21,000 रुपये किया है। यह धनराशि जन्म के समय जन्मोत्तर अनुदान राशि और छात्रवृत्ति योजनाओं को युक्तिसंगत और एकीकृत कर सावधि जमा के रूप में प्रदान की जा रही है। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने सभी बीपीएल परिवारों की लड़कियों को उनकी शादी के समय 31,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए ‘शगुन’ योजना भी शुरू की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समाज के सभी पात्र कमजोर वर्गों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी प्रदान कर रही है। वर्तमान में 875 करोड़ रुपये व्यय कर 5.77 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 40,000 अतिरिक्त लाभार्थियों को कवर किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार 70 वर्ष से अधिक आयु के पात्र वरिष्ठ नागरिकों को 1500 रुपये प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष से सरकार ने स्वर्ण जयंती नारी संबल योजना के तहत 65 से 69 वर्ष की आयु वर्ग की पात्र वृद्ध महिलाओं के लिए बिना किसी आय सीमा से सामाजिक सुरक्षा के दायरे का विस्तार करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि लगभग 60,000 पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 6.60 लाख लोगों को विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत कवर किया जा रहा है, जिस पर प्रतिवर्ष 1050 करोड रुपये व्यय किए जा रहे हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि गृहिणी सुविधा योजना के तहत महिलाओं को प्रदूषण और धूएं से निजात दिलाने में वरदान साबित हुई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 2.92 लाख परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत नए पात्र परिवारों को भी मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है।

4- तय हो गया जमा दो के परिणाम का फार्मूला।

हिमाचल प्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड भी 12वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम तैयार करने के लिए सीबीएसई का फार्मूला अपनाएगा। सरकार ने स्कूल शिक्षा बोर्ड और उच्च शिक्षा निदेशालय को इस बाबत तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। अंक निर्धारण से असंतुष्ट विद्यार्थियों को हालात सामान्य होते ही परीक्षा देने का मौका मिलेगा। 10वीं-11वीं कक्षा के 30-30 फीसदी और जमा दो के 40 फीसदी अंकों से परिणाम तैयार करने की सीबीएसई ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में जानकारी दी है। जल्द इस संदर्भ में अब अधिसूचना जारी होगी। गोर हो कि हिमाचल सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि सीबीएसई के फार्मूले को ही 12वीं कक्षा के परिणाम तैयार करने के लिए अपनाया जाएगा। इसी कड़ी में सीबीएसई की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दिए जवाब के बाद प्रदेश शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। हिमाचल में अप्रैल में 12वीं कक्षा के एक विषय की परीक्षा हो चुकी है। इन अंकों को भी परीक्षा परिणाम में शामिल करने के लिए लिए हिमाचल सीबीएसई के फार्मूले में कुछ आंशिक संशोधन कर सकता है। आने वाले दिनों में इसको लेकर स्थिति स्पष्ट होगी। हालात सामान्य होने पर परीक्षा लेने के लिए अलग से गाइडलाइन तैयार की जाएगी।
इससे पहले सीबीएसई जमा दो का परीक्षा परिणाम का जो फार्मूला तय हुआ। उसके तहत विधार्थी को परीक्षा मे दौबारा से बैठने और अंक बढ़ाने के लिए परीक्षा देने की सुविधा मिलेगी। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ से सम्बंधित संगठन हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने सीबीएसई के परीक्षा परिणाम का फार्मूला निकालने का स्वागत किया है। प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ

मामराज पुंडीर ने कहा कि इस फैसले से विद्यार्थियों पर परिणाम को लेकर चिंता खत्म हो गई है। और विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में तैयारी के लिए समय मिल गया है। सीबीएसई द्वारा 31 जुलाई तक परीक्षा परिणाम निकालने का भी फैसला किया है। इस फॉर्मूले से जो विद्यार्थी सहमत नहीं होगा, वह दोबारा से परीक्षा में बैठ सकते है या अपने परीक्षा परिणाम को सुधार भी सकते है। डॉ मामराज पुंडीर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस फैसले से सभी विद्यार्थियों के साथ न्याय होगा। डॉ मामराज पुंडीर ने हिमाचल प्रदेश के संदर्भ में कहा कि शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश सोनी से पहले ही प्रदेश के सभी संगठनों से परिणाम बनाने हेतु चर्चा कर चुके हैं। हिमाचल प्रदेश में भी इसी आधार पर परीक्षा परिणाम बनाए जाएंगे।

5- सेना भर्ती की लिखित परीक्षा जुलाई मे।

भर्ती निदेशक सेना भर्ती कार्यालय मंडी के कर्नल एम राजाराजन ने कहा कि जून में होने वाली सेना भर्ती की लिखित परीक्षा कोरोना के चलते स्थगित हो गई है। अब यह परीक्षा 25 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के राजकीय वल्लभ कॉलेज मंडी में होगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-21 के लिए सेना की खुली भर्ती एक से 12 मार्च तक चौधरी सरवण कुमार कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के मैदान में हुई थी। इसकी लिखित परीक्षा 27 जून को पड्डल मैदान मंडी में थी, लेकिन कोरोना के कारण लिखित परीक्षा स्थगित करनी पड़ी है। अब यह लिखित परीक्षा 25 जुलाई को वल्लभ कॉलेज मंडी में होगी। उन्होंने री-मेडिकल में पास हुए 55 उम्मीदवारों को एआरओ मंडी में मूल दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट कर एडमिट कार्ड लेने के निर्देश दिए हैं। कहा कि एडमिट कार्ड के बिना लिखित परीक्षा में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

6- स्कूल के मित्र से मिलने पंहुचे अभिनेता अनुपम खेर।

बॉलीवुड की कईं हस्तियों का हिमाचल से गहरा नाता रहा है। मशहूर अभिनेता अनुपम खेर भी उनमे से एक है। हालांकि अनुपम खेर का पैतृक निवास हिमाचल मे ही है लेकिन वह ज्यादातर मुंबई मे ही रहते हैं। अनुपम

खेर अपनी मां दुलारी खेर के साथ अपने स्कूल के मित्र से मिलने हिमाचल प्रदेश के सोलन पहुंचे। अनुपम खेर ने पुराने मित्र के साथ पुरानी यादें साझा कीं। पर्यटकों के लिए प्रदेश के बॉर्डर खुलते ही अभिनेता अनुपम खेर चंडीगढ़ से सड़क मार्ग से शिमला के लिए रवाना होने से पहले सोलन स्थित पुराने दोस्त अनिल दत्ता के घर पहुंचे। अनिल दत्ता राज्य विद्युत बोर्ड से बतौर परियोजना सदस्य सेवानिवृत्त हुए हैं। दोनों शिमला में एक साथ पढ़े हैं। अनुपम खेर अनिल के पिता सेवानिवृत्त एचएएस अधिकारी जेसी दत्ता से भी मिले और उनका कुशल क्षेम पूछा। जेसी दत्ता के ससुर पंडित जयवंत राय हिमाचल विधानसभा के पहले अध्यक्ष थे। इस दौरान अनुपम खेर की मां दुलारी खेर भी उनके साथ थीं। अनुपम खेर ने राजगढ़ रोड स्थित कोटला नाला में अपने स्कूल के दिनों के सहपाठी अनिल दत्ता के साथ पुरानी यादें साझा कीं। इसके बाद खेर शिमला रवाना हो गए। वह कुछ दिन शिमला स्थित अपने पैतृक निवास में रुकेंगे। इस दौरान दत्ता परिवार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

7- सोलन- टमाटर 300 रूपये क्रेट, दाम बढ़ने की उम्मीद।

एक सप्ताह से हिमाचल प्रदेश की सोलन सब्जी मंडी में टमाटर के अच्छे दाम न मिलने से परेशान जिला सोलन के किसानों को धीरे धीरे राहत मिलने लगी हैं। इस वर्ष टमाटर अपने न्यूनतम स्तर करीब 60 रुपये प्रति क्रेट भी बिका है, लेकिन अब पिछले दो-तीन दिन से टमाटर के रेट में हल्की सी बढ़ोतरी हुई है। पिछले कई दिनों से प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू और विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन के कारण अधिकतर सब्जियों के दाम गिर गए हैं। साथ ही टमाटर भी बुरी तरह पिट रहा है। गुरुवार को टमाटर ग्रेड के हिसाब से 150 से 300 रुपये का क्रेट बिका। हालांकि, अभी स्थानीय टमाटर की खपत जिले में ही हो रही है। आने वाले दिनों में बाहरी राज्यों को भी टमाटर की सप्लाई शुरू हो जाएगी। इसके बाद टमाटर के भी दाम बढ़ने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार जिले के सिंचित क्षेत्रों से जून में टमाटर की फसल कृषि उपज मंडी में आना शुरू हो जाती है। गंभर पुल, साधुपुल, अश्विनी खड्ड, हैपी वैली सहित अन्य क्षेत्रों से टमाटर की फसल शुरू हो चुकी है। अगेती फसल उगाने वाले किसानों की लागत भी पूरी नहीं हो पा रही है। हालांकि, अभी टमाटर सीजन की शुरुआत है, लेकिन फिर भी किसानों को इसके इतने कम दाम मिल रहे हैं कि फसल तोड़कर मंडी तक पहुंचाने का खर्चा भी पूरा नहीं हो पा रहा है।वही, कृषि उपज मंडी समिति सोलन के सचिव डॉ. रविंद्र शर्मा की माने तो टमाटर सहित सभी सब्जियों के दाम काफी कम हैं। यहां पिछले दिनों टमाटर तीन से छह रुपये किलो बिका था। वीरवार को टमाटर छह से 12 रुपये किलो तक बिका। आने वाले समय में किसानों को टमाटर के अच्छे दाम मिलने की उम्मीद है। जल्द बाहरी राज्यों को भी टमाटर की सप्लाई शुरू हो जाएगी। 

स्थानीय (सिरमौर)

1- ऐलोपैथी और होम्योपैथी की जुगलबंदी का कमाल।

देश-प्रदेश मे कोरोना की दूसरी लहर घातक साबित हुई। इस लहर मे मामलें तो बढें ही साथ ही डेथ रेट भी उम्मीद से अधिक रहा। प्रदेश के सरकारी और निजी कोविड केयर अस्पतालों मे कोई दिन ऐसा नही रहा जब हर अस्पताल मे औसतन एक-दो मौते न हुई हो। लेकिन इस बीच जिला सिरमौर का एक निजी कोविड केयर अस्पताल ऐसा भी रहा जहां करीब 40 दिन के अंतराल

मे 60 से अधिक गंभीर मरीज भर्ती हुए और मौत सिर्फ दो लोगों की हुई। शायद ही प्रदेश के किसी कोविड केयर सेंटर मे इतने अच्छे आंकड़े रहे हो। ये अस्पताल पांवटा साहिब के सूरजपूर स्थित जे सी जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल है। ऐसे मे सौंचने की बात ये है कि इस अस्पताल मे ऐसा किस प्रकार का उपचार हो रहा था जो कोरोना के गंभीर मरीज भी पांच  से सात दिन मे सामान्य हो रहे थे। हालांकि इस दौर मे प्रदेश मे निजी और सरकारी अस्पतालों मे सभी चिकित्सक और पैरा मैडिकल स्टाफ ने रात दिन खूब मेहनत की है। और मरीजों को बचाने का पूरा प्रयास किया जिसके लिए सभी प्रशंसा के पात्र है। सभी अस्पतालों मे ICMR के प्रोटोकॉल के तहत मरीजों का उपचार होता रहा। लेकिन यदि उक्त चैरिटेबल अस्पताल के प्रबंधन की माने तो उन्होंने आईसीएमआर की गाइडलाइन का तो पूरा पालन किया ही साथ ही पांवटा साहिब के होम्योपैथी चिकित्सक डाॅ रोहताश नांगिया की सेवाएं भी ली। उनकी वार्ड मे विजिट रखी और उनके शोध की दवा भी मरीजों की स्वीकृति के बाद उन्हे दी गई। शायद ये ऐलोपैथी और होम्योपैथी की जुगलबंदी ही रही जो कमाल के परिणाम दे गई। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उनके स्टाफ़ ने भी सराहनीय कार्य किया है। वहीं, इस बारे होम्योपैथी चिकित्सक डाॅ रोहताश नांगिया का कहना है कि जे सी जुनैजा चैरिटेबल अस्पताल ने उन्हे प्लेटफार्म दिया जिसके लिए वह उनके आभारी है। उन्होंने जो शोध किया है वह पहली बार ऑन रिकार्ड किसी प्लेटफार्म पर अप्लाई हुआ है और परिमाण सभी के सामने हैं। सरकार को इस दिशा मे कदम बढ़ाने चाहिए ताकि यदि तीसरी लहर की प्रदेश मे दस्तक होती है तो हम पहले से ही उसका सामना करने को तैयार रह सके। 

2- जिला में ”आयुष घर द्वार” कार्यक्रम के तहत 2000 से अधिक को दवाईयां।

आयुष विभाग तथा जिला प्रशासन सिरमौर द्वारा ”आयुष घर द्वार” कार्यक्रम के अतंर्गत जिला के 2000 से अधिक कोरोना संक्रमित रोगियों को लक्षणों के आधार पर उनके घर द्वार पर दवाईयां वितरित की जा रही हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आर0के0 परूथी ने बताया कि इन

दवाईयों के द्वारा होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित रोगियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने व उन्हें जल्द ठीक होने में बहुत सहायता मिलती है, जिसके फलस्वरूप आयुष घर द्वार कार्यक्रम के बहुत सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ0 राजेन्द्र देव शर्मा ने बताया कि जिला मे संक्रमित रोगियों को घर-द्वार पर 17 प्रकार की दवाईयाँ वितरित करने के लिए 65 समूहों का गठन किया गया जिसमें 32 डॉक्टर, 32 फार्मासिस्ट तथा एक स्टाफ नर्स कार्य कर रहे हैं। उन्हांेने बताया कि संक्रमित व्यक्ति से बात करने के पश्चात लक्षणों के आधार पर इन 17 दवाइंयों में से आवश्यक दवाइयां मरीज को दि जाती हैं, जिनमें च्यवनप्राश, श्वास सम्बन्धी परेशानियों तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक दवाइयां शामिल हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नाहन के नगरपालिका क्षेत्र में किए गए ट्रायल में पाया गया कि जिन 200 संक्रमित रोगियों को यह दवाइयां प्रदान की गई उनमें से कोई भी रोगी गंभीर संक्रमण के कारण अस्पताल में दाखिल नहीं हुआ तथा वह घर पर ही ठीक हो गए। उन्होंने बताया कि मरीजों को जितनी जल्दी यह दवाईयां दी गई वह उतने ही जल्दी ठीक हुए। उन्होंने बताया कि आज भी जिला के संक्रमित मरीजों को गांव-2 जाकर उनके घर द्वार पर यह दवाईयां वितरित की जा रही हैं तथा भविष्य में भी आवश्यक्ता अनुसार दवाइयां वितरित करने के लिए विभाग कार्य कर रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को इन दवाइयों का फायदा मिल सके। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा आर्ट आफ लीविंग के माध्यम से इन 65 समूहों द्वारा संक्रमित रोगियों को व्हाट्सएप्प ग्रुप से जोड़कर योग करवाया जा रहा है। इस व्हाट्सएप्प ग्रुप में उन सभी लोगों को शामिल किया गया है जो होम आइसोलेशन में है या अस्पताल में भर्ती हैं। मरीजों के लिए योगा के प्रतिदिन 4 सेशन करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस व्हाट्सएप्प ग्रुप में संक्रमित लोगों के अलावा सामान्य लोगों को भी जोड़ा जा रहा है ताकि उनकी शंकाओं का निवारण हो सके और उन्हें परमार्श प्रदान किया जा सके।

3- शहर मे पार्किंग की समस्या और ट्रैफिक जाम पर हुआ मंथन

पांवटा साहिब शहर में आए दिन पार्किंग की समस्या से जाम की स्थिति बनी रहती है। इस समस्या को दूर करने के मकसद से ट्रैफिक प्लान को लेकर एसडीएम विवेक महाजन ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक

चर्चा की। बैठक में ट्रैफिक प्लान के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के एसडीएम कार्यालय में एसडीएम ने प्रशासन व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें शहर में ट्रैफिक प्लान को लेकर रणनीति तैयार की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम ने बताया कि पांवटा साहिब शहर को बेहतर बनाने के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया जा रहा है। पांवटा साहिब में 50 बीघा भूमि का चयन कर ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के लिए फाईल सरकार को भेजी जायेगी। उन्होंने बताया कि शहर गाड़ियों के लिए पार्किंग का चयन किया जायेगा। जिससे शहर की सड़कों पर गाड़ियां खड़ी नहीं हो पायेगी। साथ ही ट्रैफिक के लिए प्लान बनाया जा रहा है। जिसमें साईकिल के लिए भी अलग से ट्रैक तैयार किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि ट्रैफिक प्लान के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें तहसीलदार वेदप्रकाश अग्निहोत्री, आरटीओ सिरमौर सोना चौहान, ईओ एसएस नेगी तथा पुलिस के ट्रैफिक इंचार्ज को मेंबर बनाया गया है जो शहर के ट्रैफिक प्लान तैयार करेगें तथा प्रशासन को सुझाव देगें। इस बैठक में जिला खनन अधिकारी सिरमौर सुरेश भारद्वाज, तहसीलदार वेदप्रकाश अग्निहोत्री, आरटीओ सिरमौर सोना चौहान, ईओ एसएस नेगी, ट्रैफिक इंचार्ज हुक्मदीन आदि मौजूद रहे।

4- सिरमौर में आज 90.32 प्रतिशत रही टीकाकरण दर- CMO

जिला सिरमौर में आज 18 से 44 आयु वर्ग के 2800 लोगों को 31 टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन लगाई गई। इस बारे में जानकारी देते

हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डॉ के के पराशर ने बताया कि आज टीकाकरण दर 90.32 प्रतिशत रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक इस आयु वर्ग में जिला के 17324 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है।  उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में अभी तक सभी वर्गों में कुल 146058 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। डॉ पराशर ने बताया कि 18 जून के लिए 25 स्थानों पर टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।

5- सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ की अद्भुत पहल।

चंडीगढ़: सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ ने कोरोना काल की इस विपरीत परिस्थितियों मे जिला सिरमौर के लोगों की सेवा के लिए एक नई पहल शुरू की है। आपको पीजीआई से दवा मंगवानी हो या किसी को ब्लड की जरूरत

हो या फिर किसी स्टूडेंट को एडमिशन से संबंधित कोई परेशानी हो तो वह एसोसिएशन से संपर्क कर अपनी समस्या बता सकते है। जारी प्रेस बयान में एसोसिएशन के महासचिव एडवोकेट दिनेश सिंह चौहान ने कहा कि जिला सिरमौर के किसी भी गांव के व्यक्ति का इलाज चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली से चल रहा हो और उस व्यक्ति को दवाओं को लेने में समस्या आ रही हो, तो हमसे संपर्क कर सकते हैं और हम उनको उनके गांव तक दवाई पहुंचाने में मददगार होंगे। सिरमौर जिला के किसी भी व्यक्ति को चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली के किसी भी हॉस्पिटल में खून की जरूरत हो, तो हम उनको इस पुण्य कार्य में भी जरूर मदद करेंगे। और पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ एवं चंडीगढ़ के किसी भी कॉलेज में एडमिशन की जानकारी आप हमसे ले सकते है। इसके लिए संपर्क सूत्र - 
1). इकबाल सहोत्रा (प्रधान) - +919888924812.
2). दिनेश सिंह चौहान (महामंत्री) - 9914449532.
 3). राजेंद्र शर्मा (पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सलाहकार) - +919877568318.
4). जयप्रकाश (प्रमुख पीजीआई सेवा) - +917018951589. 
5). रविंद्र चौहान जी (पंजाब विश्वविद्यालय) - 
+919876137399. 
6). जतिन ठाकुर (पंजाब विश्वविद्यालय एवं कॉलेज) - 
+919736230334. से संपर्क कर अपनी समस्या दूर कर सकते हैं। एसोसिएशन की इस बेहतरीन पहल की सिरमौर जिला की सामाजिक संस्थाओं ने भी खूब सराहना की है। 

6- भंगानी मे कांग्रेस की बूथ कमेटी का हुआ गठन।

पाँवटा साहिब विधानसभा के अंतर्गत ग्राम खोदरी माजरी में एक बैठक का आयोजन भगानी ज़ोन प्रभारी एवं कांग्रेस मज़दूर नेता प्रदीप चौहान की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें कांग्रेस के युवा नेता चौधरी अरिकेश जंग विशेष

रूप से उपस्थित रहे। बैठक में खोदरी माजरी में एक बूथ कमेटी का गठन किया गया जिसकी सूची पाँवटा साहिब मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा को आगामी कार्यवाही हेतु सोंप दी गई। बैठक में उपस्थित युवा नेता अरिकेश जंग ने वहाँ मौजूद युवाओं को नशे से दूर रहने की हिदायत दी एवं कांग्रेस पार्टी को मज़बूती प्रदान करने हेतु अपील की। बैठक के दौरान उन्होंने कांग्रेस कार्यकाल में पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग द्वारा किए गए विकास कार्यों से सभी को अवगत करवाया। युवा नेता अरिकेश जंग ने बैठक के दौरान सभी को बताया कि कोरोना काल एवं उस से पूर्व कांग्रेस सरकार न होने के बावजूद पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग लगातार लोगों की सेवा में लगे है एवं जो काम मौजूदा विधायक को करने चाहिए वह भी कर रहे है। साथ ही भाजपा सरकार के शासनकाल में सड़कों की दुर्दशा, बेरोजगारी, नशे की बढ़ती समस्या से भी सभी को अवगत करवाया। बैठक में मौजूद लोगों ने पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग द्वारा पंचायतों के लिए दी गई कोरोना बचाव किट, राहत सामग्री व उनके द्वारा किए जा रहे सहायता कार्य को सराहा एवं आगामी चुनावों में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का वचन दिया एवं धन्यवाद किया। इस बैठक में युवा नेता चौधरी अरिकेश जंग, भगानी ज़ोन प्रभारी एवं कांग्रेस मज़दूर नेता प्रदीप चौहान, भांटावाली ग्राम पंचायत प्रधान राकेश चौधरी, मोहब्बत अली समेत दर्जनो कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे।

7- आउटसोर्स कर्मचारियों को 6 माह से नहीं मिल रहा वेतन- अंकुर शर्मा

विद्युत बोर्ड आउटसोर्स यूनियन जिला इकाई अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने कहा कि मेंटेनेंस गैंग कालाअंब के आउटसोर्स कर्मचारियों को पिछले 6 माह से वेतन नही दिया गया है। कोरोना काल मे रात दिन कार्य करने वालों के साथ सरकार ये कैसा वर्ताव कर रही है। यदि कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं

दिया गया तो विद्युत बोर्ड आउटसोर्स कर्मचारी इसका कड़ा विरोध करेंगे। विद्युत मंडल राजगढ़ के विद्युत उप मंडल नारग में मैंटेनेंस गैंग के कर्मचारियों से फील्ड वर्क के साथ-साथ ऑफिस वर्क मे भी काम करवाया जा रहा है। जिला इकाई अध्यक्ष अंकुर शर्मा, नहान विद्युत मंडल के अध्यक्ष विक्रम और कालाअंब के मेंटेनेंस गैंग के कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय नहान में अधीक्षण अभियंता मनदीप सिंह से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। पीएफ और ईएसआई अपडेट ना होने के कारण कर्मचारियों का वेतन रुका हुआ है। जिला इकाई अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने कहा कि ऐसी covid-19 महामारी में अभी आउटसोर्स कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। उन्हें समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा। यदि ठेकेदार कर्मचारियों का वेतन 1 जुलाई तक नहीं देता तो आउट सोर्स कर्मचारी इसका कड़ा विरोध करेंगे और सभी आउटसोर्स कर्मचारी हड़ताल पर बैठने के लिए मजबूर हो जाएंगे। आउटसोर्स कर्मचारी बोर्ड से अनुरोध करते हैं कि हमें वेतन सही समय पर दिया जाए।

क्राइम/एक्सीडेंट 

8- पहले मारा फिर लाश जंगल मे जला दी।

हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के ठियोग में 14 जून को बडे़च जंगल में अज्ञात शव को जलाने के मामले को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक देवी मोड़ पर ढाबे में काम करता था और आरोपी ढाबा मालिक से झगड़े के बाद उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद आरोपी ने उसके शव को जंगल में ले जाकर जला दिया। पुलिस ने ढाबा मालिक श्याम सिंह निवासी बड़ेच तहसील ठियोग पर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला है कि देवी मोड़ पर ढाबा चलाने वाले श्याम सिंह के पास मृतक भीम कुछ दिन पहले ही काम पर आया था। इसी बीच 13 मई की रात को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। श्याम सिंह ने लड़ाई के दौरान डंडे से उस पर हमला कर दिया। भीम दो दिन तक घायल अवस्था में कमरे में तड़पता रहा और उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने दो नेपालियों के साथ मिलकर ढाबे से कुछ ही दूरी पर बड़ेच जंगल में लकड़ियां इकट्ठा करके शव को जला दिया। मामला 14 जून को उस समय सामने आया जब किसी ने शव के अवशेषों को देखा और मामले की सूचना पुलिस को दी। 14 जून शाम 4 बजे के करीब डीएसपी कुलविंद्र सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस ने पूछताछ के बाद दो दिन में ही इस हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। इसके बाद एसपी मोहित चावला ने जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया और मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में सफलता पाई। डीएसपी कुलविंद्र सिंह ने बताया कि ढाबा मालिक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल कर रही है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-