कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को दी गई श्रद्धाँजलि- ddnewsportal.com
कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को दी गई श्रद्धाँजलि
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी रहे मुख्य अतिथि, वीर नारियों को किया गया सम्मानित।
पांवटा साहिब के शहीद स्मारक स्थल पर भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र के सदस्यों ने कोरोना महामारी के संकट की इस विकट घड़ी में भी सरकार व प्रशासन द्वारा जारी कोरोना गाईडलाइन का पालन करते हुए कारगिल युद्ध के योद्धाओं को समरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि पांवटा साहिब के स्थानीय विधायक व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने विशेष अतिथि एसडीएम विवेक महाजन व बीडीओ गौरव धीमान, डीएसपी वीर बहादुर, नायब तहसीलदार, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता तथा समाज सेवी एनपीएस सहोता और अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में शहीद स्मारक स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उसके बाद गुरू
नानक मिशन स्कूल के बच्चों व उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रीय गान व तदोपरांत सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नम आंखों से याद किया। इस मौके पर अमर शहीदों की वीरांगनाएं कपली देवी, वीना देवी, गीता देवी, वीना देवी व मुरतो देवी भी उपस्थित रही। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने वीर नारियों शाॅल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। तथा उपस्थित सभी लोगों को आश्वस्त किया कि शहीदों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा। पूरा देश हमेशा उनके सम्मान में एक साथ खड़ा रहेगा। युवा इन रियल हीरो से प्रभावित होकर देशहित तथा राष्ट्रहित में अपने आप को जुड़ा हुआ महसूस समझते है और युवा पीढ़ी में भी देश के लिए प्राण न्योछावर करने की सोच जागृत होती है। ऊर्जा मंत्री ने आश्वासन दिया कि देश और प्रदेश सरकार हमेशा सैनिकों और पूर्व सैनिकों के हितों की रक्षा के लिए कटिबद्ध है। पांवटा साहिब में दिव्य और भव्य शहीद स्मारक के लिए बची 4 लाख की किश्त कल ही जारी हो जाएगी। इसके अलावा भी यदि और जरूरत पड़े तो धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने अपनी तरफ़ से अलग से 21000 रूपये राशि की घोषणा की। उन्होंने संगठन द्वारा दिए ज्ञापन में वीर नारियों व भुतपूर्व सैनिको की समस्याओं के शीघ्र निवारण का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि पूरा देश क्षेत्र के इन वीर सैनिकों के बलिदान
के लिए हमेशा ऋणी रहेगा। यह, हम और आप, सभी की तरफ से शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजली और शहीद परिवारों व वीर नारियों को सच्चा सम्मान है। वीर सैनिकों द्वारा ऑपरेशन कारगिल विजय मे भारत माता की सीमाओं की रक्षा के लिए दिए गए उनके सर्वोच्च बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा। समाजसेवी एनपीएस सहोता ने भी देश व क्षेत्र के वीर सैनिकों और वीर नारियों की वीरता का गुणगान किया और अपनी तरफ से 5100 रूपये की राशि संगठन के लिए भेंट की। साथ में उन्होंने भेडेवाला में एक सैनिक म्यूजियम खोलने की भी मांग की। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, एसडीएम विवेक महाजन, बीडीओ गौरव धीमान, डीएसपी वीर बहादुर, नायब तहसीलदार, मंडल अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता तथा एनपीएस सहोता भूतपूर्व संगठन की तरफ से कोर कमेटी से एस पी खेड़ा, सोम दत अत्रि, हरदेश कुमार बत्रा, करनैल सिंह, जीवन सिंह, अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह, सचिव नरेन्द्र सिंह ठुंडू, सह-सचिव मोहन सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष तरुण गुरुगं, सह-कोषाध्यक्ष तिलक राज, सोशल मीडिया प्रभारी स्वर्ण जीत सिंह, दिनेश कुमार, सुखविंद्र सिंह व संगठन और प्रशासन के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।