इस महाविद्यालय में नए सत्र के लिए एडमिशन शुरू- ddnewsportal.com

इस महाविद्यालय में नए सत्र के लिए एडमिशन शुरू- ddnewsportal.com

इस महाविद्यालय में नए सत्र के लिए एडमिशन शुरू

आज से आंरभ हुआ बी०ए०, बी० कॉम- प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय वर्ष में दाखिले का दौर

प्रदेश सरकार व हिमाचल प्रदेश विश्व विद्यालय के दिशा-निर्देश के अनुसार राजकीय महाविद्यालय भरली में बी०ए०, बी० कॉम- प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय वर्ष में दाखिले की प्रक्रिया आज यानि 26 जुलाई से प्रारम्भ हो गई है। महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य डा. जगदीश चौहान ने बताया कि सभी छात्र- छात्राएँ जरूरी दस्तावेजों के साथ आकर दाखिला ले सकते हैं। बता दें की भरली महाविद्यालय में लगभग सभी विषय के प्राध्यापक सेवाएँ दे रहे हैं।

महाविद्यालय में बी०ए० तथा बी०कॉम की कक्षाएँ चल रही है। महाविद्यालय की वर्तमान अधोसरंचना के मध्यनजर  यह दाखिले कोविड नियमों के तहत आफ लाईन मोड मे किये जांऐगे। दाखिले से संबंधित आवश्यक जानकारी सभी छात्रों को महाविद्यालय के एडमिशन फॉर्म के साथ महाविद्यालय से दी जाएगी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय भवन भी अब पूर्ण रूप से तैयार हो चुका है तथा प्रदेश सरकार व उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शीघ्र ही भवन महाविद्यालय को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने छात्रों से निर्धारित तिथी के भीतर दाखिला लेने का आह्वान किया है।