पांवटा के जंगलों मे 4500 लीटर लाहण की नष्ट- ddnewsportal.com
पांवटा के जंगलों मे 4500 लीटर लाहण की नष्ट
वन विभाग ने खारा-लाई और भंगानी के माजरी मे दबिश देकर 8 भट्ठियाँ की तबाह, शराब माफिया मे हडकंप।
वन विभाग पांवटा साहिब ने पांवटा के खारा-लाई व भंगाणी के माजरी जंगल मे अवैध शराब की 8 भट्टियां तबाह, 4500 लीटर लाहन नष्ट की है। डीएफओ पांवटा साहिब कुनाल अंग्रीष ने जानकारी देते हुए बताया कि खारा-लाई की 6 भट्टियों मे 15 ड्रमों मे रखा 2550 लीटर लाहन नष्ट की।
साथ ही पीतल के मटकों मे रखी 60 लीटर कच्ची शराब भी बहाई गयी। ड्रमों व मटकों को कुल्हाड़े से काटकर नष्ट किया गया। बी.ओ सुमन्त के नेतृत्व मे वनरक्षक मुद्दसिर, रणवीर, अनिल, रतन व वनकर्मी हरिचन्द ने कारवाई की। वहीं बी.ओ सचिन के नेतृत्व मे वनरक्षक वीरेन्द्र, कपिल व वनकर्मी मोहीराम,
सुंदर, किशन ने भंगाणी के माजरी वनक्षेत्र मे कारवाई करते हुए 2 भट्टियों मे 9 ड्रमों मे रखा 2000 लीटर लाहन नष्ट किया। भारी बारिश के बीच यह कारवाई की गई। उन्होंने कहा कि प्रशासन व पुलिस के साथ तारतम्य अनुसार अवैध शराब तंत्र के नष्ट होने तक लगातार कारवाई जारी रहेगी।