47 विद्यार्थियों को कोरोना....... 23 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

47 विद्यार्थियों को कोरोना.......  23 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फाईल फोटो।

47 विद्यार्थियों को कोरोना.......

23 अक्तूबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा

101 घंटे भूखा, क्षेत्रवाद कांग्रेस की देन, 236 पाॅजिटिव, मुहिम लाई रंग, राशन पर अनुदान, टर्म परीक्षाएं होगी, नैनो मे आग, एथलीटों की जंग, करवा-चौथ की रौनक और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।

(आज की तस्वीर) गोवंश के अधिकारों का 101 घंटे का अनशन समाप्त।


स्थानीय (सिरमौर)

1- गोवंश संरक्षण को 101 घंटे का मैराथन अनशन।

पांवटा साहिब में गौ संरक्षण को लेकर आमरण अनशन पर बैठे गो सेवक सचिन ओबराॅय ने 101 घंटे के उपरांत सशर्त धरना समाप्त कर दिया है। सचिन ओबरॉय और उनके साथ एक दिन के अनशन पर बैठे गो सेवक अजय संसरवाल को जूस पिलाकर एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन और डीएसपी बीर बहादुर ने उनका अनशन समाप्त करवाया। सचिन ओबराॅय प्रदेश में बेसहारा गोवंश को सड़क से उठाकर उन्हे सरकारी गोशालाओं मे संरक्षण प्रदान किए जाने की मांग कर रहे थे। उनकी हड़ताल

समाप्त करवाने पहुंचे एसडीएम पांवटा साहिब ने बताया कि सचिन ओबराॅय की मांगों पर काम शुरू हो चुका है। नगर परिषद पांवटा साहिब में संचालित गौशाला की पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उसके साथ ही सरकार द्वारा दी जाने वाली 500 रूपये प्रति गौवंश राशि भी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा गौशाला में पर्याप्त मात्रा में चारा उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने बताया कि सड़कों पर घूम रही गोवंश को संरक्षित करने के लिए पशुपालन विभाग की एक संयुक्त समिति का गठन किया गया है। इस कड़ी में आज 12-12 व्यक्तियों की दो टीमों का गठन किया गया। जो कि शहर के आसपास के क्षेत्रों से बेसहारा गोवंश को ढूंढ कर नजदीकी गौशाला में पहुंचाने के कार्य में लगे हुए हैं। इसी प्रकार पकड़े हुए पशु के लिए 8 क्विंटल

हरे चारे और एक टन सूखे चारे की व्यवस्था की गई है। एसडीएम ने बताया कि बेसहारा गोवंश को सड़क पर छोड़ने के मामले में जिन पशुओं पर टैग लगे हुए हैं उनके मालिकों का नियमों के तहत नगर परिषद द्वारा चालान किया जाएगा। जिन पर टैग नहीं है उन्हें नजदीकी गौशाला में स्थानांतरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी पर्याप्त कदम उठाए गए हैं। माता बाला सुंदरी गौशाला की तर्ज पर गौशाला में गोबर से बनाने वाली लकड़ी उपले इत्यादि की मशीनों को उपलब्ध कराए जाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इस बारे में जिलाधीश के संज्ञान में लाया गया है और उनसे अनुरोध किया गया है कि सभी गौशालाओं में ये उपकरण उपलब्ध कराए जाएं। एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि इन योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए आज ही बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी और उप मंडल के सभी गौशालाओं के प्रबंधक मौजूद रहे। इस दौरान सचिन ओबराॅय के साथ कई सामजिक संस्थाओ के सदस्य मौजूद रहे व उनकी माता मीना ओबरॉय भी

इस मौके पर उनके साथ रही। बता दें कि इस पुरे आंदोलन में उनकी माता मीना ओबरॉय व पत्नी शालू ओबरॉय पूरी तरह उनके साथ रही व अपना पूरा सहयोग दिया। इससे पहले सचिन ओबराॅय अनशन तोड़ने के लिए कुछ शर्ते रखी जिन्हें प्रशासन ने मान लिया और कुछ मांगे पूरा करने का लिए समय मांगा। खुद उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने सचिन ओबराॅय से फोन पर बात कर उन्हे उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया। गोर हो कि सचिन ओबराॅय गो संरक्षण के लिए मंगलवार सुबह 10 बजे पांवटा साहिब के रामलीला मैदान में आमरण अनशन पर बैठे। इस दौरान उन्होंने सिर्फ पानी पिया और शनिवार सांय तीन बजे उनका अनशन खत्म हुआ। 

2- पांवटा साहिब में शुरु हुई जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता।

पांवटा साहिब में जिला स्तरीय दो दिवसीय एथलेटिक प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। सिरमौर के विभिन्न स्थानों से आकर बच्चो ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के निदेशक अरविंद गुप्ता ने किया। विशेष अतिथि के रूप में बीडीसी चेयरमैन हितेन्द्र कुमार मौजूद रहे। आयोजन समिति के पदाधिकारियों सिरमौर एथलेटिक्स संघ के

महासचिव वीके यादव, उपाध्यक्ष अर्जुन नागरा ने बताया कि प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के निर्देशों के अनुसार प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में अग्रिम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता इसी साल अंत में करवाई जाएगी। प्रतियोगिता के 5 वर्गों में 70 प्रतिस्पर्धाऐं होंगी। इन प्रतिस्पर्धा में अंडर-14 बालक बालिका में 100 मीटर, 600 मीटर दौड़ लंबी कूद और शॉटपुट, अंडर 16 बालक बालिकाओं में 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 1000 मीटर दौड़ के साथ-साथ लोंग जंप शॉटपुट और डिस्कस थ्रो प्रतियोगिताएं होंगी। जबकि अंडर 18 बालक बालिका वर्ग में 100, 200, 400, 800, 1500 तथा 3000 मीटर दौड़ के साथ लोंग जंप शॉटपुट और डिस्कस थ्रो प्रतियोगिताएं होंगी। इसके अतिरिक्त सीनियर पुरुष

महिला वर्ग 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर 15000 मीटर तथा 10000 मीटर दौड़ के साथ-साथ लोंग जंप और शॉट पुट थ्रो प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाएंगी। आयोजकों ने जानकारी दी कि जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दूरदराज क्षेत्रों से आने वाले प्रतिभागियों के रहने और खाने-पीने का इंतजाम संघ की तरफ से किया जाएगा। 

3- पूर्व विधायक किरनेश जंग चौधरी ने भी जाना सचिन ओबराॅय का हाल, कईं सामाजिक और हिंदू संगठन भी पंहुचे।

पांवटा साहिब में गोवंश के अधिकारों के लिए पांच दिन के अनशन पर बैठे सचिन ओबरॉय से मिलने व उनके समर्थन के लिए पांवटा साहिब के पूर्व विधायक किरनेश जंग चौधरी भी शनिवार को रामलीला मैदान में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा एक तरफ गौ माता के नाम से वोट मांगती आयी है, तो दूसरी तरफ गौ माता के सरक्षंण के लिए अनशन पर बैठे सचिन

ओबरॉय की मांगें तो क्या मानेंगे बल्कि उनको अनशन से हटाने के लिए प्रशासन व पुलिस का बल प्रयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि जब ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी आये ही थे तो आश्वासन तो दिए लेकिन कम से कम अनशन तो तुड़वा सकते थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो इस कार्य मे सचिन के पूरी तरह साथ ही व खुद उनके साथ आंदोलन मौजूद रहेंग। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही इनकी मागों को माने ताकि देश और प्रदेश में गौ माता को सुरक्षित स्थानों गौशालों में रखा जा सके। इस दौरान इस आंदोलन में कई सामाजिक संस्थाओं व लोगो का सचिन को समर्थन मिल रहा है। इसके इलवा एक सात साल की छोटा बच्चा आयान बहुता भी इस आंदोलन में शामिल हो गया है व गो माता को बचाने के लिए सरकार से अपील कर रहा है। साथ ही नाहन से हिंदु जागरण मंच के दर्जनो कार्यकर्ता अनशन स्थल पर पंहुचे और आंदोलन को समर्थन दिया। सांय तीन बजे अनशन सशर्त खत्म हुआ। 

4- त्योहारी सीजन पर खाद्य आपूर्ति निरिक्षक का ओचक निरिक्षण।

त्योहारी सीजन को लेकर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग भी सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी मे फूड इंस्पेक्टर पांवटा साहिब ने पांवटा मे दुकानों का औचक निरिक्षण किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को खुले बाजार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्यत प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग तथा रेट लिस्ट चेक की गई। इस दौरान लगभग 25 दुकानों पर निरीक्षण किया गया जिनमे से एक दुकान पर प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त किया गया जिसका मौके पर 5000 रूपये का जुर्माना किया गया है। इसके अतिरिक्त, तीन दुकानों पर रेट लिस्ट न होने पर 1800 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। फूड इंस्पेक्टर राजेंद्र शर्मा ने साथ ही सभी व्यापारियों को चैताया है कि सभी लोग नियमों का पालन करें रेट लिस्ट लगाएं और पॉलिथीन का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें।

5- करवा-चौथ- कल सुबह इतने बजे से शुरू हो जाएगी चतुर्थी...

करवा-चौथ का व्रत सुहागिन स्त्रियों के लिए सबसे खास होता है। इस दिन का सुहागिन पूरा वर्ष इंतजार करती है। ऐसी मान्यता है कि जो सुहागिन स्त्री करवाचौथ का निर्जला व्रत करती है और व्रत पूर्ण होने पर चौथ के चंद्रमा को अर्घ्य देती है उनके पति की आयु लंबी होती है। इस वर्ष करवाचौथ कल रविवार 24 अक्तूबर को मनाया जा रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन सुहागिन स्त्रियाँ अपने पति के मंगल की कामना से करवाचौथ का व्रत रखती है। मान्यता है कि इस दिन जो सुहागिन स्त्री व्रत करती हैं और सच्चे मन से माता पार्वती से अपने पति के मंगल की कामना करती है, उन्हे माता पार्वती से सदा सौभाग्यवती

रहने का आशीर्वाद मिलता है। पांवटा साहिब के ज्योतिषी पं कमलकांत सेमवाल ने बताया कि हिन्दू धर्म के पर्वों मे से एक अहम पर्व करवाचौथ का पर्व रविवार 24 अक्तूबर को मनाया जा रहा है। चतुर्थी तिथि बुधवार सुबह 03 बजकर 01 मिनट से शुरू हो जाएगी। इसी तरह चंद्रमा उदय रात 08 बजकर 17 मिनट पर होगा। ज्योतिषी पं सेमवाल ने बताया कि करवाचौथ का व्रत 16 श्रृंगार के बिना अधूरा है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक सुहागिन को इस दिन 16 श्रृंगार यानि बिंदी, सिंदूर, काजल, मेहंदी, लाल जोड़ा, गजरा, मांग टीका, नथ, कान की बालियां, हार या मंगल सूत्र, आलता (लाल रंग जैसा), चूड़ियां, अंगूठी, कमरबंद, बिछिया और पायल का श्रृंगार करना चाहिए। उन्होंने बताया कि चंद्रमा को सामान्यतः आयु, सुख और शांति का कारक माना जाता है। इसलिए करवाचौथ पर चंद्रमा की पूजा की जाती है। और महिलाएं वैवाहिक जीवन मे सुख शांति एवं पति की लंबी आयु की कामना करती है। उन्होंने कहा कि इस बार के करवाचौथ पर पांच साल बाद यह शुभ योग बन रहे हैं कि करवाचौथ के व्रत की पूजा रोहिणी नक्षत्र मे की जाएगी। 

(हिमाचल)

1- क्षेत्रवाद की राजनीति कांग्रेस की देन: मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में क्षेत्रवाद की राजनीति कांग्रेस की देन है। क्षेत्रवाद इतना बढ़ गया था कि सत्ता बदलते ही लोगों की टोपियों के रंग बदल जाते थे। सांस्कृतिक पहचान के नाम पर होने वाली इस राजनीति को भी हमने खत्म किया। कांग्रेस के लोग कहते हैं कि चार साल के कोई चार काम गिनाओ। मैं उन्हें कहना चाह रहा हूं

कि आज हर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों के काम चल रहे हैं। भाजपा ने ब्रिगेडियर कुशाल ठाकुर को टिकट दिया है, लेकिन कांग्रेसी सेना पर टिप्पणी कर रहे हैं। वे कहते हैं कि सैनिकों का राजनीति में क्या काम। अगर सैनिक सरहद पर अपनी जान देने के लिए तैयार हैं, तो वे चुनाव क्यों नहीं लड़ सकते।  कहा कि बंजार विधानसभा क्षेत्र में 400 करोड़ से अधिक के विकास कार्य चल रहे हैं। सरकार ने लारजी को पर्यटन की दृष्टि से उभारने के लिए काम किया। 2014 में जब स्व. पंडित रामस्वरूप शर्मा को टिकट मिला तो कांग्रेस सोच रही थी कि प्रतिभा सिंह की जीत तय है। उस समय प्रतिभा सिंह की हार हुई, जबकि प्रदेश में वीरभद्र सिंह मुख्यमंत्री थे।

2- कोरोना: आज प्रदेश मे एक मौत, 47 विद्यार्थियों सहित 236 नये मामले।

हिमाचल प्रदेश में आज एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई। मंडी के 65 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। साथ ही प्रदेश में आज 236 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। वहीं, 47 विद्यार्थियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। कांगड़ा जिले में 23, ऊना आठ, हमीरपुर आठ, बिलासपुर 5, मंडी दो और कुल्लू में एक  विद्यार्थी की कोरोना पॉजिटिव आई है। 27 सितंबर को प्रदेश में स्कूल खुलने के बाद से 23 अक्तूबर तक कुल 191 से अधित विद्यार्थी संक्रमित हो चुके हैं। 145 अभी सक्रिय मामले हैं। शनिवार को हमीरपुर के बड़ा स्कूल के आठ विद्यार्थियों और एक स्टाफ सदस्य पॉजिटिव आया है। नौ मामले आने के बाद स्कूल को आगामी दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। स्कूल में बच्चों की तबीयत खराब होने की सूचना अध्यापकों ने प्रधानाचार्य प्रेम शर्मा को दी थी। 

3- 10वीं और 12वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म-1 परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म-1 परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 20 नवंबर से सुबह के सत्र में 8 बजकर 45 मिनट से 12 बजे और 12वीं की परीक्षाएं 18 नवंबर से सुबह के सत्र सुबह 8:45 से 12 बजे बजे तक होंगी। उन्होंने बताया कि फाइन आर्ट (पेंटिंग, ग्राफिक, सक्लपचर एवं अप्लाइड आर्ट (वाणिज्यिक आर्ट्स) की परीक्षा सुबह 8:45 से 10 बजे तक संचालित की जाएगी। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में नियमित परीक्षार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 6 से 10 दिसंबर तक संचालित की जाएंगी। इस दौरान कोरोना नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा और परीक्षा भवन में भी सामाजिक दूरी का पालन करते हुए विद्यार्थियों को बैठाने की व्यवस्था की जाएगी। 

10वीं कक्षा की डेटशीट-
 
दिनांक                   विषय

20 नवंबर               हिंदी 
22 नवंबर               विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
24 नवंबर               अंग्रेजी
26 नवंबर               सामाजिक विज्ञान 
27 नवंबर               फाइनेंशियल लिटरेसी 
29 नवंबर               कला-ए (स्केल एवं ज्योमिति), स्वर संगीत, वाद्य: संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य (एलिमेंटस ऑफ बिजनेस/ एलिमेंटस ऑफ बुक कीपिंग एंड अकाउंटेंसी/टाइप राइटिंग- अंग्रेजी व हिंदी), अर्थशास्त्र, कंप्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर, इन्फार्मेशन टेक्नालाजी इनेबल्ड सर्विसेज, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, रिटेल, फिजिकल एजूकेशन, प्राइवेट सिक्योरिटी, टेलीकॉम, टूरिस्ट एंड हॉस्पिटैलिटी, बीएफएसआई (बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज, इंश्योरेंस), परिधान, मेडअप एंड होम फर्निशिंग, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रानिक एंड हार्डवेयर, प्लंबर।

4- डिपु के राशन मे उपभोक्ताओं को दिया छा रहा अनुदान: गर्ग

हिमाचल सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा है कि सरकार राशनकार्ड धारक परिवारों को तीन किलो दालें (चार दालों में से तीन दालें उनकी इच्छानुसार) दो सदस्यों तक एक लीटर तथा दो से अधिक सदस्यों वाले परिवारों को दो लीटर पोषक तत्वों वाला

खाद्य तेल प्रति माह अनुदान पर दिया जा रहा है। एनएफएसए परिवारों के लिए खाद्य तेल में सब्सिडी 10 से बढ़ाकर 30 रुपये की गई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड धारकों को गंदम आटा तीन रुपये 20 पैसे किलो, चावल 3 रुपये, चीनी 13 रुपये, दाल चना 39 रुपये, उड़द दाल साबुत 60 रुपये, मलका 72 रुपये, मूंग दाल साबुत 57 रुपये किलो और सरसों तेल 147 रुपये, रिफाइंड 117 रुपये  की दर से दिया जा रहा है। वहीं, एपीएल परिवारों को गंदम आटा नौ रुपये 30 पैसे किलो, चावल 10 रुपये, चीनी 30 रुपये, दाल चना 49 रुपये, दाल उड़द साबुत 70 रुपये, मलका 82 रुपये, दाल मूंग साबुत 67 रुपये, सरसों तेल 167 तथा रिफाइंड 137 रुपये में दिया जा रहा है। सरकार ने बढ़ती महंगाई के मद्देनजर एनएफएसए परिवारों के लिए खाद्य तेल में सब्सिडी 10 से बढ़ाकर 30 तथा एपीएल परिवारों के लिए 5 से बढ़ाकर 10 रुपये कर दी है। खुले बाजार में भी बढ़ती कीमतों के मद्देनजर निरीक्षण किए जा रहे हैं। एनएफ एसए परिवारों को आटा तथा चावल अनुदानित दरों पर दिया जा रहा है। आटा 3 रुपये 20 पैसे किलो और चावल 3 रुपये किलो दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में एनएफएसए परिवारों को 5 किलो मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जा रहा है।

5- ओम बिड़ला करेंगे अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का 82वां सम्मेलन का शुभारंभ।

अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का 82वां सम्मेलन धर्मशाला में 15 से 18 नवंबर के बीच होगा। यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने दी। बताया कि कहा कि लोकसभा अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के चेयरमैन ओम बिड़ला ने सम्मेलन को धर्मशाला में आयोजित करने की अनुमति दे दी है। उन्होंने कहा कि पीठासीन

अधिकारियों के अतिरिक्त वैधानिक समितियों के सचिवों का 58वां सम्मेलन भी 15 नवंबर को धर्मशाला में ही होगा। इसमें सभी राज्यों की विधानसभाओं के पीठासीन अधिकारी भाग लेंगे। सभी राज्यों की विधानसभाओं के उपाध्यक्ष व प्रधान सचिव/सचिव भी भाग लेंगे। हर राज्य विधानसभाओं से कुल 4 प्रतिनिधि (अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव तथा एक वरिष्ठ अधिकारी) समेत लोकसभा, राज्यसभा, सभी राज्य विधानसभाओं से लगभग 450 प्रतिभागी सम्मेलन में शामिल होंगे। 14 नवंबर को अतिथि आना शुरू होंगे। 15 नवंबर को सचिवों का 58वां सम्मेलन होगा। 16 और 17 नवंबर को पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन होगा। इसका शुभारंभ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला करेंगे।

क्राइम/एक्सीडेंट 

1- सिरमौर मे नैनो कार जली धू-धूकर।

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के गिरिपुल से सनौरा की ओर जा रही एक नैनो कार आग लगने से जलकर राख हो गई। घटना शनिवार शाम की है।

गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मिली जानकारी के मुताबिक शाम करीब पौने सात बजे एक नैनो कार गिरिपुल से सनौरा की तरफ जा रही थी। नेरी गांव के समीप पहुंचते ही चलती कार में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि कार की वायरिंग में शॉट सर्किट होने के कारण आग लगी।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-