बीडीसी पांवटा के रोस्टर पर उठने लगे सवाल ddnewsportal.com

बीडीसी पांवटा के रोस्टर पर उठने लगे सवाल ddnewsportal.com

बीडीसी पांवटा के रोस्टर पर उठने लगे सवाल

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है बीडीसी अध्यक्ष का पद, शिलाई और श्री रेणुका जी मे एक भी सीट उक्त वर्ग के लिए नही आरक्षित, 

40 सीटों मे से 9 सीटें हैं अनुसूचित जाति (महिला व पुरूष) के लिए रिजर्व, 7 पांवटा साहिब और 2 नाहन विधानसभा क्षेत्र से

पंचायत चुनाव के रोस्टर को जारी हुए दो दिन हो गये हैं। रोस्टर पर मंथन करने के बाद अब जानकारों ने इस पर सवाल उठाने भी शुरू कर दिये हैं। यह सवाल पांवटा साहिब ब्लाॅक समीति के सीटों के आरक्षण पर उठे हैं। जानकारी के मुताबिक पंचायतीराज चुनाव के लिये 4 विधानसभा क्षेत्रों में फैली 40 सीटों वाली पांवटा साहिब पंचायत समिति (BDC) का अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित हैं। इन 40 पंचायत समिति सीटों में से कुल 9 सीटें अनुसूचित जाति (पुरूष व महिला) के लिये आरक्षित हैं। लेकिन अहम बात यह हैं कि इनमें से शिलाई और श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत पड़ने वाली कोई भी बीडीसी की सीट अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित नहीं की गई है। पिछली दफा भी पांवटा साहिब बीडीसी का अध्यक्ष जहां पांवटा साहिब विधानसभा से था नही उपाध्यक्ष पद नाहन विधानसभा को मिला। ऐसे मे शिलाई और रेणुका जी क्षेत्र के लोगों और जानकारों का दर्द जायज भी है। इन सबमे एक अहम बात यह भी है कि 40 मे से जो नौ सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं उनमे से 07 सीटें अकैले पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से हैं जबकि बाकी की दो सीटें नाहन विधानसभा क्षेत्र के कोलर और हरिपुरखोल की है। सोशल मीडिया पर इस बारे अब कमेंट आने भी शुरू हो गये हैं। लोगों ने सवाल पूछे हैं कि क्या शिलाई और रेणुका जी के लोगों को पांवटा बीडीसी अध्यक्ष पद से दूर रखने के लिये ऐसी साजिश रची गई हैं या फिर कहीं ये शिलाई व रेणुका क्षेत्र के उन बड़े नेताओं की नाकामी हैं जो सरकार और मुख्यमंत्री के करीबी होने की डींगें हांकते हैं। बहरहाल, हम निर्वाचन आयोग के निर्णय पर सवाल नही उठा रहे लेकिन लोगों मे जो चर्चा है उसे सामने रखना भी हमारा दायित्व है। गोर हो कि बीडीसी के जारी रोस्टर के मुताबिक पांवटा साहिब ब्लाॅक समीति के अध्यक्ष का पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। 
 पंचायत समिति सदस्यों के लिए विकास खण्ड पांवटा में पंचायत समिति वार्ड दुगाना, सतौन, भजौन, बनौर, खोदरी, मानपुर देवडा, कुन्डियों, ब्यास, छछेती, सेनवाला मुबारिकपुर, माजरा व मिश्रवाला को महिला आरक्षित व नघेता, भंगानी, मुगलांवाला करतारपुर, पातलियों व हरीपुर खोल को अनुसूचित जाति महिला के लिए तथा टटीयाणा, भांटावाली, शरली मानपुर

को अन्य पिछडा वर्ग महिला आरक्षित रखा गया है। जबकि निहालगढ, कोलर, पुरूवाला और जामनीवाला को अनुसूचित जाति के लिए तथा अमरकोट, बद्रीपुर व धौलाकुआं को अन्य पिछडा वर्ग के लिए व शेष वार्डो में जामना, कमरउ, बडवास, कोडगा, राजपुर, डान्डा, गोरखूवाला, डोबरी सालवाला, शिवपुर, कुन्जा, कांडो कान्सर, भरोग बनेडी और रामपुर भारापुर को अनारक्षित रखा गया है।