अब प्लानिंग के साथ होगा नगर परिषद क्षेत्र मे काम- ddnewsportal.com

अब प्लानिंग के साथ होगा नगर परिषद क्षेत्र मे काम- ddnewsportal.com

अब प्लानिंग के साथ होगा नगर परिषद क्षेत्र मे काम

एसडीएम ने प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक कर दिये निर्देश, रोकेंगे पैसों की बर्बादी।

पांवटा साहिब शहर मे अब प्लानिंग के तहत कार्य होगा। बार बार गलियों व सडकों को खोदने का काम अब नही किया जाएगा ताकि पैसों की बर्बादी रोकी जा सके। दरअसल, देखने मे आता है कि पहले नगर परिषद किसी गली

का निर्माण कर देता है फिर अन्य विभाग अपनी लाईने बिछाने को गलियाँ फिर खोद देते है। इससे बचने के लिए एसडीएम ने अब प्लानिंग के साथ काम करने के निर्देश दिये है। पांवटा साहिब के शहर के विकास को लेकर एसडीएम विवेक महाजन ने नगर परिषद के प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की। साथ ही सभी के सुझाव लिए गये। इस बैठक मे

विस्तार रूप से शहर के विकास व सफाई व्यवस्था के बारें में चर्चा की गई। पांवटा साहिब के एसडीएम ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि शहर में किस तरह से विकास कार्य किया जाये। उन्होंने बताया पांवटा साहिब नगर परिषद क्षेत्र में प्लानिंग के तहत काम किया जायेगा। क्योंकि अक्सर देखा गया है कि पहले नगर परिषद सड़कों पर टाईल्स का काम करते है। उसके

बाद जलशक्ति विभाग सड़क को खोदकर सीवरेज लाईन का काम शुरू करते है। जिस कारण शहर की कई सड़के उखड़कर कई महिनों तक खस्ताहाल ही रहती है, साथ ही पैसे की बर्बादी भी होती है। यह काम अब प्लानिंग के तहत होगा। एसडीएम ने बताया कि बैठक में सफाई व्यवस्था पर भी चर्चा की गई। साथ ही एक कमेटी गठित की गई है। जो कि दूसरे जगह पर जैसे नाहन, सोलन व देहरादून जैसे जगह पर अच्छे कार्य किये गये है। उसको देखकर

शहर में भी इसी तर्ज पर काम करके आगें बढ़ाया जायेगा। बैठक में नगर परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर, उपाध्यक्ष ओपी कटारिया, तहसीलदार वेदप्रकाश अग्निहोत्री, ईओ एसएस नेगी, अधीक्षक जगदीश अत्री आदि मौजूद रहे।