सुमिता चौहान के पक्ष मे बनी लहर ने पकड़ी रफ्तार- तोमर ddnewsportal.com
सुमिता चौहान के पक्ष मे बनी लहर ने पकड़ी रफ्तार- तोमर
जिला परिषद वार्ड-6 कमरऊ से भाजपा समर्थित प्रत्याशी को मिल रहा हर वर्ग का सहयोग, दूसरे चरण मे भी अच्छे समर्थन की उम्मीद, गैस सिलेंडर है चुनाव चिन्ह
जिला परिषद वार्ड नंबर-6 कमरऊ से भाजपा समर्थित प्रत्याशी सुमिता चौहान को मिल रहे जन समर्थन की लहर ने रफ्तार पकड़ ली है। जिससे उन्हें
उम्मीद है कि मंगलवार को होने जा रहे दूसरे चरण के चुनाव मे भी उन्हे जनता का भरपूर समर्थन मिलेगा। यह बात हिमाचल प्रदेश भाजपा औद्योगिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व कमरऊ निवासी जगदीश तोमर ने कही। वहीं, भाजपा समर्थित प्रत्याशी सुमिता चौहान ने बताया कि उनका चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर है। जिसका महत्व हर घर व विशेष तौर पर गृहणियां समझ सकती हैं। उन्होंने कहा कि वह युवाओ, महिलाओं, बुजुर्गों के साथ सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करना चाहती हैं। जनसेवा में उनका परिवार पिछले कई वर्षों से तन मन धन से लोगों के बीच मौजूद रहा है। सुमिता चौहान का कहना है कि वह और उनके पति नेत्तर सिंह चौहान आंजभोज क्षेत्र में हमेशा लोगों के सुख-दु:ख में खड़े रहे हैं। नेतर चौहान ने कहा कि वह क्षेत्र के सभी लोगों से अपील करते है कि वह इस बार उनका साथ दें और उनकी पत्नी सुमिता चौहान को जिला परिषद सदस्य कमरऊ वार्ड से जीताकर भेजें।
भाजपा समर्थित प्रत्याशी सुमिता चौहान के पति व सामाजिक कार्यकर्ता नेत्तर चौहान का कहना है कि पिछले 3 वर्षों में हिमाचल प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का आशीर्वाद आंजभोज के लिए बहुत अधिक रहा हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के दो दर्जन से भी अधिक गांव में एंबुलेंस लिंक रोड पहुंचाया गया है। आगे भी जनता सहयोग करे और उन्हें जिला परिषद वार्ड नंबर 6 कमरऊ से जिताये ताकि क्षेत्र में विकास कार्यों की गति लगातार जारी रहे।