अस्पताल में सुधारों व्यवस्था वरना होगा आंदोलन ddnewsportal.com
अस्पताल में सुधारों व्यवस्था वरना होगा आंदोलन
सिरमौर नागरिक कल्याण समिति की मासिक बैठक मे उठे ये अहम मुद्दे...
सिरमौर नागरिक कल्याण समिति ने सिविल अस्पताल पांवटा साहिब की अव्यवस्था पर सवाल उठाते हुए जल्द दुरूस्त करने की मांग की है वरना समीति को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। समीति की मासिक बैठक लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह परिसर में चेयरमैन आर एम रमौल की अध्यक्षता मे समपन्न हुई। बैठक मे सिविल अस्पताल पांवटा साहिब मे गत दिनों एक मृतक के शव का पोस्टमार्टम 20 घंटे बाद करने पर रोश प्रकट किया गया और कहा गया कि दुबारा यदि इस तरह की घटना सामने आई तो समीति आंदोलन का रास्ता अपनाएगी। बैठक मे यह भी चर्चा हुई कि अस्पताल मे वर्षों से कईं चिकित्सक डेरा डाले हुए हैं ऐसे चिकित्सक के यहां से तबादले होने चाहिए। बैठक मे प्रदेश मे बढ़ रहे स्क्रब टायफस के मामलों
पर भी चिंता प्रकट की गई तथा सरकार से इसके नियंत्रण के उचित कदम उठाने की मांग की गई। विशेषकर सिरमौर मे अहम कदम उठाने की जरूरत है। बैठक मे टेक्स पैयर के पैसों से लूट का मामला भी उठा और सरकार से इस पर लगाम लगाने की मांग की गई। वर्षा के कारण सडकों मे जगह जगह गड्डे पड़ने से स्कूटर और पैदल चलने वालों को दिक्कतें आ रही है। सडकों की हालत जल्द सुधारी जाए। हाउस टेक्स जमा करवाने की बात को लेकर भी आम आदमी परेशान है। यह स्पष्ट नही किया गया है कि कितना हाऊस टेक्स जमा करवाना है और यह कब से कब तक का है। बैठक मे चेयरमैन आर एम रमौल, महासचिव एम एल गुप्ता, एनडी सरीन, एम एल अग्रवाल, हरशरण सिंह और इंदरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।