HPCA 10 से 19 वर्ष की युवतियों को दे रहा सुनहरे भविष्य का मौका ddnewsportal.com
आपकी बेटी है क्रिकेट की शौकीन तो उठायें अवसर का लाभ
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन सिरमौर की 10 से 19 वर्ष की युवतियों को दे रहा सुनहरे भविष्य का मौका, जानें क्या...
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन जिला सिरमौर द्वारा पांवटा साहिब में महिला क्रिकेट एकेडमी के शुभारंभ के पहले दिन ही महिलाओं के लिए क्रिकेट ट्रायल आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए हिमाचल
प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के जिला सिरमौर के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी ने बताया कि सोमवार को अकादमी के शुभारंभ के अवसर पर सुबह 10:00 बजे से ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 11 अक्टूबर सोमवार को हिमाचल में पहली महिला क्रिकेट अकादमी पांवटा साहिब में खुलने जा रही है। जिसका शुभारम्भ बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरूण धूमल करेंगे। उन्होंने कहा कि क्रिकेट अकादमी तय मापदंडों अनुसार लड़की की उम्र 10 वर्ष से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए जबकि एक हजार रुपए एडमिशन फीस व 400 रूपये प्रति माह फीस निर्धारित की गई है। जिसे तीन माह एक मुश्त दी जाएगी। इस अकादमी में बीपीएल श्रेणी की लड़कियों के लिए फ्री सुबिधा रहेंगी। अतर नेगी ने कहा कि यह पहला अवसर है जब हिमाचल में लड़कियों
के लिए अलग से क्रिकेट एकेडमी शुरू की जा रही है। उनका प्रयास है कि लड़कों के साथ साथ हिमाचल की लड़कियों की खेल प्रतिभा को निखारा जा सके। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में लड़कियों की क्रिकेट एकेडमी खोलने का मकसद यह भी है कि यहां से गिरीपार के शिलाई पहाड़ी क्षेत्र से भी लड़कियां क्रिकेट अकैडमी ज्वाइन कर सके। उन्होंने कहा कि महिला टीम के चयन हेतु ट्रायल के विषय में अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए निम्न नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।
Atter Negi:-9418088222
Subhash Chaudhary:-9418087697
Gopal Singta:-8278808290
Danish 7018498924
Aswani Rai 9816463308